मल्हारगढ़मंदसौर जिला

जिसके खिलाफ जांच उसी ने लिए सेंपल, पहले सेम्पलिंग लेने ठेकेदार मशीन ऑपरेटर ओर नपं के अस्थाई कर्मचारी पहुँचे

सेम्पलिंग की निष्पक्ष जांच न लेने के लिए कोन जिम्मेदार

मल्हारगढ (गोपाल मालेचा)-नगर परिषद मल्हारगढ की भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरे इन दिनों अखबारों और टीवी चैनल पर काफी चली । लोटन यात्रा कर जनसुनवाई में जाने के बाद कलेक्टर मंदसौर द्वारा जांच टीम गठित की गई थी । जांच टीम ने निष्पक्ष जांच करने की जगह नगर परिषद को ही जांच करने की बोल दिया । नगर परिषद ने ठेकेदार, नगर परिषद के दो अदने से कर्मचारी के साथ मशीन ऑपरेटर को लेकर सेम्पलिंग लेने पहुचे । शिकायत कर्ता ने जांच टीम ओर बड़े अधिकारी के न होने पर आपत्ति जताई तो नगर परिषद के सीएमओ राजेश गुप्ता ने परिषद के इंजीनियर भावेश गगरानी को ही जांच करने भेज दिया । इनसे ये तो सिद्ध हो गया कि आप शिकायत कही भी करो जांच वही करेंगे जिनके ख़िलाफ़ जांच चल रही है । हुआ भी वही भावेश गगरानी मोके पर आए और सेम्पलिंग ली । नगर की आम जनता भी कहते नजर आई कि इस नगर परिषद ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है, अपनी जांच भी खुद ही कर रही है । मामले में अब उच्च अधिकारियों पर से विश्वास उठता जा रहा है इसलिए तमाम दस्तावेज के साथ न्यायालय की शरण ली जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}