नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 दिसंबर 2024 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

शहर में ठंड से ठिठुर रही जिंदगिया

महलों से बाहर निकल कर समझना होगा गरीब का दर्द,अलाव का प्रबंध कब करेंगी नपा–मोनू लोक्स

नीमच । शहर में धीरे–धीरे ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है, और इस बढ़ती ठंड में रोजाना कई गरीब–मजदूरों की जिंदगी ठिठुर रही हैं। लेकिन इन मजदूर वर्ग के लोगों से शायद उन लोगों का कोई लेना–देना नहीं है,जो अब तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच कर सेवा करने की बात करते आए हैं। यह बात जारी किए गए प्रेसनोट में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने अपने बयानों में कहीं। जिसमें श्री लोक्स ने कहा कि अगर वास्तविकता में हर एक वर्ग ओर हर एक हित में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सोचती है,तो उन्हें महलों से बाहर निकल कर गरीबों के दर्द को समझने की आवश्यकता हैं। मोनू लोक्स ने अपने बयान में कहा की रात्रि में कई गरीब व मजदूर परिवार तथा अस्पतालों में आने वाले रोगियों के परिजन खुले आसमान के नीचे ही अपनी रात गुजारते है,ऐसे में उनके पास सिर्फ और सिर्फ नपा से मिलने वाली लकड़ियों का अलाउ ही ठंड की ठिठुरन से बचने का एकमात्र सहारा होता हैं। श्री लोक्स ने कहा कि नपा हर बार बस स्टैंड,जिला चिकित्सालय,रेल्वे स्टेशन सहित शहर के अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ियां पहुंचाती है,लेकिन नपा ने अब तक इस कार्य को प्रारंभ नहीं किया है। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स ने कहा कि शायद इस बार लोगों को ठंड से बचाने के इस कार्य में भी श्रेय लूटने का कार्य किया जाएगा,शायद यही कारण है की नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव का प्रबंध ही नहीं किया गया हैं। ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स ने कहा कि शहर में राहगीरों के ठहरने के लिए अटल रेन बसेरा तो है,लेकिन रात्रि में आने वाले राहगीरों को उसका रास्ता ही पता नही है

===========

सप्तपर्णी, बौधवृक्ष, अलेस्टोनिया को शहर से नेस्तनाबुत करने की साजिश – डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा
नीमच। शहर में 20-22 वर्श से पूरे ग्रीन नीमच का नारा देकर लगभग पांच हजार पौधे जिनमें नीम, नीम चमेली, प्राईड ऑफ इण्डिया, सरजना, गुलमोहर आदि के पौधे लगाकर इन्हें वृक्ष्च बनने तक इनकी देखभाल कर इन्हें बडा किया। इनमें लगभग 800 – हजार पौधे अलेस्टिनिया जिसको हिन्दी में बौध वृक्ष, सप्तपर्णी कहा जाता है। इनको शहर में कुछ तथाकथित 40 बुद्धिजीवियों ने इसको शैतान वृक्ष का नाम देकर इन्हें नेस्तनाबुत करने हेतु नपा को आवेदन दिया और नपा ने इसको मानकर पेड काटने का सिलसिला चालू कर दिया। विकासनगर, हुडको में इसकी शुरूआत सडक चौडीकरण करने के नाम से की गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है। सप्तपर्णी इसका नाम पत्ते एक साथ होते हैं तथा सात का अंक शुभ होता है। जिस घर के सामने यह वृक्ष होता है उस घर के वास्तुदोश स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं। जंगलों में तपस्वी इस पेड के नीचे बैठकर ध्यान तप किया करते थे। पेड घना होने के कारण धूप नहीं आती तथा इस पर कोई पक्षी नहीं बैठता तथा वर्शाकाल में पानी पत्तों पर ही ठहर जाया करता है।
कृशि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी के अनुसार सप्तपर्णी ड्रायलेड का पौधा है जो कहीं भी उग सकता है। यह सुखी पथरीली जगह के साथ विशम परिस्थितियों में भी ग्रोथ कर सकता है। इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। पीपल, नीम आम जैसा बडा होता है तथा कटने के बाद भी मरता नहीं है फिर फूट जाता है। ठण्ड के मौसम में इस पर फूल आते हैं। इनमें इनका बीज भी होता है। यह नर मादा होते हैं। मादा में फूल आते हैं। यह छायादार शुद्ध हवादार पौधा है। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता।
वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर के अनुसार सप्तपर्णी का यह पेड एयर फिल्टर व कडिशनर का काम करता है। पत्तियां डस्ट पार्टिकल व अन्य प्रदूशक तत्वों को रोक कर रखती हैं। इसकी खुशबू अस्थमा के रोगियों के एलर्जी का कारण बन सकती हैं, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। यह पश्चिमी बंगाल में सबसे अधिक पाया जाता है। इसकी लकडी नाजुक होती है। इससे पहले स्लेट की फ्रेम बनती थी। इस वजह से बाटनिकल (वानस्पतिक) नाम अलेस्टोनिया स्कोलेरिस पडा यानी पढने लिखने वाला।
नपा और जनता भ्रमित न हो तथा प्रत्येक हरे वृक्षों को बचाने का प्रयास हो। यही है जो हमें ऑक्सीजन देकर जीवन प्रदान करते हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक पेड मां के नाम मुहिम चला रखी है और नीमच के पर्यावरणप्रेमियों ने कई पेड इस अभियान में लगाए हैं। नीमच नगरपालिका वर्शों पुराने पेड को काटकर इस अभियान की धज्जियां उडा रही हैं।

