मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 नवंबर 2024 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

जैन दिवाकर कमल गौशाला में गो माता की पूजा अर्चना कर गौ सेवकों का किया सम्मान

मन्दसौर। 23 नवम्बर 2024 को कृष्ण पक्ष अष्टमी जैन दिवाकर कमल गौशाला सिंदपन में गौसेवा के रूप मे मनाई गई। जिसमें मंदसौर से वरिष्ठ चिंतक श्री राजेश तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कांतिलाल राठौर का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जागृति स्कूल साबाखेड़ा के संचालक श्री योगेश जोशी व  स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुवे।
कार्यक्रम में ठाकुर श्री नारायण सिंह चौहान, श्री वीरेंद्र सिंह चौहान का भी सम्मान किया गया।
सभी अतिथियों ने गौ माता की पूजा की व आरती भी उतारी व सभी अतिथियों ने छात्रों के साथ गौशाला का भ्रमण भी किया। गौशाला सिंदपन में गो घास के दानदाता श्री जमनालाल पाण्डे, श्री प्रहलाद पाटीदार का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री शंभुलाल चौहान, श्री लालूराम झावा, प्यारसिंह चौहान, गौशाला समिति सदस्य श्री सुखदेव वीरवाल, प्रवीण वीरवाल,रवि वीरवाल, शासकीय नोडल अधिकारी श्री डा. महेंद्र सहारिया, संतोष पंडित, प्रीतम वीरवाल, गौरव वीरवाल, प्रिंस वीरवाल, नंदू हटेला, गौशाला कर्मचारी श्री ईश्वरलाल चौहान, रेखा बेन, सोनू भाई, रानी बेन, लोकेश भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व आभार गौशाला अध्यक्ष श्री नीलम वीरवाल ने माना।

============

7 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे, भोपाल में टूटा 10 सालों का रिकार्ड

मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है। शुक्रवार को मंडला में 8.1 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भोपाल में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पिछले 10 वर्षों का सबसे कम नवंबर माह का तापमान रहा। हालांकि, हवाओं का रुख बदलने से रविवार से तापमान में वृद्धि की संभावना है।

=============

राइवेट स्कूल संचालकों का वार्षिक मिलन समारोह आज
तीन सत्र आयोजित होंगे, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय होंगे सम्मानित

मन्दसौर। जिला अशासकीय विद्यालय संगठन मंदसौर की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों का वार्षिक मिलन समारोह 24 नवम्बर, रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
प्रातः 9 से दोप. 3 बजे तक तीन सत्र आयोजित होंगे। जिसमें जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकगण उपस्थित होंगे। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये 20 वर्षों से संचालित विद्यालयों का सम्मान किया जाएगा व शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी जिसका उद्देश्य जिले के सभी प्रायवेट स्कूलों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देना रहेगा।
बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने सभी प्रायवेट स्कूल संचालकों से वार्षिक मिलन समारेाह में उपस्थित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया है।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रवि भावसार ने दी।

============

गरोठ के गांव खरेटिया में चंबल नदी में तैरते ट्यूब पर शव मिलने की सूचना

=================

शामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंडेरिया में 6 माह की गर्भाअवस्था महिला गुलफा बाई बंजारा ने अपनी जीवन लीला समाप्त की। शामगढ़ में पोस्टमार्टम हुआ। पति तमिलनाडु कम्बल बेचने गया।

===========

नवाब मलिक की बेटी सना मालिक 3325 वोटो से जीती ,,स्वरा भास्कर के पति हारे, सोशल मीडिया में है 56 लाख फॉलोवर मगर वोट मिले 103 खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल,मात्र 103 वोट में सिमट गए भाईजान।

===========

खाद की कालाबाजारी पर कार्यवाही करें एवं नकली खाद और बीज की तुरंत जांच करें : कलेक्टर

नरवाई जलाने पर सभी एसडीएम कठोर कार्यवाही करें

राजस्व महाअभियान 3.0 में सभी प्रकरणों का करें निराकरण

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 23 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, खाद को लेकर किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो। कालाबाजारी की शिकायत होने पर तुरंत कार्यवाही करें। नकली खाद और नकली बीज के संबंध में लगातार जांच करें। कितनी खाद की रैंक आ रही है इसकी भी जानकारी रखें। साथ ही सोसायटी एवं नगद विक्रय खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण करें। खाद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे ।

