राजस्थानझालावाड़

जिंदगी की जंग हारा ,मासूम प्रहलाद -14 घंटे चला प्रशासन का रेस्क्यू अभियान

डग /झालावाड़ – –जिंदगी की जंग हारा ,मासूम प्रहलाद -14 घंटे चला प्रशासन का रेस्क्यू अभियान

संस्कार दर्शन /रमेश मोदी डग थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव में रविवार दोपहर बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय बालक प्रहलाद की रेस्क्यू अभियान के दौरान ही सोमवार सुबह 3:40 पर मृत्यु हो गई।जिसके शव को रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से डग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।शव का पीएम करवा कर शव परीजनों को सोप दिया।

हरनावदा सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूरी रात बालक के रेस्क्यू के लगातार प्रयास किए गए। बालक को 13 से 14 घंटे कि मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला गया। बालक ने अलसुबह दम तोड़ दिया।

इस दौरान मौके पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक ॠचा तोमर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, गंगधार उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी,भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार ,भवानी मंडी उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल, डग थाना अधिकारी पवन मीणा, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी व विधायक कालूराम मेघवाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण पूरी रात बालक के रेस्क्यू के लिए जुटे रहे।वही बालक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सोप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}