Uncategorized

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 19 मई 2023

22 जून तक चलेगी जबाली क्रिकेट प्रतियोगिता
गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी कर रहे है खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई

मन्दसौर। जोगणिया माता सेवा समिति मंदसौर प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वाधान में चतुर्थ जबाली कप 2023 प्रतियोगिता नूतन स्टेडियम ग्राउंड में चल रही है। जिसकाा शुभारंभ मंदसौर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, हुडको के डायरेक्टर बंसीलाल गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मंदसौर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश काला, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, फुटबॉल खिलाड़ी विनोद गर्ग, विजय सुराणा सर्वाेत्तम ने सर्वप्रथम मां जोगणिया माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया  एवं खिलाड़ियों का परिचय किया।
प्रथम मैच सीखेड़ी और पारलिया मारू के बीच हुआ जिसमें पारलिया मारू विजय रही। इस बीच जावरा के सांसद सुधीर गुप्ता ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की एवं सभी खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का अश्वासन दिया और अंतिम मैच के पश्चात सह भोज का आयोजन भी उन्हीं की ओर से करने की घोषणा की। साथ ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी पहुंचे उन्होंने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस बीच मंदसौर के पत्रकार भाई प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराजसिंह राणा, सुरेश भावसार, नरेंद्र धनोतिया, राजेश पाठक ने भी आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, वही द्वितीय मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने डॉ. भानुप्रताप सिसोदिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कियावत, उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने किया। इस अवसर पर धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, विनय दुबेला, विनोद मेहता, श्री गुप्ता एडवोकेट, कन्हैयालाल सोनगरा, राजाराम तंवर, जीवन गोसर, श्री आर्य सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रुपदेवसिंह सिसोदिया ने किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रविप्रताप बुंदेला ने रखी। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद सुरेश भावसार ने दी।
सुरेश भावसार
================
स्टार्टअप इको सिस्टम एवं स्किल डेवलपमेंट बेबीनार का आयोजन
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में दिनांक 18 मई 2023 को स्टार्टअप इको सिस्टम एवं स्किल डेवलपमेंट विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे युवा रोजगार लेने की स्थिति की बजाय देने की स्थिति में हो। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. उषा अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डिग्री के साथ हुनर का होना भी जरूरी है। हर व्यक्ति के पास एक मौलिक आइडिया होता है और उस मौलिक आइडिया का स्टार्टअप की सफलता में अहम भूमिका होती है।
मुख्य वक्ता डॉ. संगीता सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, देषबंधु कालेज, दिल्ली विष्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रधानमंत्रीजी द्वारा जारी स्टार्टअप योजना में छोटे-छोटे उद्योगों को कैसे डेवलप किया जा सकता है उसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया उसके विषय और अनेक सफल उद्यमियों के प्रेरणादायक उदाहरणों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. सीमा जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
======================
शॉट गन के थर्ड ट्रायल हेतु मंदसौर के मनित्वसिंह रावत एवं सुप्रियासिंह चंद्रावत का चयन

मन्दसौर। भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च ट्रॉयल 23-24 में नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोटर्स एसोसिएशन मंदसौर के 2 खिलाड़ी मनित्वसिंह पिता विकाससिंह रावत एवं सुप्रियासिंह पिता विरेन्द्रसिंह चंद्रावत का चयन शॉट गन में थर्ड ट्रायल के लिये हुआ है।  दोनों खिलाड़ियों का ट्रायल 20 मई तक भोपाल में हो रहा है। जहां से सिलेक्शन होने पर उन्हें राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में प्रवेश मिलेगा जहां उनके पढ़ाई, आवास, ट्रेनिंग आदि की सुविधा शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षक प्रवीण भण्डारी ने बताया कि भोपाल में ही आयोजित सेकण्ड ट्रायल के लिये प्रदेश से 100 से अधिक चयनित बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमें से 6 मंदसौर के थे। प्रदेश से कुल 20 खिलाड़ियों का थर्ड ट्रायल के लिये चयन हुआ है जिसमें मंदसौर के दो खिलाड़ी मनित्व सिंह रावत एवं सुप्रियासिंह चंद्रावत ने स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर नियुद्धचार्य श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षक प्रवीण भंडारी, अजयसिंह चौहान, खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा की ओर से खिलाडियों के शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रवीण भण्डारी
=======================
श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ की बैठक सम्पन्न
दूधाखेड़ी माताजी में धर्मशाला का निर्माण करने का प्रस्ताव पास