स्वामित्व योजना अंतर्गत बेहतर कार्य नहीं करने पर खिलजीपुरा, बड़वन, रिंडा, रठाना, भाटरवास, फतेहगढ़, दलौदा चौपाटी, अजीज खेड़ी, राजाखेड़ी, रेवास-देवड़ा के पटवारी के वेतन रोकने की निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उद्योग हेतु भूमि चयन की कार्यवाहियां समय पर पूर्ण करें। शासकीय भवनों के निर्माण के लिए भी भूमि चिन्हित करें। भूमि आवंटन के मामले को लंबित रखने पर एसडीएम पर सीधी कार्यवाही होगी।

राजस्‍व महाअभियान 3.0 में जितने भी पुराने नामांतरण, बंटवारा, रिकार्ड सुधार, सीमांकन, परंपरागत रास्तो का चिन्हाकन के प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करें। लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करें।

जिले के सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसान के आधार लिंक के शेष बचे किसानों के जल्‍द लिंक करें। साथ ही उनकी फार्मर आईडी बनाएं। कोई भी किसान शेष न रहे इस बात का विशेष ध्‍यान रखें।

बैठक के दौरान उन्‍होने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर सीमांकन, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें।

====================

स्वामित्व योजना कार्य में प्रगति लाएं – कलेक्टर श्रीमती गर्ग

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

मन्दसौर 23 नवम्बर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वामित्व योजना के कार्य में प्रगति लाएं। स्वामित्व योजना कार्य समय से पूर्ण न होने के कारण पटवारी के वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश दिये कि राजस्व के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करें। लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करें। न्यायालयों द्वारा प्रकरणों में पारित आदेश की प्रविष्टि भी करें। सभी किसानों की फार्मर आईडी जरूर बनवाएं।

=================

8 दिसम्‍बर को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्‍चों को पोलियों की दवा बूथ पर जरूर पिलावें

पल्‍स पोलियों अभियान की बैठक सम्‍पन्‍न

मंदसौर 23 नवम्‍बर 24/ सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन की अध्‍यक्षता में पल्‍स पोलियों अभियान की बैठक सुशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्‍होंने पल्स पोलियो अभियान हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा की एवं समस्त विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिये। 8 दिसम्‍बर सभी 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्‍चों को पोलियों की दवा बूथ पर पिलाई जावेगी। सभी अपने बच्‍चों को पोलियों की दवा जरूर पिलावें। कोल्डचेन व्यवस्था एवं पोलियो वायरस के संबंध में जानकारी दी गईं। डॉ. सुरेष सोलंकी जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा अभियान की तैयारियों की जानकारी दी गई एवं पिछले अभियान की दिनवार समीक्षा की गई। एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की संयुक्त बैठक सभी बीएमओ आयोजित करें और ए.एफ.पी. सर्विलेंस के बारे में उन्हें अवगत करावें। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गोविंदसिंह चौहान, सिविल सर्जन, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस आयोजन हुआ

मंदसौर 23 नवंबर 2024/ 68 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता (17 वर्ष) बालक/बालिका का द्वितीय दिवस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में राज्य के संभागों से आई हुई टीमें अपने उत्कृष्ट खेल कला का प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर जिले के बेसबॉल संघ,व्यायाम शिक्षक, रेफरी,कोच,जनरल मैनेजर एवं खेल प्रेमियों, कर्मचारियो का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

