शामगढ़ होगी भारतीय किसान संघ की मॉडल तहसील
==============
हर जिले में मॉडल तहसीलों का करेगा किसान संघ गठन
गरोठ- भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक नई कृषि उपज मंडी गरोठ में आयोजित की गई बैठक में जैविक कृषि करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र बाट कर किया सम्मानित,अनेक निर्णय भी लिए गए, किसान संघ के पदाधिकारी की उपस्थिति रही,जिला प्रभारी सीताराम प्रजापति, प्रांत सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी ,जिला मंत्री रामनिवास बैरागी, उपाध्यक्ष नैनसिंह सिसोदिया, निहालचंद पाटीदार, जिला सदस्य,अर्जुन सिंह सिसोदिया, पुरालाल पाटीदार, प्रहलाद सिंह पडीहार बाबू लाल धाकड़ भंवरलाल बंजारा, सुवासरा अध्यक्ष भारत सिंह गुजर,शामगढ़ तहसील अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया,मंत्री शंभू सिंह सिंह सह मंत्री बलराम शर्मा उपाध्यक्ष रघुनाथ प्रजापती , कालू राम मीणा, भवानी शंकर धाकड़ रामलाल माली, श्याम सिंह तंवर, मांगू सिंह तंवर,गोपाल सिंह नलखेड़ा आदि किसान उपस्थित थे।
बैठक में भारतीय किसान संघ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कुछ निर्णय हुए। जिसमें प्रमुख निर्णय में जिले का महिला सम्मेलन जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।
शामगढ़ होगी किसान संघ की मॉडल तहसील मुख्यालय , साथ ही सदस्यता वर्ष होने से प्रांत द्वारा अंश राशि 160000/ एक लाख साठ हजार लगभग जिले को प्रदान करने हेतु जिले का जाइंट बैंक खाता खुलवाना आदि कार्य को लेकर 15 दिसंबर को बैठक की दिनाक तय हुई जिसमें जिले के सभी किसान सहभागिता कर संगठन को अपने सुझाव से अवगत करा सकते हैं उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई