
जज बनी जावरा की बेटी सुश्री शारदा शर्मा का राठौर समाज ने किया सम्मान
जावरा (नि प्र) श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत में जज बनी जावरा की बेटी सुश्री शारदा देवेंद्र शर्मा का लाला गली स्थित श्री राधेश्याम मंदिर में समाज जनों ने सम्मान किया । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा सह प्रवक्ता व श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के संरक्षक जगदीश राठौर ने बताया कि सम्मान समारोह के इस अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी रविंद्र उपाध्याय (पप्पू भैया) अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सचिव पवन परमार , कोषाध्यक्ष विकास राठौर (शिक्षक) पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाटी, संजय गेहलोत, सुभाष के.एल. राठौर, अशोक राठौर (आर्शीवाद कॉलोनी) रमेश सोलंकी व हरीश सोलंकी ने सुश्री शारदा देवेंद्र शर्मा (नियति प्रेस) का सम्मान कर उन्हें बधाई प्रेषित की।