नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 मार्च 2024 रविवार

 

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही- दो प्रकरण कायम

नीमच 30 मार्च 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एव जिला आबकारी अधिकारी, श्री आरएन व्यास तथा
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. एल. सिंघाड़ा के मार्ग-दर्शन में अवैध
मदिरा के आसवन परिवहन एव विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार
कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग मनासा की टीम
द्वारा आबकारी उप निरीक्षक श्री संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में छापेमारी के
दौरान घनश्याम पिता किशनलाल खैर उम्र 42 वर्ष निवासी आमलीखेड़ा के
विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34(1) का प्रकरण कायम किया गया
तथा ग्राम बामनिया के जंगलों में एक चालू भट्टी तथा 650 किग्रा महुआ
लहान नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सर्व श्री विष्णु सिंह
यादव , विजय सोलंकी बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल, शामिल थे ! इस प्रकार
कुल 2 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
=============
मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के लिए करें समुचित प्रबंध
नीमच : 30 मार्च 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सभी कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी मतदान केंद्रों में तेज
गर्मी (लू) से बचाव के समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं
के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करें
श्री राजन ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के
निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि हर मतदान केंद्र में मेडिकल किट भी अवश्य रखें।
इस मेडिकल किट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर ग्रीष्मकाल में
उपयोगी सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायें। सभी मतदान दलों के पास ओआरएस
पैकेट और तेज गर्मी से बचाव के लिए 'क्या करें, क्या नहीं करें' का पर्चा भी होना
चाहिए। साथ ही सेक्टर ऑफिसर की गाड़ी में सभी जरूरी दवाइयों के साथ—साथ
समुचित संख्या में पैरा-मेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहे।
-00-

================

महिलाओं को दिलाया मतदान करने का संकल्‍प
नीमच 30 मार्च 2024 लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच जिले में
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं स्‍वीप नोडल
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्ग-दर्शन में नीमच जिले के गांव
गांव में आंगनबाडी केन्‍द्रों के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां
आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मनासा क्षेत्र के गांव
बाक्याखेडा के आंगनबाडी केन्‍द्र में महिलाओं को मतदान करने की
समझाईश दी गई ओर महिलाओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के
मतदान दिवस 13 मई 2024 को मतदान केन्‍द्र पहॅुच कर शतप्रतिशत
महिला मतदाताओं को मतदान करने का संकल्‍प दिलाया गया।

===============

विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौ सेवा केंद्र गौ धाम बाला जी पर
सर्व समाज के साथ विहिप  करेगा  हनुमान जन्मोत्सव का छह दिवसीय भव्य आयोजन
श्री गोधाम बालाजी मंदिर सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय के समीप पर हनुमान जन्मोत्सव का भव्य छह दिवसीय आयोजन विश्व हिंदू परिषद व सर्व समाज जनों द्वारा 18 अप्रैल से 23 अप्रेल तक किया जाएगा । जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि 30 मार्च शनिवार को एक भव्य बैठक का आयोजन श्री गोधाम बालाजी मंदिर परिसर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भवन पर आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे, सभी से सहमती लेते हुए हनुमान जन्मोत्सव का छह दिवसीय भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया ।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग के आव्हान पर आयोजित हुई इस बैठक में तय किया गया कि 18 अप्रैल 2024 को भव्य धर्म ध्वजा एवम पोथी यात्रा निकाली जाएगी जो कि बड़े बालाजी से 3:00 बजे प्रारंभ होकर नया बाजार श्री राम चौक जाजू बिल्डिंग बावड़ी वाले बालाजी चौकन्ना बालाजी पुरानी नगर पालिका से होते हुए धर्म ध्वजा यात्रा गोधाम बालाजी मंदिर केंद्रीय विद्यालय के समीप पूर्ण होगी । धर्म ध्वजा यात्रा में रामायण के पात्र का अभिनय करते हुए बच्चे व संतगण शामिल होंगे जिन्हें बैंड ढोल और बग्गी से लाया जाएगा ।
पश्चात 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय हनुमंत महापुराण का आयोजन होगा, इसी कड़ी में 22 अप्रैल को बालाजी महाराज का भव्य अभिषेक एवम अखंड रामायण पाठ  किया जाएगा, 23 अप्रैल को सात कुंडीय यज्ञ सुबह 9:00 प्रारंभ होगा,जिसमे 21 जोड़े हवन में  यज्ञ करेंगे,साथ ही गोधाम बालाजी मंदिर परिसर क्षेत्र में व्यायाम शाला का भूमि पूजन किया जाएगा, पश्चात मौजूद भक्तजन सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे, इसी दिन शाम को भव्य आरती और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा ।

