ताल में खाद दुकान पर राजस्व एवं कृषि विभाग का छापा , अनियमितता पर लाइसेंस निलंबित करने की हुई कार्यवाही
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
20 दिसंबर 2024 ताल कस्बे में स्थित दुकान श्री कृष्ण फर्टिलाइजर पर राजस्व एवं कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया , दुकान के बाहर एक किसान द्वारा यह बताया गया कि उनको दुकानदार ने 340 रुपए में यूरिया बेचा है।
बता दें कि वर्तमान में यूरिया विक्रय करने की अधिकतम दर 266 रुपए है । ओर ज्यादातर प्राइवेट दुकानदार इसी तरह गरीब किसानों को लूटने का काम कर रहे है ।
मौके पर उपस्थित तहसीलदार ताल, कुलभूषण शर्मा ने बताया कि जिले में जिलाधीश राजेश बाथम द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि कहीं भी किसानों को अधिक मूल्य पर खाद बेचने की सूचना आने पर त्वरित कार्यवाही की जाए , ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी, आलोट सुनील जायसवाल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग के अमले द्वारा यह ओचक निरीक्षण किया गया , जिसमें दुकानदार द्वारा तय दर से अधिक में यूरिया बेचने की घटना सामने आई । ऐसे में तुरंत कृषि विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दे कर मौके पर बुलाया गया , कुछ ही देर में कृषि विभाग से SDAO, जावरा , श्री सोहन सिंह राठौड़ अपने दल के साथ पहुंचे और संबंधित दुकान पर अन्य सभी मानकों की जांच की गई।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दुकान की जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गई है , जिसकी वजह से दुकान का लाइसेंस निरस्त करने हेतु आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
बता दें कि जिले में कल जावरा में भी खाद दुकान पर कार्यवाही की गई थी , और आज ताल में कार्यवाही की गई है ,
यदि प्रशासन इसी तरह सजग रहता है तो गरीब किसानों के साथ धन्ना सेठों द्वारा की जा रही इस तरह के लूटमार पर निश्चित रूप से नकेल कसेगी ।