===========

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर राशन दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है माया बैरागी

नीमच 9 दिसम्‍बर 2024, नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के ग्राम ताल में जय वीर तेजाजी महिला आजीविका समूह से जुडकर श्रीमती माया बाई बैरागी आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से शासकीय उचित मूल्‍य दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रति माह 10 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। आज माया की पहचान शा.उचित मूल्‍य की दुकान संचालक के रूप में हो गई है।

पहले श्रीमती माया बाई बैरागी ने वर्ष 2020 में जय वीर तेजाजी महिला आजीविका समूह से जुडकर एक लाख 25 हजार रूपये का ऋण लिया और वह स्‍वयं की कंगन स्‍टोर की दुकान का भी संचालन कर रही हैं। श्रीमती माया ने बैंक सखी के रूप में कार्य कर विभिन्‍न 12 समूहों को 42 लाख से अधिक की राशि उपलब्‍ध करवाई है, जिससे इन समूहों की महिलाओं के आजीविका स्‍तर में सुधार हुआ हैं।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर माया न केवल शा.उ. मूल्‍य दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि मनिहारी की दुकान भी संचालित कर सालाना 1.25 लाख रूपये की आय प्राप्‍त कर लखपति दीदी बन गई है। इस समूह से उसके परिवार की अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष एक लाख 25 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। समूह से जुडने से पहले माया गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती माया बैरागी की पहचान अब राशन वाली दीदी के रूप में हो गई है।

इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुडकर माया बैरागी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। स्‍व-सहायता समूह की वजह से माया बैरागी के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया है। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई है।

===========

मालखेड़ा पंचायत क्षेत्र में जिनकी भूमि है वे शीघ्र करवाये ईकेवायसी
नीमच। समीपस्थ मालखेड़ा पंचायत क्षेत्र में जिनकी भी भूमि है वे शीघ्र भूमि की ईकेवायसी करवाये। यह जानकारी देते हुए क्षेत्र के पटवारी ने बताया कि मालखेड़ा क्षेत्र में नीमच व आसपास क्षेत्र के लोगो की जमीने/भूमि है लेकिन उनके द्वारा ईकेवायसी के लिये कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है। जबकि संबंधित विभाग द्वारा इसके लिये प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है उसके बाद भी मालखेड़ा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूमियों के स्वामी जो खासकर नीमच शहर व आसपास निवासरत है उनके द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है जिससे भूमि की ईकेवायसी नहीं हो पा रही है। जिससे भविष्य में यदि शासन की कोई योजना या इस संबंध में कोई रूपरेखा बनती है तो बिना ईकेवायसी के उनको लाभ नहीं मिल पायेगा। इसलिये भूमि की जमीन की ईकेवायसी जरूर करवाये।

