इंदौर से मंदसौर नीमच होकर दिल्ली जम्मू सहित उत्तर भारत के लिए ट्रेनों के प्रस्ताव बनाए जाए

नवगठित मंडल रेल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई
मंदसौर – नवगठित मंडल रेल सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सोमवार को रतलाम आफिस में आयोजित की गई, जिसमें जिसमें मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के नामित प्रतिनिधि सदस्य राजदीप परवाल ने सहभागिता कर संसदीय क्षेत्र में रेल विकास एवं सुविधाओं में वृद्धि को लेकर चर्चा की एवं कई सुझाव देते हुए विभिन्न मांगे रखी। राजदीप परवाल द्वारा चर्चा करते हुए कहा कि उज्जैन चित्तौड़ पैसेंजर 09331-32 पैसेंजर ट्रेन के रूप में संचालित हो रही है अतः उसका ठहराव ढोढर, कचनारा, दलौदा, पिपलिया, मल्हारगढ़ एवं हरकिया खाल स्टेशनों पर ठहराव दिया जाए। इसी के साथ ही रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस 19327-28 का चित्तौड़ में मेवाड़ एक्सप्रेस से मिलान सुनिश्चित करने के लिए 15 मिनिट पूर्व चित्तौड़ पहुंचाया जाए,ताकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्होने कहा कि कुछ महीनों में दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने वाला है। इसलिए अभी से इंदौर से व्हाया रतलाम मंदसौर नीमच होकर दिल्ली जम्मू सहित उत्तर भारत के लिए ट्रेनों के प्रस्ताव बनाए जाए। लंबी दूरी की ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिले इसके लिए रतलाम चित्तौड़ डेमू 09500 को शाम को समय से आधे घंटे पूर्व रतलाम पहुंचाया जाए। ग्वालियर भिंड -रतलाम ट्रेन को नीमच तक बढ़ाया जाए। मंदसौर नीमच होकर समय-समय पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाली इंदौर भिवानी ट्रेन को नियमित किये जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाए। भीलवाड़ा-रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगने वाले एक्सप्रेस के किराए को लोकल का किराए किया जाए। बंद हो चुकी इंदौर जयपुर लिंक एक्सप्रेस के स्थान पर व्हाया फतेहाबाद रतलाम-मंदसौर-नीमच-जयपुर के लिए नई ट्रेन चलाई जाए। अमृत भारत योजना के तहत मंदसौर और नीमच में चल रहे विकास कार्यों के तहत पिक एन ड्रॉप की अलग लेन और आने जाने के अलग-अलग मार्ग बनाए जाए। मंडल को ईएमयू की नई रैक मिली है। उस रैक से सुबह चित्तौड़ से प्रारम्भ करके व्हाया नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन के लिए नई पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए। डेमू के सभी रैक काफी पुराने हो चुके है। साथ ही, विद्युतिकरण का कार्य भी हो चुका है। अतः ईएमयू के नए रैक की डिमांड मुख्यालय भेजकर पुराने रैक को रिप्लेस किया जाए। इसी के साथ ही नीमच व मंदसौर के प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट आदि लगाई जाएं जिससे बुर्जुगों और दिव्यांगों को लाभ मिल सके। इसी के साथ ही राजदीप परवाल द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गईं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, सचिव मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिना केवलरमानी, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार तथा जिला चित्तौड़ के विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ उपस्थित रहे।