मंदसौरमंदसौर जिला

सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 118 गांव में 70 हजार हे. में सिंचाई सुविधा मिलेगी-विधायक श्री सिसौदिया

**************************
जलमित्र पत्रिका के 12 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त की

 मन्दसौर। मंदसौर के वरिष्ठ भाजपा विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया को उनके निवास स्थान पर अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष  अभय कोठारी एवं समग्र मालवा मंदसौर के संयोजक श्री हरिओम बरसोलिया ने  जलमित्र समाचार पत्रिका  के 12 वर्ष पूर्ण होने पर स्मृति चिन्ह एवं पत्रिका भेट की।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया ने चर्चा करते हुए कहाँ की मंदसौर विधानसभा को मिली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना  पर प्रसन्नता व्यक्त  हुए कहा कि इससे विधानसभा के 118 गांव में लगभग 70000  हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी तथा किसान लाभान्वित हों और  उनकी  सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी एवं किसान उन्नत एवं समृद्ध होंगे। आपने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। चर्चा के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने मंदसौर में मेडिकल सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहाँ की चिकित्सा के क्षेत्र में यहां काफी सुविधाओं का विस्तार हुआ हे जिसका लाभ सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा हे तथा मंदसौर मेडिकल का हब बन रहा हे ।आपने कहा कि मंदसौर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय का कार्य तेजी से चल रहा हे तथा शीघ्र प्रारंभ होगा इससे सम्पूर्ण क्षेत्र को लाभ मिलेगा ।आपने कहाँ की  रतलाम ,मंदसौर एवं नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम वरिष्ठ सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण  पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम करने पर प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राजनीति में काम करने वाले नेताओं का मनोबल बढ़ेगा ओर  उन्हें प्रेरणा मिलेगी ।
 विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि देश भर एवं प्रदेश में जिस तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं आवागमन के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है ,लोगों को आवास के लिए मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और आम व्यक्ति की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है इससे सरकारों के प्रति आम लोगों में एक नया विश्वास का भाव बना है।
 विधायक श्री सिसोदिया ने  कहा कि जल संचय के ओर संसाधन निर्मित करना होंगे ताकि भविष्य में आम लोगों को पानी की समस्या से झुझना ना पड़े इस हेतू सभी को प्रयास करना होगे ।  आपने पत्रिका प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा की इतने लम्बे समय तक पत्रिका प्रकाशन सराहनीय हे ।आपने आशा व्यक्त की कि इससे पाठकों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}