मन्दसौर। वैष्णव सेवा संघ तहसील गरोठ की बैठक अमरवास बालाजी गरोठ पर आयोजित हुई । जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव, कवि दशरथ बैरागी, महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती माधवी बैरागी, महिला जिलाध्यक्ष ममता बैरागी, युवा जिलाध्यक्ष विनोद बैरागी सरपंच, तहसील अध्यक्ष  गरोठ राकेश बैरागी, नगर अध्यक्ष गरोठ जगदीश बैरागी  मुकेश बैरागी पावटी आदि के सानिध्य में भगवान विष्णु के चित्र पर माल्यार्पण कर विष्णु वंदना की गई।
बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत नगर टीम द्वारा किया गया। कवि दशरथ बैरागी,सीतामऊ तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण वैष्णव, डॉ. विनोद बैरागी, राकेश बैरागी आदि ने समाजजनों को उदबोधित किया। इस अवसर पर 500 से ज्यादा समाजजनों की  आगामी मीटिंग आयोजित करने का संकल्प लिया, उसमे भोजन व्यवस्था का समस्त खर्च की घोषणा मुकेश बैरागी पावटी ने की ओर  साथ ही बजरंगदास बैरागी बरखेडा लोया द्वारा आयोजन का अन्य समस्त खर्च करने की घोषणा की  जिस पर दोनो का अभिनन्दन किया गया।
बैठक में बताया कि अगली मीटिंग तक सेवा संघ में 100 नए समाज सेवकों को सेवा संघ से जोड़ा जाएगा। समाजजनों की राय परामर्श के साथ ही दूधाखेड़ी माताजी पर जमीन क्रय कर समाज भवन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। गरोठ तहसील के सभी सदस्यों के सहयोग से भव्य मीटिंग का आयोजन हुआ। भोजन प्रसादी के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। आभार बजरंगदास बैरागी ने माना ।
इस अवसर पर राजू बैरागी तहसील अध्यक्ष सुवासरा, नागुदास बैरागी तहसील अध्यक्ष दलौदा, मुकेश बैरागी तहसील अध्यक्ष भानपुरा, भवानीशंकर बैरागी तहसील अध्यक्ष शामगढ़, प्रकाश बैरागी मन्दसौर कोर कमेटी सदस्य, भगवानदास बैरागी लदुना कोर कमेटी सदस्य ,अरविंद बैरागी लदुना कोर कमेटी सदस्य, भगतदास बैरागी रूपी कोर कमेटी सदस्य, श्यामदास बैरागी देवाखेड़ा कोर कमेटी सदस्य,जीवन बैरागी नगर अध्यक्ष मन्दसौर, सतीश बैरागी मन्दसौर, श्यामदास बैरागी मन्दसौर,जगदीश बैरागी नाहरगढ़, गिरधारीलाल बैरागी बरखेडा लोया,राजू बैरागी हतुनिया, श्यामदास बैरागी पावटी, बाबूदास बैरागी रूपारेल, मुरली बैरागी पारसी, विजय बैरागी खड़ावदा,दुर्गेश बैरागी भानपुरा, मनीष बैरागी नगर अध्यक्ष भानपुरा,योगेश बैरागी बरखेडा लोया,चेतन बैरागी बरखेडा लोया, दिनेश बैरागी आक्या कुँवरपदा, दीपक बैरागी गरोठ,अशोक बैरागी, गरोठ, शिवनारायन बैरागी नारिया बुजुर्ग, घनश्याम बैरागी हरिपुरा,अम्बाराम दास बैरागी बंजारी, पुरनदास बैरागी धामनिया दीवान, देवकृष्ण वैष्णव, नाहरगढ़, घनश्याम बैरागी प्रतापपुरा, राधेश्याम बैरागी गांधीसागर, आशु कुमार बैरागी गरोठ,राधेश्याम बैरागी गरोठ, संदीप बैरागी गरोठ, जानकीदास बैरागी बरखेडा लोया, मनोहर बैरागी धामनिया झाली, यशवंत बैरागी गुराड़िया नरसिंह, भरतदास बैरागी बलौदा, श्यामदास बैरागी भटूनी, पार्थ वैष्णव गरोठ, अनिल बैरागी गरोठ, सुनील बैरागी गरोठ, राधाकिशन बैरागी शंकररिया खेड़ी,राजू बैरागी साठखेड़ा, भूपेंद्र बैरागी गरोठ, संजय बैरागी गरोठ आदि  वैष्णव बैरागी समाज जन उपस्थित थे।
महेश कुमार वैष्णव
जिलाध्यक्ष
========================
स्काउट गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र का अवलोकन
विभिन्न कौशल के साथ आत्मरक्षा के गुर सीख रहे है विद्यार्थी

