जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को
मंदसौर। नवोदय विद्यालय लदुना के प्रचार्य के द्वारा बताया गया कीजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6वीं की 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के 11 विद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर समय प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा मन्दसौर में लाल बहादूर शास्त्री उत्कृष्ट उ.मा.वि., महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. और सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्र.-2, सीतामऊ में श्री राम उत्कृष्ट उ.मा.वि., सीतामऊ पब्लिक उ.मा.वि.और शा0 कन्या सरस कुवर उ.मा.वि. मल्हारगढ़ में शा0 कन्या उ.मा.वि. और शासकीय बालक पिपल्या स्टेशन उ.मा.वि., गरोठ में शासकीय कन्या उ.मा.वि. और मॉडल उ.मा.वि., भानपुरा में मॉडल उ.मा.वि. इन केन्द्रों पर आयोजित होगी।