पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर सखी समूह की महिलाओं ने किया वृक्षारोपण

मंदसौर राधेश्याम कॉलोनी में सखी समूह की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस दौरान कई प्रकार के पौधे लगाए गए इस अवसर पर ममता सोलंकी ने कहा कि जीवन में पौधा अवश्य लगाना चाहिए इसकी सेवा तब तक करनी चाहिए जब तक यह मजबूत होकर एक बड़े वृक्ष के रूप में खड़ा ना हो जाए इसी अवसर पर सभी महिलाओं ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा व शुद्ध बना रहा है इसी अवसर पर करुणा तिवारी, जय आर्य, सुधा शर्मा ,निशा शर्मा ,पूजा सोनी ,अनुराधा सोलंकी ,जूली शर्मा ,गरिमा पालीवाल, शिवांगी शर्मा ,शिवानी पोरवाल आदि महिला उपस्थित थी|