लदूना में निकला पथ संचलन, जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत

लदूना में निकला पथ संचलन ,जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत
सीतामऊ 🙁 बालचंदआसलिया) समीपस्थ ग्राम लदुना में रविवार को बाल संचलन ओर व्यवसायिक एवं तरुन संचलन का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
व्यवसायिक एवं तरुन संचलन सुबह 10 बजे बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुआ जो पूरे गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचा जहां भारत माता कि आराधना के साथ समापन किया गया।
पंथ संचलन में गांव के हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। तो वही बाल संचलन साय 4 बजे सीएम राइज स्कूल से शुरू हुआ जिसमें स्कूली छात्रों सहित बड़ी संख्या में बाल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दोनों संचलन का गांव में अनेकों जगह भव्य स्वागत हुआ तो वही पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहा।