छात्रा दिव्या पाटीदार का पटना में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में हुआ चयन
//////////////////////////////////////
छात्रा दिव्या पाटीदार का पटना में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में हुआ चयन
सीतामऊ।पैरामाउंट एकेडमी की छात्रा दिव्या पाटीदार का पटना (बिहार) में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता लिए चयन किया गया। सीतामऊ तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा की छात्रा कु दिव्या पाटीदार ने प्रतिभाएं अभाव में रहकर भी अपने खेल का प्रदर्शन करने में अग्रणी रहती है ऐसा ही उदाहरण पेश किया है। छात्रा दिव्या ने रग्बी खेल को चुना जिस खेल का अभ्यास गांव में संभव नहीं था।दिव्या पाटीदार निरंतर सीतामऊ आ कर अपने खेल का अभ्यास करती रही इस खेल के अभ्यास में परिवार से उनके पिता अनिल पाटीदार ओर दादाजी सहित परिवार के सभी सदस्यों ने दिव्या का सदैव सहयोग किया खेल के मैदान पर कोच ओर स्कूल में खेल शिक्षक इस ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का कार्य करते रहे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SGFI )के खेलो में राज्यस्तर पर अपने खेल के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया 68 वीं शालेय नेशनल रग्बी प्रतियोगिता का प्री नेशनल कैंप इंदौर में 17 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा।उसके बाद मध्यप्रदेश की रग्बी टीम 24 से 25 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना में अपने खेल का हुनर दिखायेंगी।निरंतर अभ्यास कर राज्य स्तर तक ओर अब राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में अपना मुकाम हासिल किया छात्रा की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बोरीवाल, जिला खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा, सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नागूलाल मालवीय पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जैन, अश्विन यति, सुशील जैन, प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा, उपप्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा , रग्बी नेशनल कोच अर्जुन पाटीदार, संस्था के खेल प्रशिक्षक संजय चौहान पैरामाउंट एकेडमी पी टी आई दीक्षा सेन ,चयन माली यश हीवे, बास्केटबॉल खेल कोच नरेंद्र सिसोदिया, पीटीआई हरीश टेलर ,पीटीआई आदित्य सेठिया, पीटीआई नेहा रनोदिया एवं पैरामाउंट एकेडमी परिवार के समस्त स्टाफ ने छात्रा की इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कि।