मन्दसौर। गरोठ विकासखंड गरोठ  के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ मंदसौर की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वही विकासखंड गरोठ में अनेक संकुलो में अभिरुचि केंद्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालक बालिका, सिलाई,मेहंदी माडना,ड्राइंग बनाना,पेंटिंग, नृत्य व सिलाई योग,ब्यूटी पार्लर एवं आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे आदि के गुर सीख रहे हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वही आज विकासखंड गरोठ के ही एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबला गुर्जर में चल रहे अभिरुचि केंद्र का अवलोकन स्काउट विकासखंड प्रभारी राजेश पांडे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में भाग लेकर कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में स्काउट गाइड के छात्रों ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड की प्रथम स्थान पर कु. लक्ष्मी पिता हरजी, द्वितीय स्थान पर अनीश पिता योगेंद्र कुमार तथा तृतीय स्थान पर अमन पिता शिवनारायण रहे। जिनका फूल मालाओं से स्वागत कर खुश होकर प्रत्येक को नगर राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
विकासखंड स्काउट प्रभारी पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समय के सदुपयोग, स्वावलंबन की भावना के विकास व बालक बालिकाओं को विभिन्न विषयों में दक्षता हासिल करने की दृष्टि से मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे छात्र-छात्राएं विभिन्न कौशलों के द्वारा आत्मनिर्भर बने,जीवन का हर पल इंसान को कुछ ना कुछ सीखने के लिए प्रेरित करता है,आप इस शिविर में किए गए कौशलों के विकास के लिए कड़ी मेहनत लगन और पुरुषार्थ करें ताकि आप इसमें दक्ष बनकर स्वयं एवं परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर सके द्य विकासखंड गाइडर ज्योति बाला जैन ने कहा कि शिक्षा को रोजगार से जोड़कर इसकी पूर्णता का परिचय स्काउट गाइड संगठन दे रहा है। यह वास्तव में सराहनीय है,हमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी रूचि का विकास करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अभिरुचि केंद्र प्रभारी जी.एल.भावसार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार स्काउट शिवाजी दल ग्रुप के लीडर अमन पाटीदार ने माना। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर मोहम्मद उमर शेख ने दी।
मोहम्मद उमर शेख
========================
डीएलएड सत्र 2023-24 हेतु नवीन प्रवेश प्रारंभ
मंदसौर। डीएलएड नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया एमपीऑनलाइन के माध्यम से 18 मई से प्रारंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 29 मई तक चलेगा।  इस प्रक्रिया में कुल 05 चरण होंगे। अंतिम दो चरण सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश का मुख्य आधार कक्षा 12वी के प्राप्तांक होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक निकटस्थ एमपीऑनलाइन कियोस्क पर विज्ञप्ति को पढ़कर आवेदन करें।

(डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया)
प्राचार्य

==========================
मंदसौर को नम्बर वन बनाने का सपना संजोने वाली नगरपालिका आनन्द विहार में नहीं कर रही है साफ-सफाई
कॉलोनीवासियों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन, कहा करेंगे नपा का घेराव

