समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 दिसंबर 2024 बुधवार
==================
जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों का तेजी से निराकरण करें-श्री चंद्रा
जनकल्याण शिविरों में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए-कलेक्टर
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में जनकल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा
नीमच 17 दिसम्बर 2024, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे जनकल्याण शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। काई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित ना रहें। जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही पात्रतानुसार हितलाभ के त्वरित वितरण एवं आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस संबंध में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को भी अपने क्षेत्र अंतर्गत अभियान में आयोजित शिविरों की मॉनीटरिंग कर कर्त्तव्य करने, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जनपद पंचायत सीईओ को भी आवेदनों के निराकरण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में नियमित रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शिविर में आमंत्रित करें। शिविरों की उपयोगिता सिद्ध हो, इसका प्रयास किया जाए। शिविर प्रभारी से लंबित आवेदनों की दैनिक जानकारी प्राप्त कर विकासखण्डवार एवं आवेदनवार रिव्यू कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर के पूर्व संपर्क दल द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग की जाए ।
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को स्वरोजगारमूलक प्रकरणों में स्वीकृति और वितरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आदि में भी आगामी 31 दिसम्बर तक अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत चयनित विषय अनुसार प्राथमिकता के साथ जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण सहित अन्य लंबित प्रकरण और 100 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को दो दिवस में शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के अधिक संख्या में लंबित प्रकरण वाले विभाग के अधिकारियों को ग्रामवार प्रकरणों को सूचीबद्ध कर निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने अनिवार्य रूप से एल-1 स्तर पर ही शिकायत अटेंड करने तथा मांग आधारित शिकायतों को चिन्हित कर मांग क्लोजर करवाने के निर्देश भी सभी विभागों को दिए गये।
================
ए.डी.एम. श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई – 94 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 17 दिसम्बर 2024, कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने जनसुनवाई करते हुए 94 आवदेकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जावद की गीताबाई, नीमच की मन्नी बी, दाऊखेडी़ रामपुरा के राहुल गुर्जर, बोरखेडी़ खुर्द के गोपाल मीणा, कनावटी की दुलिस बाई पारदी, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा, भगवानपुरा नीमच के आशीष बंग, सुरजना के रामसुख, दुलाखेडा़ की गीताबाई, स्कीम नम्बर 9 नीमच की कमला, बनी के मांगीलाल मेघवाल, रतनगढ़ के भेरूलाल, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा महक प्रजापति, अरनिया सिंगोली के घीसा दरोगा ने भी ए.डी.एम. को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह नलखेड़ा के नानालाल, गिरदौड़ा के विनोद कुमार, धनेरियाकलां के प्रेम नायक, सिंगोली के ईमरान खान, अठाना के भगवत सिह, पालसोडा़ की बींदाकुंवर, रतनकुंवर, राजुकुंवर, नीमच सिटी के रफीक खान, नीलिया के दौलतराम, आक्यापुर बावड़ा की कुशबा, रेवली देवली के शांतिलाल, झालरी के सुरेश, भोलाराम कम्पाउन्ड नीमच के रविकांत, परलई के सरपंच बाबुलाल,पालसोड़ा के सत्यनारायण पाटीदार, डुंगलावदा के विरेंद्र सिह, तोरीराम, नंदुबाई, विक्रम, गिरदौड़ा की शीला, हिंगोरिया के अमरलाल, कुण्डला के गुलाबसिह, कमलेश, संजयनाथ आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
============
जनकल्याण पर्व के तहत विद्यालयों में करियर काउंसिलिंग शिविरों का आयोजन
नीमच 17 दिसम्बर 2024, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 18 से 28 दिसम्बर 2024 तक जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग की जावेगी।
राज्य स्तर से प्रशिक्षित करियर काउंसलर तन्मय शर्मा एवं विनोद राठोर 18 से 28 दिसम्बर 2024 तक मध्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को करियर योजना कौशल आधारित रोजगार के महत्व, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं, की तैयारी, छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद, उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के विकल्प, स्थानीय रोजगार के अवसर आदि मार्गदर्शन देंगे।
==============
बदल रहा है, नीमच जिले का औद्योगिक परिदृश्य- नवीन औद्योगिक निवेश को मिल रहा है बढ़ावा
नीमच में परिधान निर्माण उद्योग में 400 स्थानीय लोगो को मिला रोजगार
औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 400 करोड़ के निवेश से प्रारंभ हुआ वस्त्र निर्माण उद्योग