द्वितीय दिवस शाम तक खेले गए बेसबॉल टीमों के परिणाम बालक वर्ग में नर्मदापुरम संभाग वर्सेस भोपाल संभाग में 10–0 से भोपाल संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग वर्सेस सागर संभाग में 8–6 से ग्वालियर संभाग विजेता, भोपाल वर्सेस सागर संभाग में 5–1 से भोपाल संभाग विजेता, रीवा संभाग वर्सेस जनजाति कार्य विभाग में 7–0 से रीवा संभाग विजेता, जनजाति विभाग वर्सेस जबलपुर संभाग में 10–6 से जबलपुर संभाग विजेता, नर्मदापुरम संभाग वर्सेस इंदौर संभाग में 10 –2 से इंदौर संभाग विजेता रहें। बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग वर्सेस रीवा संभाग में 15–4 से उज्जैन संभाग विजेता, सागर संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग में 11–8 से सागर संभाग विजेता, भोपाल संभाग वर्सेस इंदौर संभाग में 10–9 से भोपाल संभाग विजेता, रीवा संभाग वर्सेस नर्मदापुरम संभाग में 7–3 से रीवा संभाग विजेता, उज्जैन संभाग वर्सेस जबलपुर संभाग में 8–2 से उज्जैन संभाग विजेता, भोपाल वर्सेस ग्वालियर संभाग में 13–7 से भोपाल संभाग विजेता रहें।

============

मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी क्रिषा परिहार का इंडिया कैंप में चयन

मंदसौर 23 नवंबर 24/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि 21 नवंबर को हॉकी इंडिया द्वारा जूनियर इंडिया कैंप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान किया गया उसमें मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी क्रिषा परिहार का चयन हुआ। क्रिषा का चयन निरंतर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। रांची में रही जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में क्रिषा मध्य प्रदेश फाइनल खेली थी और फाइनल तक पहुंचने में क्रिषा का महत्वपूर्ण योगदान था। क्रिषा ने हॉकी की शुरुआत सेंट थॉमस विद्यालय कक्षा 6 से की यहीं से स्टेट व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत की।

क्रिषा ने मंदसौर में मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण लिया। इसके बाद यहीं से मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित भारत की नंबर एक वूमेंस अकेडमी ग्वालियर में क्रिषा परिहार का चयन हुआ यहां श्री परमजीत सिंह बराड़ जैसे प्रशिक्षकों का सानिध्य मिला यहां से क्रिषा ने भारत में होने वाली तमाम प्रतियोगिताओं में शिरकत की। क्रिषा के पिता श्री धर्मेंद्र परिहार कुचड़ोद ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत है क्रिषा को यहां तक पहुंचाने में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

===============

पशुधन गणना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 104 प्रगणकों के द्वारा की जाएगी

21वीं पशुधन गणना दिसंबर तक होगी

मंदसौर 23 नवंबर 2024/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था में पशुधन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है जो लाखों परिवारों के लिए आय का मुख्य साधन है। पशुधन गणना की शुरुआत वर्ष 1919 में हुई थी अब तक 20वी पशुधन गणनाऐं आयोजित की जा चुकी है और आखरी जनगणना वर्ष 2019 में हुई थी। 21वीं पशुधन गणना माह नवंबर से दिसंबर 2024 के दौरान की जाएगी। पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए कार्यक्रमों की उचित योजना, निर्माण, क्रियान्वयन और निगरानी को सुविधाजनक बनाना पशुधन जनगणना के मुख्य उद्देश्य है।

21वीं पशुधन जनगणना में तीन प्रकार की अनुसूचियां तैयार की जाएगी, अनुसूची एक में ग्रामीण/शहरी वार्ड की सामान्य जानकारी निराश्रित पशुओं, बूचड़खाना, कसाईखाना की संख्या गौशाला संख्या के बारे में जानकारी रहेगी। अनुसूची दो में घरेलू/उद्यमी गैर घरेलू उद्यम और संस्थाओं की सामान्य जानकारी एवं अनुसूची तीन में पशुधन और मुर्गी पालन की विभिन्न प्रजातियों की नस्ल का डेटा संग्रहण करने के साथ ही पशुधन कार्यों में उपयोग होने वाले उपकरण की भी जानकारी एकत्र की जाएगी।

पशुधन गणना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 104 प्रगणकों के द्वारा घर-घर पहुंचकर जानकारी ली जाएगी जिसका डाटा सत्यापन 16 सुपरवाइजरों के द्वारा किया जाएगा। समस्त जानकारी भारत शासन के द्वारा निर्मित पशुधन गणना एप पर ऑनलाईन अपलोड की जाएगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासी अपनी मूलभूत जानकारी एवं पशुओं की नस्लवार जानकारी गणना कार्य में संलग्न प्रगणकों को प्रदान कर भारत शासन के राष्ट्रीय पशुधन गणना कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें।