मन्दसौर। वार्ड नं. 5 स्थित आनन्द विहार कॉलोनी मेन के रहवासियों ने 18 मई, गुरूवार को नगरपालिका सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह से मिलकर कॉलोनी में कई समय से सफाई नहीं होने की शिकायत की तथा कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
कॉलोनीवासियों ने सीएमओ को दिये ज्ञापन में कहा कि आनन्द विहार कॉलोनी मेन में सफाई कार्य बिल्कुल नहीं हो पा रहा है। विगत 4-5 दिन से सफाई कर्मी भी कॉलोनी में नहीं आ रहे है। इधर-उधर कचरा पड़ा रहता है। गर्मी में कई जगह गंदगी होने से मच्छर भी पैदा हो रहे है तथा बदबू मार रहे है। जहां एक ओर मंदसौर नगरपालिका स्वच्छता में नम्बर वन बनने का प्रयास कर रही है वहीं आनन्द विहार में नगरपालिका के कर्मचारी सफाई कार्य करने में लापरवाही कर रहे है। इस बाबत नगरपालिका में अधिकारी श्री हेमन्त शर्मा से भी 3-4 बार कहा गया लेकिन फिर भी कॉलोनी में सफाई व्यवस्था नहीं हो पाई। दूसरी और जिन मकानों के निर्माण कार्य हुए है उन्होनंे भी अपने मकान का कच्चा मटेरियल सड़कों पर डाल रखा है जिससे रास्ते भी अवरूद्ध हो रहे है तथा रास्ते पर चलने वाले भी आये दिन गिरते रहते है तथा उन्हें चोटे लगती है। अतः ऐसे मकान मालिकों पर कार्यवाही की जाये तथा रास्ते से उनका मटेरियल उठवाया जाये। साथ ही कहा कि कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन चालक अपने वाहनों को तेज गति से चलाते है जिससे वृद्ध, बच्चें एवं महिलाओं के साथ आये दिन दुर्घटना होती है। तथा कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। अतः कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर बनाये जाये जिससे तेज गति वाहनों पर लगाम लग सके।
कॉलोनी वासियों ने कहा कि उक्त समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करे। यदि सात दिवस में उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी नगरपालिका का घेराव व धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर कॉलोनी निवासी भगवानदास वासवानी, विजय आचवानी, जितेन्द्र हरवानी, किशोर आनन्द, अंकित मोड़, सुनील गुप्ता, निलेश होसवानी, मुकेश, अमृतलाल शर्मा, मोहन बालवानी, भेरूलाल राठौर, हेमन्त मोदी, प्रकाश दासानी, हेमन्त टेकचंदानी, गौरव कल्याणी, राजेन्द्र शर्मा, रोहितसिंह चौहान, भरत शिन्दे, अंकित दुबे, पुरूषोत्तम भट्ट, संजय पोरवाल, हरिश उत्तवानी, शेरूभाई हिरवानी, अशोक हलकारा, हरिश चन्द्रावत, दीपक सोभानी, संजीव कपूर, अशोक  शर्मा, शैलेन्द्र जैन, हरिश नानकानी, सुभाष गुप्ता, सुशील गुप्ता, देवीदास हरवानी, शंकर चंदानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
भगवानदास वासवानी
========================
आम आदमी पार्टी कृषि मंत्री द्वारा अभद्रता करने पर विरोध प्रदर्शन करेगी
मंदसौर । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि भोपाल मे किसानो की मांगो को लेकर जाट महापंचायत मे किसानो की समस्याओ के विषय में चर्चा हो रही थी, जिसमे सभी संगठनों व दलो के प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया था, इसमें आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया गया था, किन्तु कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश प्रभारी श्री बी.एस. जून को किसानों की समस्याओं के बारे में बोलने से रोका गया एवं अभद्रता की गई। इस प्रकार म.प्र.सरकार किसानो की समस्याओ की चर्चा करने से रोक कर तानाशाही रवैया अपना रही है इसके विरोध मे आम आदमी पार्टी मंदसौर द्वारा जिले के प्रत्येक विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर दिनांक 19 मई को विरोध प्रदर्शन करेगी। मंदसौर व मल्हारगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता किसानों के मुद्दों पर प्रातः 11 बजे कृषि उपजमण्डी मंदसौर पर प्रदर्शन करेंगे और गरोठ, भानपुरा, सुवासरा व सीतामउ के कार्यकर्ता अपनी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगे। आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्री संजय भेसावल एवं जिला संयुक्त सचिव श्री यशवंत धाकड़ ने प्रेस वार्ता कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं उनके मंत्री की कड़े शब्दों में निंदा की है।
============================
 नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपीयो पर कार्यवाही नही हुई तो निडर युवा सेवा संस्था करेंगी बड़ा आंदोलन
विगत 15 दिनों से नाबालिक के अपहरण के मामले मे कार्यवाही नही करने को लेकर निडर युवा सेवा संस्था द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधिक्षक को दिया ज्ञापन
मन्दसौर। नारायणगढ थाना क्षेत्ऱ में विगत 15 दिनों से लापता नाबालिक बालिका के मामले को लेकर निडर युवा सेवा संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शहजाद हुसैन द्वारा बताया मामला संस्था के पास आया जिसको लेकर निडर युवा सेवा संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक को मामला संज्ञान में लाया है पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर एम आर मिश्रा द्वारा बताया गया कि नारायणगढ़ पुलिस द्वारा सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है पिछले दिनों एक नाबालिक आदिवासी बच्ची की छेड़छाड़ के मामले में भी पुलिस द्वारा ढील-पोल बड़़ती गई थी और इस मामले में भी कई दिन हो चुके हैं लेकिन नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार मानसिक सदमे में है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की निडर युवा सेवा संस्था द्वारा मांग की गई एवं संस्था के उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आरोपीयों पर कार्यवाही नही हई तो मामले को बड़े स्तर पर उठाकर आंदोलन एवं भुख हडताल करेंगे। इस अवसर पर अंजुमन सदर शकील भाई ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा 2 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है इस अवसर पर सद्दाम खान, बाबूलाल चौधरी, प्रकाश सांकला, जाहिद हुसैन, साहिल मिश्रा, पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

