नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 10 मई 2023

स्व.ज्ञानचंदजी बम्ब की स्मृति में त्रिदिवसीय मानव सेवा के आयोजन हुए
प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने की बम्ब परिवार की सेवा के कामों की सराहना
नीमच। स्व.ज्ञानचंद जी बम की प्रथम पुण्यस्मृति मे दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिन गोपाल गौशाला लेवड़ा प्रातः 9 बजे गायों को चारा खिलाया गया। दोप. 11 बजे दीनदयाल अन्त्योदय भोजनशाला में दीनबंधु को भोजन कराया गया। सायं 4 बजे जिला चिकित्सालय में डायलेसिस सेन्टर पर ज्ञानचंदजी बंब परिवार द्वारा संचालित शाखा में राशि भेंट की गई। सायं 5 बजे जिला चिकित्सालय वार्ड में दो वाटर कुलर आल इंडिया जैन कांफ्रेंस द्वारा लगवाये गये। शाम को 8 से 9 बजे तक नवकार महामंत्र के जाप श्री अखिल भारतीय नवकार मण्डल द्वारा दिवाकर भवन पर रखे गये। द्वितीय दिन विश्नोई डेंटल केयर निम्बाहेडा़ द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, विधायक दिलीप परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, महावीर इंटरनेशनल ज़ोन चेयरमैन राकेश जैन मंदसौर, समाजसेवी संतोष जी चौपड़ा, वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज जैन कालोनी नीमच अध्यक्ष अजित बंब, जोन चेयरमेन के के जैन, सुरजमल अग्रवाल, महेन्द्र बंब एवं महावीर इन्टरनेषनल के गवर्निंग काउंसिल मेम्बर मनोहर षम्भू बम्ब, दिवाकर भवन अध्यक्ष महेन्द्र कुमार बम्ब ने दीप प्रज्वलित कर षिविर का षुभारंभ किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नवकार महामंत्र का ध्यान कर शिविर की शुरूआत हुई। महामंत्र नवकार मंत्र मन में नवकार मंत्र का ध्यान धरो दुःख सारे तुम्हारे मिट जायेंगे गाने के बोल से उच्चारण कर गीत आशा सांभर व रानी राणा द्वारा प्रस्तुत किया गया । महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो के बोल रेखा जैन द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत माला दुपट्टा पहनाकर किया गया। डा. आर आर विश्नोई व श्रीमती डा. विश्नोई का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। बंब परिवार से अर्पित जैन एवं माताजी श्रीमती उषा बम्ब का प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर द्वारा पगड़ी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा महावीर स्वामी जी के सिद्धांतों पर अहिंसा सत्य अस्तेय ब्रह्मचर्य परिग्रहण इन सिद्धांतों पर चलकर हम अपने जीवन में उतारें। हम सभी उन्हें बताएं हुए मार्ग पर चलें। विधायक दिलीप परिहार, संतोष जी चौपड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, के.के.जैन, महावीर इंटरनेशनल मंदसौर के राकेश जैन, जितेंद्र सकलेचा, डा. आर.आर.विश्नोई एवं मनोहर षम्भू बम्ब ने भी संबोधित किया।
श्री राकेश जैन द्वारा महावीर इंटरनेशनल द्वारा चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। आल इंडिया जैन कांफ्रेंस कार्यकारिणी सदस्य मनोहरलाल बंब द्वारा कांफ्रेंस में मेम्बरशिप बढ़ाने साथ ही कांफ्रेंस में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। शिविर में 245 मरीजों का चेकअप कर सभी को निःशुल्क दवा वितरण की गयी। शाम 4 बजे अन्न क्षेत्र चौकन्ना बालाजी के पास सभी दीनदयाल को भरपेट खाना खिलाया गया। शिविर में समाज के गणमान्य नागरिक पूरणमल कोठारी, जयंतीलाल पितलिया, सूरजमल गोटा, राजेन्द्र बम्ब, मनोहरलाल बंब, सूरजमल अग्रवाल, प्रदीप बोडावत, रविन्द्र वीरवाल, महेन्द्र समीर, भंवरलाल देशलहरा, जितेंद्र सकलेचा, लालचंद बाफना, विमल मोगरा, प्रशांत श्रीमाल, अरविंद बंब, रविन्द्र बंब, अरविंद करणपुरिया, मोहनलाल वीरवार, अरूणजी भंडारी शोभाराम जी वीरवाल हरीश जी उपाध्याय  विकास पितलिया, शलभ बंब, धर्मेन्द्र बंब, लोकेन्द्र घोटा, सुशील बंब, अरविंद बंब, आशा सांभर, रानी राणा, संगीता जारोली, रेखा भामावत, माया वीरवाल, निलिमा भंडारी, प्रियंका पितलिया, संगीता भामावत, जतन घोटा, प्रभा पितलिया, कमल कांता, देशलहरा रेखा चोधरी आदि गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित रहे  संचालन आशा सांभर व रानी राणा ने किया। आभार रविन्द्र वीरवाल ने माना। उक्त जानकारी महावीर इन्टरनेषनल प्रदीप बोडावत ने दी
===========================
पत्रकार को धमकी भरे फोन करने के मामले में प्रकरण दर्ज
नीमच कैंट पुलिस ने पत्रकार को धमकी भरे फोन करने के मामले में भादवी 1860 की धारा 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया है । मामले में पत्रकार जावेद खान ने बताया कि बीते 8 मई 2023 की दोपहर में मुझे जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा कैंसर से ग्रसित एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई है । उक्त विषय को कवरेज करने के लिए पत्रकारों की मदद करने के उद्देश्य से मैंने व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूज़ पॉइंट लिखा इसी बात से नाराज होकर दोपहर में हिमांशु यादव द्वारा मुझे फोन नंबर 9166244725 से दोपहर 1:46 पर मेरा अहित कर देने की धमकी दी । इसी विषय को लेकर देर शाम 10:49 पर करन डूंगरवाल द्वारा 9179243236 नंबर से मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए अहित कर देने की धमकी दी गई,  इसी के बाद 10:52 व 10:54 पर राकेश सोन द्वारा 9826887578 नंबर से वाट्स अप कॉल कर मुझे मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी । मामले में आज कैंट पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया ।
=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}