===========

पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्‍तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी

25 नवम्‍बर तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

मंदसौर 23 नवम्‍बर 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्‍तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में रिक्‍त पदों के आधार पर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथ‍ि तक प्रभावशील रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 25 नम्‍बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्‍ह 3 बजे तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नम्‍बर को होगी एवं अभ्‍यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवम्‍बर 2024 अपरान्‍ह 3 बजे तक है।

====================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍न्‍यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करें

मंदसौर 23 नवम्‍बर 24/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्‍यवसाय स्‍थ‍ापित करने के लिए PMFME योजनान्‍तर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पावडर, चिप्‍स, संतरा ज्‍यूस, हल्‍दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रकार के प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड) योजनान्‍तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्‍यादि पर 03 प्रतिशत ब्‍याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्‍ड अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्‍दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्‍हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्‍द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।

============

विद्युतीय कार्य के एवज में यदि कोई व्‍यक्ति / कम्‍पनी कर्मचारी अवैधानिक राशि मांगता है तो दूरभाष पर सम्‍पर्क करें

मंदसौर 23 नवम्‍बर 2024/ श्री आर.सी. जैन अधीक्षण अभियन्‍ता मंदसौर ने बताया कि विद्युत के नये कनेक्‍शन लिये जाने, फैल वितरण ट्रांसफार्मर बदलने इत्‍यादि कार्यो की शिकायतें प्राप्‍त हुई है। जिनमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी के कतिपय कर्मचारियों/ बाहरी व्‍यक्तियों द्वारा उपभोक्‍ताओं के कार्य करने के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की अपेक्षा की जाती है। विद्युत उपभोक्‍ताओं/आवेदकों से अपील है कि विद्युत प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये किसी बाहरी व्‍यक्ति से सम्‍पर्क न करते हुवे निकटस्‍थ विद्युत वितरण कम्‍पनी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी से सम्‍पर्क कर आवश्‍यक जानकारी प्राप्‍त करते हुए नियमानुसार आवेदन किया जावे। साथ ही वांछित कार्य हेतु कम्‍पनी द्वारा जारी मॉग पत्र को कम्‍पनी के केश काउण्‍टर / ऑन लाईन जमा करवाते हुवे विधिवत रसीद भी प्राप्‍त की जावे। यदि कोई बाहरी व्‍यक्ति / कम्‍पनी कर्मचारी नियम के विरूद्ध किसी भी प्रकार की राशि की मॉग करता है तो कृपया कम्‍पनी के स्‍थानीय वरिष्‍ठ अधिकारी को दूरभाष पर अथवा व्‍यक्तिगत रूप से सम्‍पर्क कर संज्ञान में आवश्‍यक रूप से इस तथ्‍य को लाया जावें ताकि संबंधित व्‍यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें। विभाग के दूरभाष नम्‍बर 07422 298001 पर एवं कार्यालयीन समय में सूचित कर सकते है।

=============

विक्षिप्त महिला को नहलाकर स्वच्छ कपड़े पहनाए गए

मंदसौर। नगर के गांधी चौराहा क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला काफी लंबे समय से घूम रही थी जिसकी सूचना वहां के व्यापारियों द्वारा समाजसेविका अनामिका जैन व विश्वमोहन अग्रवाल को दी गई। सूचना मिलने पर अनामिका जैन फाउंडेशन द्वारा उक्त महिला को नगर पालिका काम्पलेक्स परिसर में नहलाया गया तथा स्वच्छ व ऊनी वस्त्र पहनाए गए ताकि महिला का सर्दी से भी बचाव हो सकें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अनामिका जैन व विश्व मोहन अग्रवाल ने बताया कि उक्त महिला को कुछ महीने पूर्व भी हमारे द्वारा नहला धुला कर व कटिंग करके स्वच्छ कपड़े पहने गए थे तथा शनिवार को पुन: सूचना मिलने पर महिला को नहलाकर स्वच्छ व ऊनी कपड़े पहनाए गए।
इस अवसर पर अनामिका फाउंडेशन के अनामिका जैन, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य व श्री राधाकृष्ण ग्रुप के अध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल ,रीना कुमावत, शगुन परमार आदि उपस्थित थे।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}