शहजाद हुसैन

===================
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी की सभा को लेकर आज श्री मांगरिया करेंगे संजीत ब्लॉक का दौरा

मंदसौर। 6 जून किसान आंदोजन की बरसी पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी मंदसौर जिले के दौरे पर रहेगे। उनके दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि प्रवीण मांगरिया लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की बैठके ले रहे है। इसी क्रम में आज 19 मई को श्री मांगरिया संजीत ब्लॉक के दौरे पर रहेंगे  इस दौरान वे श्री नाथ की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे वहीं नारी सम्मान योजना के बारे मे आमजनों से चर्चा करेगे।

प्रवीण मांगरिया

========================

लाड़ली लक्ष्मी योजना से साक्षी की शिक्षा हुई आसान

मंदसौर 18 मई 23/ मंदसौर की रहने वाली कुमारी साक्षी की आर्थिक स्थिति सही नही थी। साक्षी के जन्म के साथ ही उसके माता-पिता को उसकी पढ़ाई-लिखाई जैसे अन्य सुविधाओं की चिंता होने लगी। एक दिन आगनवाडी कार्यकर्ता को जब पता चला कि इनके घर में बेटी हुई है तो उसने घर जाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में पूछा तो साक्षी के माता-पिता को जानकारी नही थी फिर आगनवाडी कार्यकर्ता ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद साक्षी के माता-पिता ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का फार्म भरा और अन्य योजनाओं का लाभ लिया। जिससे साक्षी को कक्षा छठवीं में 2 हजार रुपए, कक्षा नवमी में 4 हजार रूपये  प्राप्त हुए है। साक्षी आगे भी अध्ययनरत है और इनके जीवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना से खुशहाली आयी और साक्षी के पिता चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।

=========================

संजीत मार्ग ओव्हरब्रीज निर्माण की धीमी रफ्तार से परेशान हो रहे क्षेत्रवासी – श्री पाटीदार

मंदसौर। भाजपा के राज में आज हर वर्ग दुखी एवं परेशान है भ्रष्टाचार चरम पर है विकास के सपने दिखाकर विकास नहीं करवाया जा रहा है। उक्त बात कहते हुए किसान नेता रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि संजीत मार्ग स्नेह नगर वाला ओव्हर ब्रीज का काम लम्बे समय से चल रहा है लेकिन जो कार्य दो वर्ष पूर्व पूर्ण होना था वह आज दिनांक तक अधूरा है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
श्री पाटीदार ने बताया कि चार साल से चल रहे संजीत मार्ग स्थित ओवरब्रिज निर्माण कार्य अभी भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। भाजपा सरकार भी ठेकेदार को बार – बार मौके दे रही है। पिछले वर्ष जिस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करना था उसी ठेकेदार को दूसरा मौका दिया गया था इसके बावजूद भी कार्य में कोई तेजी नहीं आई है।
श्री पाटीदार ने बताया इस मार्ग से मंदसौर से संजीत के बीच लगे गांव मूंदड़ी, जग्गाखेड़ी, नापाखेड़ा, आक्याबिका, बांसखेड़ी, काचरिया सहित 30 गांव आते हैं। फाटक के दूसरी पार मंदसौर औद्योगिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थाएं व 15 से अधिक कॉलोनियां हैं। इन गांवों व कॉलोनियों को मंदसौर से जोड़ने के लिए मुख्य मार्ग बंद है। रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा हैं।
श्री पाटीदार ने मांग की है कि एक माह के अंदर ब्रीज का कार्य पूर्ण कर आवागमन को प्रारंभ किया जायें यदि ऐसा नहीं होता हैं तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेंगा।

