रतलामताल

शौर्य यात्रा का उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार है -राष्ट्रीय प्रवक्ता कश्यप

 

हमें सनातन धर्म को पुनः उदित करने हेतु संकल्पित होकर कार्य करना शुभ -मुख्य वक्ता मौलवा

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शौर्य यात्रा जावरा नगर में भव्यता के साथ उत्साह पूर्वक संपन्न हुई जिसमें गाय हमारी माता है। इसकी रक्षा नहीं कर पाएंगे तो देश का उद्धार नहीं होगा। गाय है तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो हम हैं। गौ माता को बचाने का संकल्प लेते हुए गौशाला नहीं उपाय, हर हिन्दू के घर में हो गाय के मुख्य ध्येय को अपनाना होगा। हम सब को मिलकर सनातन धर्म का कार्य निष्ठापूर्वक करना है। उक्त बात विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य यात्रा को संबोधित करते हुए हिन्दू वक्ताओं ने रविवार को कही। स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित सभा में उपस्थित विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मुकेश मौलवा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कश्यप शेरपुर ने कहा कि शौर्य यात्रा का उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार है। हमें सनातन धर्म को पुनः उदित करने हेतु कार्य करना है। अगली पीढ़ी को सनातनी बनाना है। उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठनों ने ही सत्ता को हिंदु हित में निर्णय लेने का सामर्थ्य दिया है। जेहादियों के सपने में भी बजरंग दल का कार्यकर्ता आता है। इस दौरान वक्ताओं ने पुल बाजार स्थित श्री शंकर मंदिर प्रांगण में घटित मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए ओर अधिक कड़े नियम बनाए जाने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने आव्हान किया कि हिन्दू को मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए। उसकी भुजाओं पर जनेऊ होना चाहिए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि हिन्दू कभी नहीं हारा तीर ओर तलवारों से, वह हारा है गद्दारों से। अब हिन्दू को हिन्दू से जोड़ने का समय आ गया है। इस अवसर पर देश का बल बजरंग दल, हर समस्या का हल बजरंग दल, अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा और भोजशाला बाकी है, के नारे भी सुनाई दिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता और श्री राम दरबार पर माल्यार्पण किया। इससे पहले ओम अंकित भगवा ध्वज फहराया गया। सभी बजरंगियों ने ध्वज को प्रणाम कर किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे लगाए। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केसरिया दुपट्टे पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। दोपहर में मंडी परिसर से प्रारंभ शौर्य यात्रा गीता भवन, गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, शुक्रवारिया, पिपली बाजार, जवाहरपेठ, चूड़ी बाजार, बजाज खाना, घंटाघर, कमानी गेट, नीमचौक, लक्ष्मी रोड, स्टेशन रोड, रेलवे फ़ाटक चौराहा,थाना रोड, गौशाला रोड, रतलामी गेट, नीम चौक, आजाद चौक, सोमवारिया, रावण दरवाजा होते हुए पुनः मंडी प्रांगण पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान शौर्य यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर हिंदू समाज ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, अध्यक्ष श्रीपाल दसेड़ा, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला संयोजक आशीष, प्रखण्ड अध्यक्ष पूर्णेन्दु जोशी, प्रखण्ड मंत्री हेमंत, प्रखण्ड संयोजक आदित्य एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रखंड खंड एवं ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोल्डी सागर सोलंकी ने किया। एवं आभार प्रखंड मंत्री हेमंत गवली ने माना। उक्त जानकारी बजरंग दल के जिला मंत्री तुफान सिंह यादव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}