पुलिस को चकमा देकर भागें आरोपी ने विडियों जारी कर निर्दोष हूं, कोर्ट में सरेण्डर करूंगा

मंदसौर।पिछले दिनों गुजरात में पुलिस अभिरक्षा से भागे मंदसौर में हत्या के आरोपी ने एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है। वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी दशरथ जाट ने कहा कि पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है, उसे गलत फंसाया गया है। आरोपी ने कहा है कि मैं निर्दाेष हूं और इसी बात के तथ्य जुटाने के लिए ही मैं बाहर आया हूं और जल्द ही कोर्ट में सरेंडर भी कर दूंगा।
उल्लेखनीय है कि आरोपी दशरथ जाट मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ अफीम को लेकर हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी है। वह मंदसौर जेल में बंद था। 18 जून को मंदसौर पुलिस एनडीपीएस के मामले में पेशी के लिए गुजरात के हलोल कोर्ट लेकर गई थी। जहां कोर्ट पेशी के बाद पुलिस वाले आरोपी को पावागढ़ माताजी मंदिर दर्शन के लिए साथ लेकर गए।
इसी दौरान दशरथ हथकड़ी सहित पुलिस कस्टडी से भाग गया था और अब आरोपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि संभवतरू आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने के बाद ही यह वीडियो बयान जारी किया है।