मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 5 मार्च 2023

सायबर क्राईम – सिक्योरिटी पर व्याख्यान का आयोजन हुआ
मंदसौर। 1 मार्च 2023 को दलौदा नगर में आयोजित 7 दिवसीय वार्षिक जिला स्तरीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) केम्प जिसमें जिले भर से लगभग 150 कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है। जिसमें श्री राजेश सुराणा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एनसीआईबी मंदसौर को लाॅ कालेज मंदसौर द्वारा विशेष अतिथि के रुप में सायबर क्राईम – सिक्योरिटी पर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया था। जिस पर श्री सुराणा जी द्वारा सहभागिता की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्री सुराणा द्वारा छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम ओर सिक्योरिटी विषय पर संबोधित किया तथा विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम ओर इससे केसे बचें, कहां इससे संबंधित शिकायत करें जानकारी दी।
साथ ही श्री सुराणा ने आनलाइन गेम से होने वाले नुकसान एवं बचने संबंधित जानकारी से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। केम्प के संयोजक प्रो. राजेश कौशिक, डाॅं. सूर्यवंशी ने श्री सुराणा जी का आभार व्यक्त किया।

===============================

नाबालिग पीड़िता से बलात्कार के अपराध में आरोपी को आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक)

मंदसौर।  माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी लोकेश पिता राजेश बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी फाटक मोहल्ला पिपलियामंडी जिला मंदसौर को नाबालिग के साथ बलात्कार के अपराध में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) और 20000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि पीड़िता बचपन से अपनी नानी के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना दिनांक 10.08.2021 को शाम के 04ः00 बजे पीड़िता के मोबाईल पर पड़ोसी अभियुक्त लोकेष ने फोन लगाकर बोला कि उसे पावागढ़ माताजी मंदिर घुमाने ले चलेगा वह तैयार रहे। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसकी नानी को उनके बारे में बताने का बोला इस कारण पीड़िता डर गई, करीब रात्री 11ः00 बजे आरोपी लोकेष ने फिर फोन करके पीड़िता को घर से बाहर बुलाया और धमकी दी कि वह उसके साथ नहीं चली तो वह उसके घर वालो को सबकुछ बता देगा फिर आरोपी लोकेष पीड़िता को मोटरसाईकल पर बैठाकर गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के पास लेकर गया जहां पर आरोपी का दोस्त बाल अपचारी उसे मिला और उससे कहा कि चौपाटी पर हमें छोड दे उसके बाद तीनो मोटरसाईकल पर बैठकर कनघट्टी रोड पर स्थित ईंट भट्टो के पास सुनसान जगह पर गये। जहां पर आरोपी लोकेष व उसका दोस्त बाल अपचारी दोनो ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया उसके बाद पीड़िता अपने घर आई और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को बताई व थाना पिपलियामंडी पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।

=============================

आज नाहर सैय्यद मेला में सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम होगा

मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला समिति सभापति श्री शाहिद मेव, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, मेला अधिकारी श्री पी.एस. धारवे ने बताया कि आज 5 मार्च, रविवार को रात्रि 8 बजे उपरांत हजरत नाहर सैय्यद दरगाह परिसर में राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैय्यद मेला में सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में नदीम वारसी कव्वाल एण्ड पार्टी जयपुर व वफा फारूख हाशमी कव्वाल एण्ड पार्टी मंदसौर अपनी सुफियाना कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के अतिथिगण नियाजी सरकार श्री वकील उद्दीन सा., पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी गुलाम नबी शेख, समाजसेवी श्री नाहरू भाई मेव, भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेश दिक्षित, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री जोेगेन्द्रसिह तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्री विजय मेहता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शानुभाई, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री इकबाल भाई वैली, समाजसेवी हाजी मेहमूद भाई दिपलिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री श्री अजीजउल्लाह खान, भाजपा नेता श्री  नाहरू मंसूरी, अयुब निलगर, श्री शाकीर गढ़वी होंगे। मंदसौर नगर के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ावे। इस आशय की अपील मेला समिति सदस्यगण खेरून बी शेहजाद पटेल, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, सुश्री नगमा पिता न्याज एहमद ने की है।
========================
मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना के कार्यक्रम का नपा में हुआ सीधा प्रसारण
मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने 605 करोड़ रू. की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से दी
मन्दसौर। शनिवार को नपा सभागृह में मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना 2.0 एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों को जो राशि प्रदान की गई उस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मध्यप्रदेश के सम्बल हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 605 करोड़ रू. की अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त हुई। इसी के अंतर्गत सम्बल योजना के 21 व भवन निर्माण श्रमिक के अंतर्गत पंजीकृत 3 कुल 24 हितग्राहियों को जो मंदसौर नगर में निवासरत है उन्हें भी यह सहायता राशि अपने बैंक खाते में मिली है।
कल इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर नपा सभागृह में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही व उनके परिवार एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, गरिबी उन्मुलन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला, सभापति प्रतिनिधि श्री रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण भावना पमनानी, युसुफ नीलगर, गरिमा हितेन्द्र भाटी, सिटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा, उपयंत्री महेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सभी हितग्राहियों जिन्हें योजना का लाभ मिला है उनसे चर्चा की।
========================

बैंक के कर्मचारी हितग्राहियों के साथ उदार रहें : कलेक्टर

डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

मंदसौर 4 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंक में आने वाले हितग्राहियों के साथ बैंक के कर्मचारी उदार व्यवहार करें। बैंक में हितग्राहियों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उनके काम आसानी से होने चाहिए। सभी विभागों की योजनाओं के लिए बैंकों में लगे हुए प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें। इस संबंध में एलडीएम हर सोमवार को टीएल बैठक में अपडेट करेंगे। एलडीएम को विशेष निर्देश दिये कि एसबीआई बैंक में अधिक प्रकरण लंबित है। इस संबंध में एसबीआई बैंक के साथ अलग से बैठक आयोजित करें। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के द्वारा बैंक खाते खोले जाएंगे। इसके लिए सभी बैंक आवेदकों के तुरंत खाते खोले तथा उन खातों को आधार से लिंक करें। जो खाते पहले से खुले हुए हैं, लेकिन आधार से लिंक नहीं है। उन को आधार कार्ड से लिंक करें। 5 मार्च से 23 मार्च तक सभी बैंक यह कार्य करें। 23 मार्च को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उस कैंप में बैंक का एक कर्मचारी भी साथ में रहे। बैंकों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बहुत अधिक संख्या में लंबित हैं। इसके लिए सभी बैंक  प्रतिदिन उनकी मॉनिटरिंग करें तथा उनका निराकरण करें।

========================

प्रदेश के दार्शनिक मुखिया शिवराज- वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा

मंदसौर 4 मार्च 23/ राज्य का शासक यदि विलक्षण दार्शनिक प्रतिभा संपन्न हो तो राज्य की समृद्धि के नए रास्तों की संभावनाएं बनती हैं। शांतिपूर्ण और परस्पर सहयोग का वातावरण रहता है, जिसमें राज्य की प्रतिभाओं को फलने-फूलने के अवसर मिलते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि मध्यप्रदेश के लिए श्री शिवराज सिंह चौहान एक दार्शनिक मुखिया और शासक साबित हुए हैं। वे राजनीति को जन सेवा का माध्यम मानते हैं और नि:स्वार्थ सेवा भावना से काम करते हैं। विकास के हर क्षेत्र में उनकी रचनात्मक सोच और भविष्य के प्रति साफ-सुथरी दूरदृष्टि स्पष्ट दिखती है। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा आम नागरिकों के मन की और उनकी अपेक्षाओं की बात की। नीति निर्माण और निर्णय प्रक्रिया में आम नागरिकों की आकांक्षाओं को शामिल किया। इसलिए आम नागरिकों का समर्थन और विश्वास उनके साथ है। उनकी सहजता, सेवा और समर्पण की भावना से अभिभूत होकर उन्हें कॉमन मैन का सीएम कहते हैं। राजधर्म के प्रति वे हर पल सचेत रहते हैं। 

विकास के हर क्षेत्र में उनके दार्शनिक दृष्टि रेखांकित होती है। योजना निर्माण से लेकर लोक चेतना लगाने वाले मिशन बनाने तक उनका उद्देश्य स्पष्ट होता है। नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ करते हुए उन्होंने कहा था कि नदियों और पर्यावरण की सेवा करना राजा का धर्म होता है । उन्होंने ऋग्वेद का उदाहरण दिया, जिसके अनुसार राजा को आदेशित किया गया कि वह औषधि और जल को धारण करने वाली पृथ्वी की सुरक्षा करे। राजा को भी पर्यावरण की सुरक्षा के यथावत प्रबंध करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी सोच का परिणाम यह है कि नर्मदा मैया को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए जो चेतना मुख्यमंत्री के आचार-व्यवहार के कारण उत्पन्न हुई थी वह निरंतर विद्यमान है। नर्मदा किनारे के गांवों में नर्मदा सेवा यात्रा का व्यापक प्रभाव है। इसी प्रकार स्व-प्रेरणा  से उन्होंने पौधारोपण के संस्कार को अपने संकल्प से नागरिक आंदोलन का स्वरूप दे दिया है।

इसमें अतिशयोक्ति नहीं कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  लोकहित के लिए अपने ज्ञान और विवेक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। उनकी लोक-कल्याण की दृष्टि बहुत व्यापक है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह, बेटी बचाओ जैसी योजनाओं को लेकर जीवन चक्र के हर पड़ाव के लिये योजनाएं बनाई है। राज्य को इसका सुखद परिणाम यह मिला कि सरकार की योजनाओं से हर वर्ग को लाभ हुआ है। 

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज चौहान विवेक प्रेमी हैं इसलिए वे दूसरों के विवेक का भी सम्मान करते हैं। कई बार उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हर व्यक्ति का अपना विवेक, अपना अनुभव और अपना अर्जित ज्ञान होता है। एक व्यक्ति सभी विषयों का ज्ञाता नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने योजनाएं बनाते समय संबंधित क्षेत्र के जानकारों का भी सहयोग लिया। 

दार्शनिक शासक सत्य का उपासक होता है। यह बात मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज चौहान के लिये एकदम खरी है। वे सत्य के मार्ग पर सत्य के साथ चल रहे हैं । झूठ से उन्हें सख्त नफरत है। सार्वजनिक जीवन में रहते हुए वे सच्चे और झूठे की आसानी से पहचान कर लेते हैं। सच्चे की भरपूर मदद करते हैं और झूठे को नसीहत देने से नहीं चूकते। सार्वजनिक जीवन में लोकहित के काम करते हुए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने क्रोध, संकीर्णता, द्वेष और स्वार्थ से कोसों दूर उनका वयक्तित्व संत स्वभाव का है।  