=========

नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा विकास अनुज्ञा के 115 प्रकरण ऑनलाईन निराकृत

कलेक्‍टर ने की नीमच नगर की विकास योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा

नीमच 9 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा संचालित नगर विकास योजना 2035 के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया, कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा दो वर्षो में विकास अनुज्ञा के 115 प्रकरणों को ऑनलाईन निराकृत किया गया हैं। निवेश क्षेत्र से बाहर के प्रकरणों में भी ऑनलाईन अभि‍मत प्रदान किया जा रहा हैं। आवेदकों को ऑनलाईन भूमि उपयोग प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा हैं।

बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश उप संचालक ने नीमच विकास योजना की कार्यप्रणाली के बारे में प्रजेंटेंशन देते हुए बताया, कि रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा हैं। अमृत योजना अंतर्गत 24 नगरों में नीमच भी शामिल है। एनआरएससी हैदराबाद से सेटेलाईट डाटा आधारित बेस मेप प्राप्‍त हो गया है। नीमच विकास योजना 2035 में भूमि उपयोगों में आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक, अद्धसार्वजनिक, मिश्रित एवं आमोद प्रमोद के लिए भूमि उपयोग आरक्षित किए गए है। शहर विकास के लिए नवीन मार्गो को भी शामिल किया गया है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिंह धार्वे, नीमच सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ, उपं सचालक नगर तथा ग्राम निवेश सुश्री विनिता दृश्‍यमकर भी उपस्थित थी।

==============

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री डामोर, द्वारा  इकाइयों का निरीक्षण किया

नीमच-मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला-पंचायत नीमच श्री अरविन्‍द कुमार डामोर, द्वारा जिले में प्रधानमंत्री सूक्षम खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना अंतर्गत जिले में स्‍थापित विभिन्‍न इकाइयों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उप संचालक उद्यान, जिला नीमच श्री अतरसिंह कन्‍नौजी एवं वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्‍ड-नीमच श्री सन्‍दीप कुमार प्रजापत उपस्थित रहें । जिनके द्वारा सर्वप्रथम श्री नितेश टॉकवाल, रावल रूण्‍डी, श्री यश सोन, जनपद कार्यालय के पास नीमच एवं श्री अजय-नंदकिशोर धाकड, ग्राम भोलियावास द्वारा योजना अंतर्गत निर्मित किये जा रहे धनिया, मिर्च, हल्‍दी पावडर एवं अन्‍य मसाला/औषधीय उत्‍पादों का निरीक्षण किया गया । श्री डामोर ने योजना अन्‍तर्गत हितग्राहियों को प्रदान की गई वित्‍तीय सहायता और अन्‍य सुविधाओं का मूल्‍यांकन किया गया तथा हितग्राहियों से चर्चा कर योजना से होने वाले लाभ एवं उनकी समस्‍याओं तथा सुझाओं को जाना । श्री डामोर ने हितग्राहियों को बेहतर संचालन, गुणवत्‍ता युक्‍त उत्‍पाद तैयार करने एवं स्‍थानीय बाजार के साथ-साथ अन्‍य शहरो/राज्‍यों में अपने उत्‍पादन को निर्यात हेतु आवश्‍यक सुझाव दिये गये । उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जिले के सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को सशक्त बनाना और स्थानीय उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना है । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए और समय-समय पर इकाइयों की प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ देना चाहती है और उनकी आय में वृद्धि हो सके।