=======

डी.पी.एफओ अधिकारी को ज्ञापन दिया 
नीमच। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त उज्जैन से आए अधिकारी को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं डीएफओ 95 के अंतर्गत आने वाली ऐसी ही अन्य संस्थाओं की ओर से 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 27 मार्च को चर्चा कर  ज्ञापन दिया गया। सेवानिवृतों के जिला संगठन के अध्यक्ष शंभाजीराव जाधव के नेतृत्व में भी ज्ञापन दिया गया। न्यूनतम पेंशन रू= 7500 एवं महगाई भत्ता दिए जाने, पति-पत्नी को चिकित्सा भत्ता दिये जाने सभी को हायर पेंशन दिए जाने आदि मांगों के संबंध में राष्ट्रीय संघर्ष समिति नई दिल्ली के आव्हान पर ज्ञापन दिया गया। व बताया की चूंकि पेंशन में 7500/- रुपये + डीए और चिकित्सा लाभ आदि की वृद्धि का मुद्दा पूरी तरह से बहुत वृद्ध ईपीएस95 पेंशनभोगियों के जीवन से संबंधित है, इसलिए आम चुनाव की आचार संहिता इस तरह का निर्णय लेने में आड़े नहीं आती है। बुजुर्ग नागरिकों की जीवन बचत। इसलिए,आप सीबीटी के अध्यक्ष होने के नाते, समय पर निर्णय लें और चुनाव अवधि के दौरान भी, विशेष मामले के रूप में भारत के चुनाव आयोग से विशेष अनुमोदन प्राप्त करके, ईपीएस 95 के सैकड़ों के बाद से उपरोक्त अनुमोदन प्रदान करने के लिए एक विशेष सीबीटी बैठक बुलाएं। जीवनयापन के साथ-साथ चिकित्सा उपचार के लिए धन की कमी के कारण पेंशनभोगियों की मृत्यु हो रही है। महोदय,चिकित्सा लाभ के मुद्दे को पात्रता मानदंड को “सभी ईपीएस 95” के रूप में जोड़कर संशोधित करके हल किया जा सकता है। इस अवसर पर देवीलाल वेद ,एस एम जैन,बालकृष्ण पांडे, भोपाल सिंह राठौर, कन्हैयालाल मोनिया, भंवर सेगर, गोपाल कृष्ण शर्मा, बापू रतन सिंह चौहान, सत्य प्रकाश नगर,शिवनारायण नागदा, मांगीलाल परिहार, विश्वास जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी इलियास कुरैशी ने दी ।
============
भूरालाल प्रजापति बने मिशन विश्व गुरू जिला नीमच के अध्यक्ष
नीमच (केबीसी न्यूज़ )। युवा समाज सेवी एवं भागवत प्रेमी भूरालाल प्रजापति ग्राम डूंगलावदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्षकार बालकृष्ण सोलंकी की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शशि राष्ट्र प्रककाश मिशन विश्व गुरू दिल्ली की अनुमोदन से मिशन विश्व गुरू मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूरालाल जैन द्वारा मिशन विश्व गुरू जिला नीमच का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
स्मरण रहे मिशन विश्व गुरू द्वारा राष्ट्र हित एवं गो हित चिंतकों के प्रबुद्ध वर्ग जनों की प्रति माह के प्रथम रविवार को एक गुगल मीट का आयोजन किया जाता है।
बता दे कि भूरालाल प्रजापति सामाजिक गतिविधियों में हमेशा अग्रसर रहते है जिन्हें मिशन विश्व गुरू जिला नीमच के अध्यक्ष नियुक्त होने पर राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश यादव इंदौर, प्रदेश महामंत्री श्याम साहनी जबलपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा नीमच, कोषाध्यक्ष ललित राठी नीमच, सचिव शैलेष जोशी नीमच, गोपाल शर्मा भोपाल, महिला संगठन मंत्री मीना जायसवाल नीमच, सूचना प्रसारण मंत्री मंजू सोनी कुकड़ेश्वर, मंत्री ममता भाटी इंदौर, प्रदीप लक्षकार शिवपुरी, प्रदीप पालीवाल रतनगढ़, जिला सह सचिव परशुराम पंड्या सावन, दशरथ बैरागी कानाखेड़ी, भावना भारद्वाज व ग्रामीण अध्यक्ष शीवदयाल नवलपुरा, प्रचार मंत्री कुशल भामावत जीरन, देवीलाल पाटीदार जलोदिया ने हार्दिक बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि युवा भूरालाल प्रजापति के नेतृत्व में मिशन विश्व गुरू को नई उंचाईयां प्राप्त होकर नीमच जिला को राष्ट्रीय गौरव प्राप्त होगा। उक्त जानकारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा प्रदान की गर्ई।
==========
हाजी असलम कुरेशी का इंतकाल
नीमच। स्थानीय नया बाजार के प्रसिद्ध आलिया हुसैन चक्की वाले के लड़‌के एवं रफीक कुरेशी बाबूजी,भूरा भाई अकरम निज़ामी, मोहम्मद रईस, मरहूम ज़ाकिर, मो. शाकिर,आरिफ कुरेशी के भाई व मो.अशरफ, इमरान उर्फ गुड्डू के पिताजी अमजद, समीर, मोहसिन के चाचाजी हाजी असलम कुरेशी चक्की वालों का 60 वर्ष की आयु में महावीर नगर स्थित निवास पर अचानक हृदय गति रुक जाने से दोपहर 3 बजे इंतकाल हो गया आपकी मैय्यत रात 10 बजे महू रोड़ स्थित कबिस्तान ले जाई गई जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। आपके जनाजे में जमाते कुरैश व शहर के गणमान्य लोगों ने काफी संख्या में शिरकत श्री कुरेशी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति होकर सभी समाज के लोगों में मिलन सारी की एक मिसाल थे।
हाजी असलम के तीजे की फातेहा आज 31 मार्च रविवार को सुबह 8.30 बजे जामा मस्जिद नीमच केन्ट पर अदा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}