गहरी जीवन दृष्टि

राजनैतिक दीक्षा की प्रक्रिया जारी रहते हुए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज चौहान अपनी जीवन दृष्टि विकसित की, जिसका मूल है मानव सेवा। उन्होंने श्रीमद भगवद गीता, स्वामी विवेकानंद और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के “एकात्म मानववाद” का गहन अध्ययन किया। बाद में भोपाल विश्वविदयालय से दर्शन शास्त्र में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। आध्यात्मिक रूझान बढ़ने के साथ उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण पल तब आया जब उन्होंने होशंगाबाद में गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा से दीक्षा प्राप्त की। इसक साथ ही उनमें आध्यात्मिक चेतना ने विस्तार लेना शुरू कर दिया। गायत्री परिवार के आदर्शों ने शिवराज के अन्तर्मन को गहरे प्रभावित किया। उनकी दार्शनिक जीवन दृष्टि की झलक उनकी नीतियों और निर्णयों में स्पष्ट नजर आती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बेहद संवेदनशील है। वे किसी का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाते। उन्होंने खेतिहर मजदूरों को कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए देखा। उनका दुख-दर्द समझा। मजदूरी करती मां को देखकर वेदना से भर जाने वाले मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने हमेशा कुछ करने का संकल्प दोहराते थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने श्रमिक कल्याण की अनूठी योजनाएँ लागू की। इसमें श्रमिकों के लिये जन्म से लेकर जीवन के हर पड़ाव पर मदद की व्यवस्था है। मध्यप्रदेश श्रमिक कल्याण कानूनों में सुधार की पहल करने वाला देश का पहला राज्य है। डिंडोरी में नर्मदा मैया की पीड़ा देखने के बाद उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा का संकल्प लिया था। पृथ्वी की हरियाली बचाने के लिए रोज एक पौधा लगाते हैं। नागरिकों को अपने व्यवहार से उन्होंने प्रेरित किया है। प्रकृति के प्रति उनकी संवेदनशीलता से आज पौधा-रोपण एक नागरिक आंदोलन बन गया है। लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह-निकाह योजना जैसी योजनाएं उनकी संवेदनशीलता का परिणाम है। 

जैसा शास्त्रों में कहा गया है राजा हमेशा शांत स्वभाव का होता है, इसलिए वह न्याय कर पाता है। प्रदेश के नागरिक जानते हैं कि मुख्यमंत्री का पूरा व्यक्तित्व धीर, गंभीर है। प्रदेश की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अविचलित रहते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ समाधान सामने रखे और नागरिकों को संकट से निकाला। कोविड़ संक्रमण काल में उनकी सूझ-बूझ से जिन्दगी रूकी नहीं। सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा मिली और स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा भी मजबूत कर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह साबित कर दिया है वे मध्यप्रदेश और आम नागरिकों के विकास के लिये पूरी तरह समर्पित राजनेता हैं। जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

==============================

संबल एवं निर्माण श्रमिकों को सिंगल क्लिक से आज जिले के 433 संबल हितग्राहियों को 9 करोड़ 30 लाख का हितलाभ वितरित किया

मंदसौर 4 मार्च 23/ मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक कार्यक्रम के माध्यम से आज मऊगंज, जिला रीवा से अनुग्रह राशि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम को देखा और सुना गया। उक्त कार्यक्रम में मंदसौर जिले के 433 संबल हितग्राहियों को राशि 9 करोड़ 30 लाख रुपए एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार हितग्राहियों को राशि 50 लाख का वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण जिले के सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में किया गया । जिसमें जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री चौहान का उदबोधन सुना गया। साथ ही एनआईसी कक्ष मंदसौर में भी हितग्राहियों द्वारा उदबोधन देखा एवं सुना गया।

==============================

प्रशिक्षण केंद्र बोतल गंज में जनसेवा मित्रों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया

मंदसौर 4 मार्च 23/ नारी शक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतल गंज में जनसेवा मित्रों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 4D 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग, उपचार के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण डॉ. सतीश गोड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. एम एल कश्यप जिला मीडिया अधिकारी मंदसौर द्वारा दिया गया। आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं 5 लाख तक का पात्र परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में नि:शुल्क उपचार दिया जाता है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी की जांच, उपचार के दौरान प्रति माह 500, नि-क्षय पोषण योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अस्थाई साधन में अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी, माला एन, कंडोम तथा स्थाई साधनों में पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी के संबंध में जानकारी दी गई तथा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। प्रसूति सहायता योजना/ संबल योजना में प्रसव पूर्व 4 जांच पूर्ण होने पर दी जाने वाली 4 हजार राशि एवं प्रसव उपरांत प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत राशी रुपए 11 हजार शहरी क्षेत्र या 10 हजार 600 ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रसव उपरांत जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1 हजार 400 रुपए ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के लिए 1 हजार राशि का भुगतान किया जाता है।