================

नीमच में बंगला बगीचा प्रकोष्‍ठ द्वारा 1553 व्‍यवस्‍थापन प्रकरण निराकृत

कलेक्‍टर ने की नीमच नगरपालिका के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

नीमच 9 दिसम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में नगरपालिका नीमच के बंगला बगीचा व्यवस्थापन प्रकोष्ठ की समीक्षा की गई हैं। बैठक में बताया, गया, कि नगरपालिका सीमा क्षेत्र अन्तर्गत 60 बंगले, 52 बगीचे, एवं 54 खेत है, जिसमें बंगला बगीचा व्यवस्थापन नियम 26 मई 2027 को लागू हुआ है। बंगला बगीचा प्रकोष्ठ में अभी तक कुल 2794 आवेदन व्यवस्थापन हेतु प्राप्त हुए है, जिनमें से 1553 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। शेष अनुमोदन हेतु लंबित है। जिसमें न.पा.नीमच, टाउन कन्ट्री प्लानिग, उप पंजीयक की रिर्पोट आना शेष हैं। कलेक्‍टर ने उक्त प्रकरणों की रिर्पोट शीघ्र भेजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियो को दिये। कलेक्‍टर ने पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अभियान चलाया जाकर 26 जनवरी 2025 तक 300 से 500, बंगला बगीचा व्यवस्थापन के आवेदन का निराकरण करें। नगरपालिका नीमच को निर्देशित किया गया है कि बंगला बगीचा व्यवस्थापन हेतु लंबित प्रकरणों के लिए नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाएं। किसी अपंजीकृत दस्तावेज के आधार बंगला बगीचा का व्यवस्थापन न करें।

बैठक में नगरपालिका परिषद नीमच में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई है जिसमें नगरीय निकायों में प्रचलित योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना स्वनिधि से समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, निकाय में प्रचलित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, स्वच्छता सर्वेक्षण, करो की वसूली की प्रगति की समीक्षा एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई। नगरपालिका नीमच की राजस्व वसूली अन्तर्गत नगरपालिका को इस माह 50 प्रतिशत राजस्‍व की वसूली, शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच के बड़े प्रोजेक्ट अन्तर्गत निर्माण कार्य प्रचलित हैं, उन्‍हें, समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा अटल बस्ती में सड़क, नाली, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये। कलेक्‍टर ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड की जमीन पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्र सिह धार्वे, नीमच के सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

============

प्रदेश में 11 दिसम्बर से शुरू होगा जन-कल्याण अभियान और जन-कल्याण पर्व:मुख्यमंत्री डॉ. यादव

युवा, नारी, किसान और गरीब कल्याण को समर्पित होगा जन-कल्याण अभियान

योजनाओं में वंचित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर होगा चिन्हांकन

जन-कल्याण अभियान की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर होगी मॉनीटरिंग

मुख्यमंत्री ने की जन-कल्याण अभियान और पर्व की तैयारियों की समीक्षा

नीमच: 9 दिसम्बर, 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक प्रदेश में जन-कल्याण पर्व भी मनाया जायेगा, इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी होगा। साथ ही राज्य शासन की एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान और जन-कल्याण पर्व में होने वाली गतिविधियों की कार्य-योजना पर चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन-कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जायेगी, जिसे मुख्यमंत्री, कलेक्टर एवं विभाग के अधिकारी भी देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिये संचालित राजस्व महाअभियान-3 की अवधि 26 जनवरी, 2025 तक के लिये बढ़ाई जाये।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अभियान अवधि में शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजित शिविरों का माहौल और उनमें दी जाने वाली सुविधाओं को इस प्रकार से प्रचारित करें कि नागरिक स्वयं अपनी इच्छा से शिविर में आयें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन-कल्याण अभियान के लिये समय-सीमा में अधिकारी-कर्मचारियों के सम्पर्क दल के गठन और योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविरों का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित-प्रसारित भी किया जाये। शिविरों की मॉनीटरिंग के लिये नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जाये।