रविन्द्र पाटीदार

===========================

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 में आज 72 शिविरों में 2 हजार 638 आवेदनों का निराकरण हुआ।

मंदसौर 18 मई 23/ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 17 मई की देर शाम तक संपूर्ण जिले में कुल 72 शिविर आयोजित हुए। ये शिविर ग्राम पंचायत / नगरी निकाय वार्डो में आयोजित किए गए। जिसमें 2 हजार 486 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अभियान 10 मई से प्रारंभ हुआ। 10 मई से आज तक जिले में कुल 56 हजार 939 आवेदन प्राप्त हुए एवं 50 हजार 491 आवेदनों का निराकरण किया गया। 17 मई को सभी शिविरों में देर शाम तक 2 हजार 368 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

=========================

शिवना नदी के पर्यावरणीय संरक्षण के लिए निगरानी समिति गठित

मंदसौर 18 मई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि एप्‍को भोपाल द्वारा स्‍वीकृत शिवना नदी के पर्यावरणीय संरक्षण परियोनजा के क्रियान्‍वयन के लिए पीआईयू लोक निर्माण विभाग मंदसौर को क्रियान्‍वयन ऐजेंसी नियुक्‍त किया गया है। पीआईयू द्वारा संपादित किए जा रहे कार्य को उच्‍च गुणवत्‍ता एवं निर्धारित डीपीआर के अनुसार समयसीमा में पूर्ण कराए जाने हेतु निगरानी समिति गठित की गई है। समिति में श्री आदित्‍य सोनी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मंदसौर, श्री विजेन्‍द्र सिंह डोडवे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मंदसौर एवं श्री पी. एस. धार्वे कार्यपालन यंत्री नगर पालिका परिषद मंदसौर है। उक्‍त गठित समिति प्रतिदिन कार्य स्‍थल का मौका मुआयना करेगी।

=========================

सेवा निवृत्‍त अधिकारी नवीन पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 31 मई तक करें

मंदसौर 18 मई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्‍तर पर प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण दिया जाना है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों को विषयवार अस्‍थाई रूप से जिला स्‍तर पर चयन किया जाना है। प्रशिक्षण देने के लिये सेवा निवृत्‍त डिप्‍टी कलेक्‍टर अथवा उससे उच्‍च स्‍तर का अधिकारी, सेवा निवृत्‍त राजस्‍व निरीक्षक एवं उससे उच्‍च स्‍तर के अधिकारी, सेवा निवृत्‍त अधीक्षक भू- अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कर्मचारी को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन कलेक्‍टर (भू- अभिलेख) कार्यालय मंदसौर में 31 मई 2023 तक प्रस्‍तुत कर सकते है। अधिक जानाकारी के लिए भू- अभिलेख कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है।

=========================

पर्यावरण जागरूकता के 18 मई से 5 जून तक होंगे कार्यक्रम 

मंदसौर 18 मई 2023/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि 18 मई से 5 जून 2023 तक जिले में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । आयोजन जिला कार्यालय स्तर, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के आयोजन के पश्चात सभी www.merilife.org पर कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियो अपलोड करें ।

=========================

जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 मई को 

मंदसौर 18 मई 23/ अपर कलेक्‍टर द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 26 मई को आयोजित होगी। बैठक प्रात: 10.30 बजे सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जिला पंचायत सभागृह मंदसौर में आयोजित होगी।

=========================

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई तक करें

मंदसौर 18 मई 23/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा बताया गया कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष शिल्पी को  कलात्मक सृजन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उत्कृष्ट शिल्प बनाने वाले शिल्पी को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार/ प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इसके अंतर्गत पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार ( तीन शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रुपये) राशि प्रदान की जाएगी।  पुरस्कार के लिए आवेदन 30 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इच्छुक शिल्पी अपने आवेदन क्षेत्रीय हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय एवं निगम के विकास केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.mphandicrafts.com पर देख सकते हैं।

=========================

देवस्‍थान भूमि को दो फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 29 मई को

मंदसौर 18 मई 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित देवस्‍थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्‍बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2023-24 के लिए दो फसल के लिए नीलामी 29 मई 2023 को प्रात: 12 बजे की जाएगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए रूपये 2500 नीलामी पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्‍सा ले सकते है। 

=========================

महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित 

मंदसौर 18 मई 23/ राज्य शासन ने महाराणा प्रताप जयंती के लिये पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 22 मई महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश रहेगा

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}