ठेकेदार ने ठाना है सडक पर पानी नहीं छिड़कना है
===============
दिनभर उड़ती धूल से परेशान राहगीर और दुकानदार, नापाखेड़ा में ठेकेदार की लापरवाही से त्रस्त
नापाखेड़ा गांव में सीसी सड़क निर्माण कार्य के चलते खुदाई के बाद मेन रोड पर धूल का बवंडर राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। दिनभर उड़ती धूल के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, वहीं दुकानदार अपने व्यापार को लेकर चिंतित हैं क्योंकि धूल के चलते उनकी दुकानों में रखा सामान ख़राब हो रहा है
दुकानदारों का कहना है कि धूल की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर रोजमर्रा का सामान भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहक भी धूल के कारण दुकान पर रुकने में असहज महसूस करते हैं, जिससे व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।स्थानीय व्यापारी और राहगीर ठेकेदार से यह मांग कर रहे हैं कि सुबह, दोपहर और शाम को सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए ताकि उड़ती धूल पर नियंत्रण पाया जा सके और खाने-पीने की चीजों तथा अन्य सामान को नुकसान से बचाया जा सके।लोगों ने स्थानीय प्रशासन से भी इस समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई है ताकि जल्द से जल्द इस असुविधा से राहत मिले।