सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों का हुआ रक्त परीक्षण
गरोठ। एनएसएस इकाई गरोठ के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन सिविल हॉस्पिटल गरोठ में पदस्थ डॉ. अनिल सेन और उनकी टीम द्वारा रक्त परीक्षण शिविर आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी और सभी स्वयंसेवकों ने अपने रक्त का परीक्षण कराया। शिविर में एचआईवी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। रक्त परीक्षण के पश्चात सभी स्वयंसेवकों को उनका रक्त समूह बताया गया। इसके साथ बौद्धिक सत्र आयोजन हुआ। बौद्धिक सत्र की शुरुआत स्वर की देवी मां शारदा एवं युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर की। बौद्धिक सत्र में डॉक्टर अनिल सेन द्वारा एचआईवी एड्स के विषय में व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान मे उन्होंने बताया कि एचआईवी एक वायरस है जबकि एड्स उन बीमारियों का समूह है जो एचआईवी वायरस के कारण होती है एचआईवी किन कारणों से फैलता है एवं किन कारणों से नहीं फैलता है। साथ ही स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं को शांत किया या। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सात दिवसीय शिविर के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर परफॉर्मर ऑफ़ द डे और बेस्ट टीम ऑफ़ द डे के पुरस्कार प्रदान किये गए।