जन-कल्याण पर्व

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक मनाये जाने वाले मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व में विभिन्न विकास गतिविधियाँ होंगी। पर्व का शुभारंभ 11 दिसम्बर को भोपाल में लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण से किया जायेगा। साथ गीता जयंती पर वृहद गीता का पाठ होगा। पर्व अवधि में अलीराजपुर की सांडवा माईक्रो सिंचाई योजना का भूमि-पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी, भोपाल, सीहोर एवं रायसेन से युवाओं की रातापानी अभयारण्य के निकट बाइक रैली, अक्षयपात्र कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार किट का वितरण, ग्वालियर में तानसेन समारोह अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण और महाराजा जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण होगा। जबलपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण, उमरिया गाँव में गौशाला का भूमि-पूजन, वृहद युवा संवाद (स्व-रोजगार, रोजगार केन्द्रित कार्यक्रम), पुलिस बैण्ड द्वारा प्रस्तुतिकरण, वन मेले का शुभारंभ, पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ, साधु-संतों के साथ संवाद, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी इंदौर में दीक्षांत समारोह, खण्डवा-ओंकारेश्वर में सोलर पार्क का लोकार्पण, उज्जैन में आईटी पार्क का भूमि-पूजन, भोपाल में खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाीा का वितरण, सागर में तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, चिंतन शिविर का आयोजन, नर्मदापुरम (पचमढ़ी) में राजा भभूत सिंह स्मृति में केबिनेट बैठक और भोपाल (रविन्द्र भवन) में छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम होगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक 47 दिन चलने वाले मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान में प्रत्येक जिले में अंतरविभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के दल गठित किये जायेंगे। यह दल हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके आवेदन प्राप्त कर शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर की मॉनीटरिंग के लिये प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। शिविर के बाद 26 जनवरी 2025 तक शेष लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण शिविर के दौरान एवं गणतंत्र दिवस पर ग्राम सभाओं में किया जायेगा।

राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियाँ की जायेंगी साझा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 13 दिसम्बर को मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया जायेगा। भोपाल, सीहोर एवं रायसेन से युवाओं की रातापानी अभयारण से लेकर नगर के गोलजोड़ तक बाइक रैली आयोजित की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के पिछले एक वर्ष में जन-हितकारी कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लगाई जायेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2025 में आयोजित होने जा रहे इंडस्ट्रीज कान्क्लेव के “लोगो” का अनावरण एवं थीम लांच की जायेगी। मध्यप्रदेश पुलिस के बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी।

सोलह दिन तक चलने वाले जन-कल्याण पर्व में ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर, पचमढ़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। नदी जोड़ो अभियान, वन मेले, पुलिस बैंड की प्रस्तुति, ग्वालियर में तानसेन समारोह तथा कन्वेशन सेंटर का लोकार्पण एवं अक्षय पात्र जैसी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रदेशवासियों के साथ साझा किया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री डॉ. राजेश राजौरा ने अभियान एवं पर्व पर किये जाने वाले कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में वर्चुअल शामिल हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल, श्री जगदीश देवड़ा, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, डीजीपी श्री कैलाश मकवाना सहित संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

