प्रवासी समुदाय मालवा प्रान्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जनजाति संस्था द्वारा आक्या में कंबल वितरण किए गए

प्रवासी समुदाय मालवा प्रान्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जनजाति संस्था द्वारा आक्या में कंबल वितरण किए गए
सीतामऊ।प्रवासी समुदाय मालवा प्रान्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विमुक्त जनजाति खंड सीतामऊ के द्वारा नई आबादी आक्या मे स्पर्श स्वयं सेवी संस्था हैदराबाद द्वारा श्री रविप्रताप सिंह बुंदेला प्रान्त प्रमुख मालवा प्रान्त के सानिध्य मे प्राप्त ऊनि कंबल बस्ती मे निवासरत आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को वितरण कार्यक्रम का आयोजन माँ भारती को दीप प्रज्जल्लित कर पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि वंचित वर्ग के बिच मे जाकर समाज उत्थान ही ईश्वरीय कार्य है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नागुलाल मालवीय, जितेन्द्र बामनिया (मंडल अध्य्क्ष भाजपा ), देवीलाल सुनार्थी (जिला टोली सदस्य ),पृथ्वीपाल सिंह आक्या, सुरेश पाटीदार, छगनदास बैरागी, कमलेश शर्मा, मोनू परसाई, माधुलाल धनगर, शिवराज सिंह साखतली दिलीप पाटीदार, प्रहलाद सोनी, राधेश्याम बसेर,अशोक चौहान आक्या, बलवंत लोहार, मुकतेश्वर जोशी ,लोकेन्द्र सिंह भाटी, रमेशनाथ, कंवरलाल चौहान,की उपस्थिति रहें।
कार्यक्रम में 27 जनो को कंबल वितरित किए गए उक्त कार्यक्रम का आयोजन राधेश्याम लोहार जिला टोली सदस्य द्वारा किया गया।