शिक्षकों ने मानव कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्य किया है जो अविस्मरणीय रहेगा- हरदीप सिंह डंग

सुवासरा में डॉ राधाकृष्णन विश्रामालय का लोकार्पण
पंकज बैरागी
सुवासरा। क्षेत्र के तीनों संकुल के अध्यापक शिक्षकों एवं कर्मचारी के सहयोग से परमार्थ क्षेत्र में लिए गए संकल्प के तहत शासकीय चिकित्सालय सुवासरा परिसर में डॉ राधाकृष्णन विश्रामालय (विश्राम गृह) का सुसज्जीत निमार्ण करवाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, मानस मर्मज्ञ पंडित दशरथ भाई जी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण नगर पंचायत , उपाध्यक्ष, राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव प्रदेश महासचिव श्री दिनेश शुक्ला जिलाध्यक्ष भगवती शर्मा चिकित्सा अधिकारी श्री के आर पाटीदार इंजीनियर, निर्माण कर्ता ठेकेदार ,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,अध्यापक शिक्षक एवं नागरिकों की उपस्थिति में माननीय अतिथियों ने फीता काटकर लोकार्पित कर चिकित्सालय को समर्पित किया।
अपने उद्बोधन में विधायक श्री हरदीप सिंह डंग साहब ने कहा कि शिक्षक अध्यापक एवं कर्मचारी मेरा परिवार है आप ने सरकार का दायित्व निभाते हुए भी बीमार आदमी को सुलभ विश्राम हेतु चिकित्सालय में विश्राम गृह का निर्माण कराया जाकर आज जो सौगात दी है ये क्षेत्र के लिए कई पीढ़ियों तक अविस्मरणीय रहेगा। आप सभी के सहयोग के कारण ही आज सुवासरा विधानसभा में चहुमुखी विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला हेतु मेरा प्रयास सतत रहा है।
मानस मर्मज्ञ पंडित श्री दशरथ भाई जी ने भगवान श्रीराम के दृष्टांतों का उल्लेख करते हुए मानव कल्याण एवं समाजसेवा के रूप में जो सौगात मरीजों के परिवार को मिली उसे श्रेष्ठ मानव सेवा बताया एवं शिक्षकों की समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग भी रखी पंडित भाई जी ने क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना भी की पेंशन एवं वरिष्ठता की मांग भी रखी
पोरवाल मांगलिक भवन में शिक्षक मिलन समारोह आयोजन का शुभारंभ अतिथियों से मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया एवं अतिथियों का स्वागत तीनों संकुल के प्राचार्य, जन शिक्षक कर्मचारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के साथ ही राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश मंदसौर के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक राजेश गुप्ता, राकेश वर्मा, विक्रम सिंह देवडा, गुमान सिंह, जीवन सिंह, बालचंद देवड़ा, दिलीप उपाध्याय, ईश्वर फरक्या, सुनील जैन, रमेश मेहर, प्रहलाद सिंह, फूलचंद पाटीदार, बालाराम राठौर,देवेंद्र पाण्डेय, तेजेन्द्र जैन, सचिन त्रिवेदी, सतनाम डंग अनूप धनोतिया, बाबूलाल राठौर, भीष्म सोनी,महेश गुप्ता, उमेश शिल्पी, अनवर हुसैन, कालूराम कारपेंटर, कालूराम, रमेश राठौर, संतोष शर्मा, सुरेश डपकरा हंसराज मेहता , बबीता शर्मा , शांति शर्मा, मोहन पाटीदार, रघुवीर सिंह देवड़ा, गुमान सिंह सोलंकी, नेपाल सिंह सिसोदिया,वीरेंद्र मीना, विनोद शर्मा, कैलाश फरक्या, ईश्वर सिंह सोलंकी, प्रवीण सेंगर, जगदीश व्यास, जगदीश वेद, अनिल ड़पकरा, प्रवीण सोनी सहित कई साथियों ने किया।
स्वागत भाषण राकेश वर्मा ने देते हुए आज की इस महती सौगात को सभी साथियों की सहभागिता हेतु साधुवाद देते हुए अध्यापक शिक्षक साथियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पेंशन हेतु प्रदेश अध्यक्ष जी से अनुरोध किया।
राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा कि मुझे यह लंबे समय से पता है कि सुवासरा एवं जिले के अध्यापक शिक्षक साथी सदैव संघर्ष में अग्रणी रहते हुए एक इतिहास बनाया है आज हमारे संघर्ष के कारण ही हम शून्य से शिखर पर पहुंचे है लेकिन मैं भी मानता हूं कि जैसा राज्य शिक्षा सेवा के तहत हमें पूर्ण लाभ मिलना था वो नहीं मिल पाया है एवं सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता पद नाम एवं सुविधाओं के स्थान पर नया नाम एवं सुविधाओं में कटौती की गई है किंतु राज्य शिक्षा सेवा से दूसरी सुविधाएं भी मिली हैं लेकिन वो नाकाफी हैं आज हमारे सम्मुख नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पेंशन का बड़ा मुद्दा है ।
मै आप को विश्वास दिलाता हूं कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता हम लेकर रहेंगे चाहे जो भी करना पड़े हम लड़ेंगे और हमारा हक लेकर रहेंगे आज हमारे 2024 तक नियुक्त सभी साथियों को भी हमे जागरूक करना होगा।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष भगवती शर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राणावत, पंकज मंडलोई गरोठ ब्लाक अध्यक्ष नेपाल सिंह तोमर, सीतामऊ योगेश रावत, राजेश राज पुरोहित, सुवासरा विक्रम सिंह देवड़ा, जिला पदाधिकारी अरविंद व्यास, दिलीप कछावा, निर्भय सिंह, गोपाल सोनी, दिलीप सेठिया, अशोक व्यास, महेश जोशी कयामपुर संकुल प्रभारी विक्रम शर्मा सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक साथी एवं कर्मचारी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन राजेश गुप्ता (चच्चू) ने किया अंत में आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह देवड़ा किया। उक्त आशय की जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह देवड़ा द्वारा दी गई।