सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पूर्वांचल क्षेत्र में बड़ा निवेश करने की घोषणा

पूर्वांचल का होगा विकास, बढ़ेगा राजस्व
गोरखपुर- सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने गीडा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यह जानकारी दी।कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे पूर्वांचल में नई इकाइयां स्थापित करके न केवल व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित करना चाहते हैं। कंपनी का मानना है कि इस निवेश से क्षेत्र का विकास होगा और राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
बरेली में स्थित कंपनी का प्लांट पहले से ही पूरी क्षमता से संचालित हो रहा है। कंपनी के कारपोरेट एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी हमेशा से जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देती है।गीडा स्थापना दिवस में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित होने पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सीईओ गीडा अनुज मालिक (आईएएस) एवं एसीईओ बी आरडी पांडे (पीसीएस) ओएसडी मिश्रा के प्रति आभार जताया।