
*भादवा माता मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मा का मंडल प्रवास*
*भाजपा संगठन निष्ठा से कार्य करने वाले को हमेशा सम्मान देता है-श्रीमती शर्मा*
नीमच -भारतीय जनता पार्टी भादवा माता मंडल निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल शर्मा भादवा माता मंडल प्रवास पर पहुंच कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर रही है इस अवसर पर श्रीमती पूजा शर्मा ने कहां की मैं आपके सुख में खडी रहु या ना रहु पर दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी ।भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसी छोटी सी कार्यकर्ता पर जो विश्वास जताया है उसे मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ आप सभी के सहयोग से निभाने का प्रयास करूंगी ।आप मुझे आपकी बहन बेटी समझ कर मार्गदर्शन देते रहें ।भाजपा संगठन एक ऐसा संगठन है जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्रथम पायदान में लाकर खड़ा कर देता है जिसका उदाहरण आप सभी के सामने हैं संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने वाले व्यक्ति को संगठन हमेशा सम्मान देता है इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने स्वागत सत्कार किया एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद दिया श्रीमती पुजा अनील शर्मा ने इस अवसर पर मुण्डला ,गुलाबखेड़ी,हनुमंतिया,लसूडी तंवर, जवासा, तिनक्याखेडी, रेवली देवली, पिपलोन, राजपूरिया,सहित मंडल अंतर्गत आने वाले गांवों में प्रवास किया ।आज दिनांक 15 दिसंबर रविवार को भाजपा भादवा माता मंडल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा का मंडल प्रवास कार्यक्रम सावन ,सावन कुंड, आमलीखेडा, ढाबा, बैलारी ,उमाहेड़ा,क्षेत्र का प्रवास कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवं मार्गदर्शन आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।