मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

कैलाश विजयवर्गीय के मंदसौर प्रेम से बन रही नई राजनीतिक समीकरण की तस्वीरे

*****************************

राजेश चौधरी-सीतामऊ

मंदसौर। कहते है राजनीति में सब कुछ सम्भव है क्योकि परिवर्तन का मोदी मंत्र कब किसका संहार कर दे ? सो, मान लीजिए कि ऐसा होता है तो दशपुर की धरती को पालने का दायित्व किसको सौंपा जाएगा ? एकाएक सुधीर गुप्ता का मंदसौर की राजनीति में सक्रिय होना ओर कैलाश विजयवर्गीय का बार बार मंदसौर की तरफ रुख करना नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि संघ के सर्वे के बाद भाजपा मध्यप्रदेश में भी गुजरात मॉडल की तर्ज पर चुनाव में बड़ा उलटफेर करने वाली है और अगर ऐसा हुआ तो सांसद सुधीर गुप्ता इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। और यह सिर्फ पहली बार नहीं इससे पहले भी कहीं बार कयास लगाए जा चुके हे कि सुधीर गुप्ता जल्द ही विधानसभा के मैदान में उतर सकते हैं।

तो क्या यही वजह है कि अब संसदीय क्षेत्र में विजयवर्गीय के बढ़ते दखल की हलचल साफ दिखाई दे रही है। सीतामऊ शामगढ़ मंदसौर मल्हारगढ़ नीमच सहित संसदीय क्षेत्र में विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओं से सीधा परिचय है। कई बार तो विजयवर्गीय कार्यकर्ताओ के छोटे से छोटे प्रोग्राम को भी चुपके से आकर अटेंड करने से नही चूक रहे। वही कल सांसद खेल महोत्सव के बहाने मंदसौर आए कैलाश विजयवर्गीय के नए अंदाज ने सबको चौका दिया। विजयवर्गीय इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर गए जहां सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में उनका भव्य सवागत किया जिसके बाद वह कैलाश चावला के निवास पर भी पहुचें इस दौरान विजयवर्गीय के साथ मुकेश काला भी मौजूद रहे, मुकेश काला भी इस बार गरोठ विधानसभा में जोर आजमाइश के मूड में है। मंदसौर में करीब 4 घण्टे से अधिक समय रुके विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से सीधा मेलजोल बढ़ाया! इससे साफ संकेत मिल रहे है कि कैलाश विजयवर्गीय मंदसौर से लोकसभा की जुगत में है तो वही सुधीर गुप्ता सांसद अब विधानसभा की पारी खेलना चाहते है ओर अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा के साथ साथ लोकसभा में भी भाजपा मंदसौर जिले में बड़े नेताओं पर जीत का दांव लगा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}