गोचर भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रूका काम
===============
ग्राम पंचायत भाटरेवास के पांच व ग्रामवासियों ने की थी जनसुनवाई में शिकायत
मोके पर गांव पटवारी ने पहुँकर बनाया पंचनामा
उक्त मामला बड़वन फंटे पर स्थिति गाँव भाटरेवास की जमीन का
मंदसौर:-कलयुग में मानव मात्र का एक ही लक्ष्य रहता है की कैसे भी करके अवैध तरीके से धन कैसे कमाया जाएं। वो मानव हर प्रयास हमेशा करता है ऐसा ही मामला समीपस्थ गांव भाटरेवास में देखा गया है यहाँ गांव की राजस्व जमीन जो भूमि सर्वे नम्बर 141 जो गोचर भूमि के नाम से पड़ी थी लेकिन भाजपा के भूमाफिया व ग्राम पंचायत भाटरेवास के कारिंदों की पैनी नजर उक्त जमीन लंबे समय थी अवैध धन बोटोरने के लिए ग्राम पंचायत ने आन फान में राजस्व विभाग के गोचर भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य शुरू कर दिया था लेकिन हमारे विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण को राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद काम रोक दिया गया है लेक़िन आगे क्या कार्यवाही होती है ये ग्राम पंचायत भाटरेवास व ग्राम पंचायत के पंचों के शिकायत व ग्राम पंचायत सरपंच सचिव साथ ही भाजपा से जुड़े नेताओं की नी नियत और नीतिओ का साफ पता चल जायेगा। उक्त जमीन को गौ माताओं को चरने के लिए छोड़ी जाएगी या भूमाफिया के भेंट चढ़ जाएगी।