नीमच 17 दिसम्बर 2024, जिला मुख्यालय नीमच के औद्यागिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में म.प्र.शासन व्दारा सर्वसुविधायुक्त औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इस औद्यागिक क्षेत्र में नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक निवेशक आगे आ रहे है। मेसर्स स्वराज सुटिंग्स प्रा.लि.व्दारा 400 करोड़ का पूंजी निवेश कर औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा (नीमच) में कपड़ा एवं परिधान निर्माण की नवीन इकाई स्थापित की गई है। इस नवीन औद्यागिक ईकाई में नीमच जिले के लगभग 400 स्थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है। भविष्य में इस औद्योगिक ईकाई में 300 अतिरिक्त लोगो को रोजगार मिलेगा । स्वराज सुटिंग्स प्रा.लि.की वस्त्र निर्माण ईकाई में काम करने वाले ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने बताया, कि पहले वह मण्डी में काम करता था, इस उद्योग के बारे में पता चला, तो वह इसे देखने आया और फिर इसी उद्योग में काम करने लगा, धीर-धीरे काम सीखकर अब वह इसी उद्योग में मेंटनेंस कर्मी के रूप में काम कर रहा है और उसे अच्छा मानदेय मिल रहा है। इस वस्त्र निर्माण ईकाई में आसपास के गांव धामनिया, सोनियाना, झांझरवाड़ा, महुडिया के अनेको स्थानीय युवक, युवतियों को रोजगार मिला है।
महाप्रबधंक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने बताया, कि नीमच जिले के औद्योगिक कलस्टर सगराना में 3400 करोड़ के पूँजी निवेश से मेसर्स गोल्डक्रस्ट सीमेंट प्रा.लि.व्दारा सीमेंट उद्योग स्थापित किया जा रहा है। सीमेंट निर्माण यूनिट में 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। नीमच के समीपस्थ ग्राम जेतपुरा में मेसर्स धानुका बायोटेकएथनाल द्वारा 300 करोड़ की लागत से एथेनाल प्लांट स्थापित कर उत्पादन प्रारंभ कर, दिया गया है। इस प्लांट में 200 स्थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है।
नीमच जिले के ग्राम बामनबर्डी में मेसर्स ओसवाल सिलीयम प्रा.लि. व्दारा एथेनाल प्लांट स्थापित किया जा रहा है। मेसर्स विश्वेश्वरिया डेनिम प्रा.लि.व्दारा औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 135 करोड़ के पूंजी निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेसर्स सुविधी रैयांस द्वारा ग्राम मोरवन में 600 करोड़ के पूंजी निवेश से टेक्सटाईल इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित है। इसमें 2500 लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। ग्राम सोनियाना में मेसर्स सोनियाना टेक्सटाईल्स द्वारा 90 करोड़ का पूंजी निवेश कर टेक्सटाईल उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेसर्स बाबजी इंडस्ट्रीज नीमच द्वारा चीताखेडा में 60 करोड़ का पूंजी निवेश कर इंटीग्रेटेड मेन्युफेक्चरिंग (सीमेंट पेवर ब्लॉक, टॉयस आदि) निर्माण उद्योग स्थापित किया गया है। इसमें लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
नीमच में औद्योगिक निवेश के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध
नीमच जिले में औद्योगिक निवेश के लिए पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से नीमच जिले में कुल 451.148 हेक्टेयर भूमि नवीन उद्योगो के लिए आरक्षित कर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के पास उपलब्ध है। इसके साथ ही औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन कुल 135.34 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है।
नीमच जिले के नयागांव में (जावद) 0.836 हेक्टेयर, चेनपुरा (नीमच) 55.420 हेक्टेयर, बामनबर्डी(नीमच) 67.28 हेक्टेयर, ग्राम जाट(सिंगोली) 181.799 हेक्टेयर, जनकपुर(जावद) में 3.62 हेक्टेयर, जगेपुर हाडा(जावद) 21.143 हेक्टेयर, ग्राम दारू एवं सेमार्डा(नीमच) नीमच में 55.16 हेक्टेयर, ग्राम सगराना(नीमच) में 57.48 हेक्टेयर एवं सगराना (नीमच) में 8.41 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक निवेश के लिए उपलब्ध है। साथ ही यहां भूमिगत जल एवं विद्युत ग्रिड एवं विद्युत लाईन की भी उपलब्धता है। मुख्य सड़क राजमार्ग से उक्त सभी स्थानों की दूरी लगभग एक से 5 कि.मी. के बीच है।
औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन ग्राम सोनियाना (नीमच) में 63.080 हेक्टेयर, गोठा (जावद) में 4.000 हेक्टेयर, मोरवन(जावद) में 50.000 हेक्टेयर, बासनिया(रामपुरा) 18.26 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है।
===============
आयुष विभाग द्वारा एक वर्ष में 1.34 लाख से अधिक रोगी लाभांवित
नीमच 17 दिसम्बर 2024, नीमच जिले में आयुष विभाग द्वारा गत एक वर्ष में कुल एक लाख 34 हजार 76 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति से उपचार किया गया है। इसमें 69 हजार 344 पुरूष एवं 64 हजार 732 महिला मरीज शामिल है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना ने बताया, कि आयुष विभाग द्वारा एक जनवरी 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक की अवधि में जिले के आयुर्वेदिक औषधालय में कुल 1,15,969 रोगियों को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसमें 61 हजार 126 पुरूष एवं 54 हजार 843 रोगी शामिल है। साथ ही होम्योपैथी पद्धति से 12,451 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें 6523 पुरूष एवं 5928 महिलाएं शामिल है। यूनानी पद्धति से 5656 रोगियों का उपचार किया गया। इसमें 1695 पुरूष एवं 3961 महिला रोगी शामिल है। आयुष विभाग द्वारा सुपोषण कार्यक्रम के द्वारा 65 आंगनवाड़ी केंद्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित कर 1434 बच्चों, 581 माताओं, 592 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई है।
==========