अंग्रेजी भाषा के कौशल सुधार के लिए ब्रिटिश प्रोजेक्ट में तैयार किये जा रहे मास्टर ट्रेनर्स
भोपाल।प्रदेश में सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा पढ़ाने वाले शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा के शिक्षण में संप्रेषण कौशल (कम्युनिकेशन स्किल) को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को खेल-खेल के माध्यम से नवीन शिक्षण पद्धतियों द्वारा अंग्रेजी भाषा सिखाई जा रही है।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ब्रिटिश कांउसिल प्रोजेक्ट के अंतर्गत मास्टर्स ट्रेनर को 6-6 दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। ब्रिटिश काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जो कि प्रदेश में शिक्षण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विभिन्न जिलों के 178 मास्टर्स ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह प्रोजेक्ट शिक्षकों और विद्यार्थियों, दोनों के लिये लाभदायक रहा है।