
==============
बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार चुप क्यों -प्रताप ग्रेवाल
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आगामी 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तावित भोपाल के कार्यक्रम जवाब दो हिसाब दो की तैयारी के परिपेक्ष्य में पहली बार आलोट विधानसभा क्षेत्र के समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की बैसाखी पर खड़ी मोदी सरकार बांग्लादेश के हिंदू अत्याचारों पर कोई अंतर्राष्ट्रीय दबाव नहीं बना पा रही जहां वास्तव में अल्पसंख्यक हिंदुओं को संरक्षण की आवश्यकता है। ग्रेवाल बोले कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से बढ़ती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की मोहन सरकार के भारी भ्रष्टाचार ने हर वर्ग को त्राहिमाह करने पर विवश कर दिया है। भय, भूख और भ्रष्टाचार की इस सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल में महाजनदोलन करने जा रही है। ग्रेवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक 16 दिसंबर को आंदोलन में शामिल हो।
स्थानीय इनाया गार्डन में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए तराना विधायक तथा लोकसभा प्रत्याशी रहे महेश परमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है , जहां भी आपको आवश्यकता होगी हम सभी को आप अपने बीच पाएंगे।
कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस सचिव तथा जिला कांग्रेस के सहप्रभारी सत्यनारायण पाटीदार तथा हरदेव जाट के साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुराडिया, निजाम काज़ी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण रमेश कुमावत,गोवर्धनसिंह परिहार, जितेंद्र सिंह मंडावल, नरवर सिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम ,राधेश्याम चौहान आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का स्वागत जगदीश पाटीदार,अमित चौधरी, अशोक खींची, बाबू सिंह आंजना, फिरोज़ खान, राजू माधोपुर , मुन्नालाल,प्रकाश रारोतीया, कमल डांगी,पदमा हिंगढ़, संजू भाटी , कालूराम परमार , चंदर लाल बोडाना, बगदीराम यादव, योगेश निगम प्रभु सिंह गुर्जर सहित अन्य ,लोगों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद नागेश खारोल ने तथा आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल ने माना।