===============

कीर समाज की जिला बैठक सम्पन्न, कार्यकारिणी का किया विस्तार
नीमच। कीर समाज जिला नीमच की बैठक रविवार 8 दिसंबर को मोरवन डेम पर संपन्न हुई जिसमें समाज हित में व्यापक विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए एवं जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर नियुक्तियां की गई व जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को कीर समाज युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना, जिला कीर समाज अध्यक्ष दिनेश कीर रावतपुरा, कीर समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोहर कीर आदि ने संबोधित किया। बैठक कीर समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कीर मोरवन, जिला संरक्षक श्यामलाल कीर की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला कीर समाज अध्यक्ष दिनेश कीर, व जिला कीर युवा महासभा जिलाध्यक्ष मनोहर कीर के द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर जिम्मेदारिया सौंपी गई।
दिनेश कीर ने अपनी जिला कार्यकारिणी में सचिव मिट्ठूलाल कीर कीरपुरा कला, कोषाध्यक्ष पद पर बंशीलाल जी कीर मोरवन, सूचना प्रभारी रमेश चंद्र कीर रावतपुरा, सह सचिव पद पर शंकरलाल कीर कीरपुरा खुर्द को मनोनीत किया । इसी प्रकार जिला कीर समाज युवा महासभा अध्यक्ष मनोहर कीर ने अपनी जिला कार्यकारिणी में जिला संरक्षक बापूलाल कीर रावतपुरा, जिला उपाध्यक्ष लोकेश कीर कीरपुरा खुर्द, जिला सचिव सांवरा कीर मोरवन, कोषाध्यक्ष विष्णु कीर मोरवन, जिला महामंत्री जितेंद्र कीर पिपलिया हाड़ी, सह सचिव गोविंद कीर रावतपुरा, सदस्यता प्रमुख नंदलाल कीर बेसदा को मनोनीत किया है। दोनों जिलाध्यक्ष दिनेश कीर व मनोहर कीर ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के अगले विस्तार हेतु उगरान, रावतपुरा, बेसदा, भदाना, गंगाबावडी, मातारूडी, हाड़ी पिपलिया आदि क्षेत्रों में समाज जनों के साथ बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से कार्यकारिणी में नए लोगों को जोड़कर कीर समाज हित में समाज की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में आभार रामनिवास कीर मोरवन ने माना।
============
युवा नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में-
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव का किया जोरदार स्वागत
– आतिशाबाजी कर जेसीबी से हुई पुष्प वर्षा, गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान
नीमच। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव के रविवार को प्रथम बार नीमच आगमन पर युवा नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। स्वागत मंच पटेल प्लाजा के सामने फ्रुट मार्केट चौराहा पर सजाया गया था। जहां भव्य आतिशबाजी, जेसीबी से पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारे लगाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसमान को गुंजायमान कर दिया।
बता दें कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने करीब दोपहर 12 बजे नीमच में प्रवेश किया। इस दौरान युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव का जगह-जगह स्वागत किया गया, लेकिन सबसे जोरदार और अनूठे तरिके से स्वागत युवा कांग्रेस नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में किया पटेल प्लाजा के सामने किया गया। युवा वैभव अहीर प्रदेश अध्यक्ष को अपने स्वागत मंच पर ले गए और जहां कांग्रेसजनों ने बारी बारी से पुष्प मालाओं से श्री यादव का स्वागत किया। साथ ही वैभव अहीर ने मंच पर ही युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के वरिष्ठजनों का प्रदेश अध्यक्ष यादव से परिचय कराया।
युवा नेता वैभव अहीर के नेतृत्व में हुए जोरदार और शानदार स्वागत से अभिभूत युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव ने अपने वाहन को वहीं छोड़ा और वैभव अहीर को अपने साथ लेकर पैदल की कांग्रेस कार्यालय की ओर बढ गए और रास्ते में जिस मंच श्री यादव का स्वागत किया, वहां-वहां वैभव अहीर भी उनके साथ नजर आए। वैभव अहीर के मंच पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह यादव का स्वागत करने के दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानूप्रतापसिंह राठौर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश मित्तल, ब्लॉक कांग्रेस अ¿यक्ष राकेश अहीर, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पार्षद भारतसिंह अहीर, कांग्रेस के अजा विभाग अध्यक्ष महेश वीरवाल, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष चांदना, सेवादल जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव, पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रणजीतसिंह तंवर बबली, पार्षद हरगोविंद दीवान, पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, अनिल विनायका सहित बड़ी संख्या में युवाओं कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}