उद्यानिकी विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया

मल्हारगढ़। ग्राम पंचायत बरखेड़ा देव विकासखंड मल्हारगढ़ मे विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया।
जिसमें उद्यानिकी विभाग की अधिकारी श्रीमती अंकिता मुंदड़ा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखंड मल्हारगढ़ द्वारा वर्तमान में संचालित योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद इकाई जैसे लहसुन पाउडर ,लहसुन फ्लेक्स, पील्ड लहसुन, प्याज प्रोसेसिंग इकाई आटा मिल, दाल मिल, ऑयल मिल इत्यादि खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना प्रोजेक्ट लागत के 35% सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं अधिकतम सब्सिडी 10 लख रुपए प्रति उद्यम तक हो सकती है लाभार्थी का योगदान 10% होना चाहिए और शेष राशि बैंक से ऋण होगी की समस्त जानकारी प्रदाय की गई
कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जी एस चुण्डावत द्वारा कृषि की अनाज एवं लहसुन प्याज की उन्नत किस्म के बारे में जानकारी दी गई एवं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुमित जी द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजना के बारे में जानकारी दी गई l
सोलिडरिडाड सॅस्था की टीम के सदस्य भी उपस्थिति रहे।उक्त किसान संगोष्ठी आयोजन किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री बाबू लाल जी डाका एवं मंडल महामंत्री श्री नीरज जोशी की उपस्थिति में किया गया।