Uncategorized

किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी ले बच्चे – विधायक डंग

सिंधु सभ्यता से लेकर आधुनिक युग तक का सफर करवाया “चित्रग“ ने
सीतामऊ पब्लिक स्कूल में “द हेरिटेज एक्सपो“ ने जमकर बटोरी दाद

शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर सीतामऊ पब्लिक स्कूल – शुक्ला

सीतामऊ निप्र। सीतामऊ पब्लिक स्कूल के 17 वे वार्षिकोत्सव “चित्रग“ में सिंधु सभ्यता से लेकर आधुनिक युग तक की कला व सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर रही “द हेरिटेज एक्सपो“ को देख हर कोई दंग रह गया। आम से लेकर खास तक ने “ द हेरिटेज एक्सपो“ को जमकर सराहा।
रविवार को सीतामऊ याने छोटी काशी में सीतामऊ पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की अथक परिश्रम की परिणीति “चित्रग“ में देखने को मिली। इसका शुभारम्भ कर अवलोकन करने बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग के साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, खेड़ा की सरपंच मंजू राजेश पाटीदार व वरिष्ठ भाजपा नेता रुघनाथसिंह कांचरिया भी पहुंचे थे। इस दौरान पाषाण युग से लेकर आधुनिक युग तक विभिन्न सभ्यताओं की संस्कृति, कला और व्यवस्थाओ का जीवंत चित्रण देख सबने बच्चों और स्कूल प्रबंधन की सराहना की।  बड़ी संख्या में पहुंचे आम से लेकर खास तक ने ऐतिहासिक सम्पदाओ व सभ्यताओं को जानने में इस प्रदर्शनी को मील का पत्थर बताया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ मज़हर हुसैन ने बच्चों द्वारा की गई तैयारियो की जानकारी भी अतिथियों को दी। वही बच्चों ने ही समूह वार सभी के समक्ष प्रदर्शनी में तैयार किये गए  चित्रण के माध्यम से विस्तृत वर्णन भी किया।
व्यवहारिक शिक्षा की ओर ध्यान दे बच्चे –
द हेरिटेज एक्सपो के उदघाटन के पूर्व वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें संवारना या गढ़ना केवल विद्यालय या शिक्षक का नहीं बल्कि पूरे परिवार व समाज की जवाबदारी हैं। विधायक डंग ने कहा कि बच्चों में किताबी के ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी होना जरुरी हैं। किताबी ज्ञान के साथ ही उसे समाज, देश और आसपास क्या चल रहा हैं, यह भी मालूम होना चाहिए।
डंग ने कहा कि पाषाण युग से लेकर आधुनिक युग से सबको परिचित करने वाली “ द हेरिटेज एक्सपो“ बच्चों के साथ ही सभी के लिए ज्ञानवर्धक हैं। इसके लिए बच्चे और स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र हैं।
सीतामऊ पब्लिक स्कूल हर बात में अग्रणी –
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में सीतामऊ पब्लिक स्कूल को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल पढ़ाई बल्कि सामाजिक व प्रशासकीय आयोजनों में भी महती भूमिका निभाते हुए अग्रणी हैं। इस अवसर पर “द हेरिटेज एक्सपो“ और विद्यालय के उद्देश्यों की जानकारी स्कूल डायरेक्टर डॉ मज़हर हुसैन ने दी। इस दौरान सरपंच मंजू पाटीदार ने भी शुभकामनाये ज्ञापित की। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ हुसैन, डायरेक्टर तैय्यब भाई अत्तार डॉ शेरेबानो हुसैन, श्रीमती फातेमा मेम, हुसेन प्रतापगढ़ वाला व प्रिंसिपल भारती सोनी आदि ने किया। संचालन विद्यालय के आरूषी जांगड़, जया शिवदासीया ने किया। आभार डायरेक्टर शेरेबानो हुसैन ने माना।
समाजजनों का साफा बाँध किया बहुमान –
इस दौरान विधायक डंग समेत अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न समाजो के समाज प्रमुखो जिनमें सकल जैन समाज, पंकज बोहरा, राजपूत समाज हिम्मत सिंह, दाऊदी बोहरा समाज से तुराब भाई, खाती समाज से घनश्याम केरवा, सेन समाज से गणेश टांकवाल, पंच कचेलिया तेली समाज से लक्ष्मीनाराण राठौर, सागर राठौर, ग्वाला समाज से दिनेश ग्वाला, जीगर समाज से संजय चौहान, लांडी लोणाना शिंदी समाज से अमरू दासानी, पाटीदार समाज से फुलचंद्र पाटीदार, आंजना समाज से हरीबक्ष सिंह आंजना, माली समाज से राकेश माली, जाट समाज से संजय जाट,वसीठा धोबी समाज से मुकेश चौरड़िया, पोरवाल समाज से मुकेश कारा, सुतार समाज से पुष्पेन्द्र शर्मा, बा्रहम्ण समाज से नवीन द्विवेदी, शुभम पाठक,मुस्लिम समाज सदर शमशेर खान, बैरागी समाज से पुरनदास बैरागी, कुम्हार समाज से रामलाल प्रजापत, दर्जी समाज से विजय उमठ, आदि समाज जनों का साफा बांधकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के बच्चों ने माइक पर गीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}