कार्रवाईगरोठमंदसौर जिला

गरोठ के ढाकनी में शासकीय जमीन पर बनी टापरी विवाद में गोली मारकर महिला कि हत्या, पुलिस ने 08 आरोपीयों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

गरोठ के ढाकनी में शासकीय जमीन पर बनी टापरी विवाद में गोली मारकर महिला कि हत्या, पुलिस ने 08 आरोपीयों को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

गरोठ। 06.12.2024 को आरोपीग ग्राम जोड़मा सरंपच पति नरेन्द्र सिंह व उसके साथीगण जेलरसिंह निवासी जोड़मा, जुगल किशोर धाकड़ निवासी बर्डीया इस्तमुरार ,प्रधान सिंह निवासी जोड़मा , नारायणसिंह निवासी ढाकनी ,जेलरसिंह निवासी बर्डीया इस्तमुरार व अन्य साथियो के साथ मिलकर फरियादी सुखदेव मेघवाल की ग्राम ढाकनी में कब्जे वाली शासकीय जमीन पर बनी टापरी को तोड़कर कब्जा हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में फरियादी व उसके परिजन द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली मारना व लाठी डण्डों से मारपीट की गयी ! फरियादी की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपीयों के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 488/24 धारा 103(2),191(2),191(3), 115(2),351(3) बीएनएस व 25,27 आर्म्स एक्ट व 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(va) sc,st act का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में अपराध की विवेचना राजाराम धाकड़ एसडीओपी गरोठ के द्वारा करते पृथक पृथक टीमें तैयार कर आरोपीगण की तलाश हेतु रवाना किया गया । पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा वरीष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की तलाश हेतु हरसंभव एवं भरसक प्रयास उपरान्त टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी (1) नरेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह सोंधीया राजपुत उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोड़मा (2) जेलर सिंह पिता मानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम जोड़मा (3) जुगल किशोर पिता उदयराम धाकड़ उम्र 34 साल निवासी ग्राम बर्डीया इस्तमुरार (4) प्रधानसिंह पिता अर्जुनसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 24 निवासी ग्राम जोड़मा (5) नारायण सिंह पिता भुवानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 55 साल निवासी ग्राम ढाकनी (6) जेलरसिंह पिता भगवानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 27 साल निवासी बर्डीया इस्तमुरार (7) ईश्वर पिता रामलाल धाकड़ उम्र 32 निवासी ग्राम बर्डीया इस्तमुरार (8) कल्याणसिंह पिता घीसुसिंह राजपुत उम्र 35 निवासी कुरथल थाना पचेवर जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी । प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से अपराध सदर में उपयोग में लिये गये वाहन (ट्रेक्टर व कारें), आलाजरब बन्दुके , लठ्ठ डण्डे जप्त किया जाना है । प्रकरण की विवेचना जारी हैं ।

सराहनीय कार्य–राजाराम धाकड़ अअपु गरोठ , दिनेश प्रजापत अअपु सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश प्रजापत थाना प्रभारी सुवासरा , निरीक्षक तरुणा भारद्वाज थाना प्रभारी गाँधीसागर ,उनि कुलदीप सिंह राठौर , उपनिरीक्षक विकास गहलोत थाना शामगढ, उनि मनोज महाजन थाना प्रभारी गरोठ , उनि भारत कटारा, उनि बापुसिंह बामनिया , उनि एम एल चोहान , सउनि धन्नालाल योगी , सउनि बलवानसिंह देवड़ा , प्रआर 47 चतरसिंह देवड़ा , प्रआर 370 जगन्नाथ , प्रआर 86 जीवनसिंह ,आर 873 पवन सागीत्रा , आर 348 संजय देंतवार , आर 110 रामकरण गुर्जर , आर 244 बाबुलाल अहीर , आर 503 मनोहर धनगर , आर 726 संजय बम्बोरीया , आर 561 विकास ,आर 810 पंकज कुमावत ,आर 410 पंकज पाटीदार,आर 394 योगेश, आर 254 कुलदीप तथा सायबर सेल टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}