मददमंदसौरमंदसौर जिला

जिले में चल रहा डेंगू वाइरस, प्लेटरेट्स की कमी को पूरा करने आगे आये

जिले में चल रहा डेंगू वाइरस, प्लेटरेट्स की कमी को पूरा करने आगे आये

मन्दसौर -जिले में डेंगू वायरस चल रहा है जिसकी वजह से व्यक्ति को प्लेटरेट्स की कमी हो जाती है जो ब्लड ग्रुप होता है वही ब्लड के प्लेटरेट्स की पूर्ति करनी होती है । मंदसौर जिले चिकित्सालय में ब्लड बैंक में ब्लड की बहुत कमी चल रही । इमरजेंसी मामलों में डिलेवरी हो या एक्सीडेन्ट ब्लड की बहुत जरूरत लगती है इस लिये अधिक से अधिक युवाओं से यही निवेदन है कि रक्तदान करने के लिए आगे आए और दूसरों को प्रेरित करे ।

आपके ओर हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। आज मंदसौर में समाजसेवी व 12 संस्थाए टीम जीवनदाता रक्तमित्र, जीवन मूल्य फाउंडेशन जैसी अन्य संस्थाए युवाओं को प्रेरित कर रही है । रक्क्तदान के लिए व रक्तदान शिविर लगाकर लोगो को प्रेरणादायी कार्य किया गया है। पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता । रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक हर वक्त खुली रहती है। इसमें कोई भी स्वैच्छिक रूप से कभी भी रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान करने से रक्तदाता किबहो जाती हैं कई प्रकार की जांचें: = कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। 18 से अधिक आयु के व्यक्ति जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकते हैं। नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियाें का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं। जीवन अनमोल है आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी के परिवार का संचालन करने वाले व्यक्ति को नया जीवनदान मिल सकता है । इसलिए रक्तदान अवश्य करे और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करे ।

टीम – राधे रक्तदाता ग्रुप मन्दसौर
महेश पाटीदार बिल्लोद
ब्लड ग्रुप -B नेगेटिव
7024397023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}