गरोठमंदसौर जिला

गरोठ मे स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व बडे हर्षो उल्लास से मनाया

***************************

ध्वजा रोहण पर जवानो ने दी सलामी ,स्वतंत्रता सग्राम सेनानी का हूआ शाल श्रीफल से सम्मान

गरोठ -नगर मे स्वतंत्रता दिवस पर्व बडे हर्षोउल्लास से मनाया नगर पंचायत मे उपाध्यश महेश  मालवीय व्दारा ध्वजा रोहण किया गया तत्पश्चात स्कूल के सभी छात्र छात्रा गांधीचौक पहूचे वहा नगर पंचायत अध्यश राजेश सेठिया ने ध्वजा रोहण किया व मूख्यमंत्री  के संदेश का वाचन किया सेठिया व्दारा स्टार ग्रूप के सदस्यो का स्वागत किया गया इस अवसर पर अन्त्योदय प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी अमित जी उपाध्याय, पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यश दीनेश  पाटीदार ,नगर पंचायत उपाध्यश महेश  मालवीय , पार्षद राजेश चौधरी , सभापति सतीश गूजराती, धर्मेन्द्र जी शर्मा, अर्जून जी बागरी, रविन्द्र जी गोस्वामी , अन्त्योदय प्रकोष्ठ जिला मिडिया प्रभारी दीपक मांदलिया , हरीश  जोशी, दीपक पाटीदार, प्रभात , नगर पंचायत अधिकारी, कर्मचारीगण, टीचरगण, छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे

गांधीचौक ध्वजा रोहण के पश्चात पूरानी कृषि उपज मंडी मे ध्वजा रोहण सलामी के साथ जनपद अध्यश अंतरकूंवर पति रणजित सिंह चौहान व्दारा किया गया ध्वजा रोहण राष्ट्रगान और सलामी के साथ किया गया तत्पश्चात स्वतंत्रता सग्राम सेनानी व सेनिको का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हूआ स्कूल के छात्र छात्राओ व्दारा देश भक्ति गीतो पर सून्दर प्रस्तूति दी

विधायक देवीलाल धाकड, नगर पंचायत अध्यश राजेश सेठिया , जनपद अध्यश अंतर बाई रणजित सिह चौहान , अन्त्योदय प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी अमित  उपाध्याय , पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यश दीनेश पाटीदार, अनूविभागिय अधिकारी रविन्द्र परमार , जनपद सीईओ धर्मेन्द्र  यादव ,नायब तहसीलदार मेडम , नायब तहसीलदार सर, एसडीओपी महोदय , उदय सिंह अलावा , पटवारी मानसिंह गरोठ , प्राचार्य नंदकिशोर धनोतिया , प्राचार्य प्रवीण  व्यास, बीआरसी वधवा , बीओ भगवान सिंह  चौहान, पूर्व मंडल महामंत्री अशोक  पहलवान ,पूर्व जनपद उपाध्यश तूफान सिह  चोहान, पार्षद सतीश गूजराती, अर्जून बागरी, धर्मेन्द्र शर्मा, रविन्द्र पूरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद जगदीश जी ग्वाला, अन्त्योदय प्रकोष्ठ जिला मिडिया प्रभारी दीपक मांदलिया , हरीश जी जोशी, कमलेश  गूर्जर, श्याम मंडलोई, जनपद सदस्य मूकेश मीणा, होपाल गरासिया , सूरजमल गरासिया , मेलखेडा मंडल अध्यश राजमल सूरावत, मंडल महामंत्री तूलसीराम लीमझा, विनोद ग्वाला , ठेकेदार राजू भलवारा, दीनेश भाटी , कई गणमान्य नागरीक , पदाधिकारी , अधिकारी उपस्थित रहेगरोठ विभागो मे अच्छा कार्य करने पर कर्मचारी , पटवारी, सचिव का जनप्रतिनिधिगण , अनूविभागिय अधिकारी ने सम्मान किया व शील्ड भेंट करते हूवे उनकी प्रशंसा की

शहीद चौक पर रामदयाल मालवीय  , कृषि उपज मंडी व तहसील कार्यालय मे एसडीएम महोदय व्दारा ध्वजा रोहण किया गया, कार्यक्रम के पश्चात सहभोज सभी का सामूहिक हूआ आयोजन का संचालन चंदू सर ने किया आभार अनूविभागिय अधिकारी ने माना

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}