==============================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुभारंभ का  5 मार्च को

मंदसौर 4 मार्च 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा।

==============================

मदिरा दुकानों का नवीनीकरण लॉटरी के माध्‍यम से निष्‍पादन 6 मार्च से 

मंदसौर 4 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 के लिये 1 अप्रैल 23 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिये संचालित मंदसौर जिले की 80 कम्‍पोजिट मदिरा दुकानों(जो 28 एकल समूहों में से 23 के रूप में संचालित है) का निष्‍पादन के लिए नवीनीकरण के आवेदन 6 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे से 9 मार्च 23 को अपरान्‍ह 5.30 बजे तक कर सकते है। लॉटरी के माध्‍यम से निष्‍पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहो के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय सुशासन भवन, नवीन कलेक्‍टोरेट कार्यालय मंदसौर में किसी भी दिवस (अवकाश के दिनों सहित) कार्यालय समय में प्राप्‍त की जा सकती है। 

8 मार्च धुलेण्‍डी पर्व के अवसर पर शुष्‍क दिवस घोषित 

मंदसौर 4 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्‍त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में धुलेण्‍डी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था के दृष्टिगत 8 मार्च 2023 को धुलेण्‍डी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्‍डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्‍बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्‍त अवधि को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है।

 

==============================

लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह

1 हजार

मंदसौर 4 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को अपने व्यक्तिगत खाते मिलेंगे 1 हजार रुपए प्रति माह। 

लाड़ली बहना के लिए अनिवार्य प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ प्रक्रिया अनिवार्य हैं, जो कि इस प्रकार है। महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए। बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक तथा डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है। समग्र आईडी होना चाहिए। समग्र आईडी ईकेवाईसी द्वारा आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

योजना अंतर्गत पात्रता मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी को होगी। ऐसी विवाहित महिला (जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित हैं) जो आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना हेतु पात्र होगी।

योजना अंतर्गत अपात्रता

योजना अंतर्गत अपात्रता मुख्य रूप से योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो / आयकरदाता हो/ शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल / स्थानीय निकाय में नियमित स्थाईकर्मी संविदाकर्मी हो सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे हों। वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हों। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड / निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक / सदस्य हो स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो/ संयुक्त रूप से कुल पाँच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो अथवा महिला जो स्वयं भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है, तो ऐसी महिला योजना के अंतर्गत अपात्र होगी।

योजना अंतर्गत सहायता

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जायेगा। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रुपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

==============================

शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु महिला स्व सहायता समूह करें आवेदन

मंदसौर 4 मार्च 23/ मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित नहीं है उन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्व सहायता समूह को आवंटित किए जाना है। ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटित करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है । महिला स्व सहायता समूह अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

==============================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें

मंदसौर 4 मार्च 23/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

==============================

नागरिकों की सुविधा के लिये अवकाश में भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय

मंदसौर 4 मार्च 23/ नागरिकों की सुविधा के लिये होली अवकाश को छोड़ कर समस्त सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी दस्तावेज के पंजीयन के लिये सभी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालयों को खुले रखने का निर्णय लिया गया है। अवकाश के दिनों में भी नागरिक पंजीयन सुविधा का लाभ लेते हुए पंजीयन संबंधी कार्यवाई पूरी कर सकते हैं। महा निरीक्षक पंजीयक ने सभी संबंधित कार्यालयों और अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश जारी किये हैं।

==============================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही चार संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। 4 मार्च शनिवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर के चार संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शनिवार को निरीक्षण के दौरान सांवलिया दूध डेयरी बुगलिया मंदसौर से दूध, डियर दूध डेयरी  रेवाद देवडा मंदसौर से दूध,मस्त बहार कचौरी समौसा महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड और बीकानेर स्वीट्स बीपीएल चौराहा मंदसौर से सोयाबीन तेल के नमूने लिये गये। जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि होली और अन्य त्यौहारों के दौरान आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}