मंदसौरमध्यप्रदेश

लोक भाषाओं और स्थानीय साहित्य का जन- मन से जुड़ाव रहा है-आकाशवाणी कलाकार श्री चौबे

 

 

जन परिषद संस्था ने किया सम्मान

मंदसौर । मालवी और हिन्दी कवि साहित्यकार , आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार पंडित श्याम चौबे ने कहा अंचल की लोक भाषाओं और स्थानीय साहित्य सृजन का जन जन के साथ मन से जुड़ाव रहा है , ये संस्कृति को जोड़़ने का कार्य करती रही है हर स्तर पर इसका पोषण होना चाहिए,आप बुधवार दोपहर नागदा गली में सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था जन परिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा किये गए सम्मान के उत्तर में बोल रहे थे।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं दशपुर प्राच्य शोध संस्थान निदेशक श्री कैलाशचंद्र पांडेय , नगर पालिका पार्षद एवं सेवा बैंक संस्था प्रमुख श्री सुनील बंसल इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में संवाद करते हुए 90 वर्षीय श्री श्याम चौबे ने स्मृतियों को ताजा करते हुए बताया कि आकाशवाणी के केंद्रों पर कोई पांच दशकों से रचना पाठ , परिचर्चा , आलेख वाचन , गीत प्रस्तुति कर मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । मालवी के साथ हिंदी कविताओं की प्रस्तुतियां बहुत पसंद की जाती रही है और हमेशा नई रचनाओं के साथ आकाशवाणी केंद्रों पर आमंत्रित किया जाता है।श्री चौबे के अनुसार दूरदर्शन पर भी कई रचनाओं की प्रस्तुतियां की हैं । कवि सम्मेलनों में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवियों बालकवि बैरागी , सुल्तान मामा , गिरिवर सिंह भंवर , पुखराज पांडे , श्रीकृष्ण सरल , माया गोविंद , संतोष आनंद , मायाराम सुरजन , केशव प्रकाश विद्यार्थी , हेमेंद्र त्यागी शोभागमलजैन करुण पयाम वासिफ़ रूपलाल चौहान ग्रामिक पंडित मदनकुमार चौबे , चंद्रोदय सिंह राज पंडित मदनलाल जोशी कैलाश पाठक अनवर आदि के साथ अंचल में जिले में और देश – प्रदेश के

विभिन्न स्थानों के बड़े मंचों पर कविता पाठ किया है।यादों को कुरेदने पर श्री श्याम चौबे ने बताया कि नुक्कड़ नाटक , रंगमंच और हारमोनियम ढोलक के साथ समूह बनाकर गांव गांव जनजागरण करते हुए सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और पर्यावरण बचाने के अभियान चलाए हैं।इस अवसर पर पुरातत्व वेत्ता एवं शोध संस्थान निदेशक श्री पांडेय ने वयोवृद्ध कवि साहित्यकार श्री श्याम चौबे की विभिन्न विधाओं में दशकों से जारी सेवाओं की सराहना की और कहा कि श्री चौबे मालवी लोक भाषा के श्रेष्ठ रचनाकार हैं आपके गीत और कविताएं दूरदर्शन ओर आकाशवाणी पर सुनी जाती हैं।पार्षद श्री सुनील बंसल ने श्री चौबे के गीत और रचनाओं को याद किया । आपने श्री चौबे के शतायु जीवन की कामना की।इस अवसर पर जन परिषद मंदसौर चैप्टर संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , पुराविद श्री पांडेय , पार्षद श्री बंसल एवं अन्य ने वरिष्ठ कवि साहित्यकार श्री श्याम चौबे का शॉल श्रीफ़ल के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया।ललित कुमार , प्रद्युम्न चौबे बेंगलुरु एवं अन्य उपस्थित थे ।अशक्तता के बावजूद वयोवृद्ध कवि साहित्यकार श्री श्याम चौबे ने अपनी कविता और गीत सुनाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}