किसान अन्नदाता विकट परिस्थिति में सीतामऊ तहसील को सूखा घोषित किया जाये- ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार

********************
सीतामऊ। किसान अन्नदाताओं को जीवन पर विकट परिस्थिति का सामना करना पड़ता है पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण मुख्य फसल सोयाबीन व अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है किसान अन्नदाता पूरी तरह से प्रकृति के ऊपर निर्भर हैं कभी बैमौसम बारिश, कभी ओलावृष्टि, कभी अतिवृष्टि, कभी पाला,कभी सूखा जैसी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में भी किसान अन्नदाताओं को सूखे का सामना करना पड़ रहा है किसान अन्नदाताओं की सारी फसलें सूखकर चकनाचूर हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शासन और प्रशासन के ऊपर जू तक नहीं रेंगी है। भाजपा सरकार एक तरफ तो किसान अन्नदाताओं की हितेशी होने की बात करती हैं लेकिन आज सूखे जैसे हालात बन चुके है लेकिन सरकार का कोई ध्यान किसाने की और नहीं है मैं शासन और प्रशासन से मांग करता हूं कि अति शीघ्र सीतामऊ तहसील को सूखा घोषित कर किसान अन्नदाताओं को उचित मुआवजा व बीमा दिलवाने की कृपा करें। और यदि हो सके तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरह बिना सर्वे किसानों को बीमा व मुआवजा दे ताकि किसानों को अति शीघ्र राहत प्रदान हो सके। यदि शासन और प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में एक बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन करेगी और उसकी सारी जवाबदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।