आध्यात्मदलौदामंदसौर जिला
पलासिया में निकली भव्य गौ यात्रा, संतों ने कथा में पांच दिन तक गाई गौ गाथा
दलौदा । पांच दिवसीय संगीतमय गो कृपा कथा का आयोजन महाराणा प्रताप चौक पलासिया में किया गया। जिसमें प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक कथावाचक गौ क्रांतिकारी गौ संत श्री गोपाल गऊ शरणानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से किया गया। कथा के अंतिम दिन पूरे गांव में भव्य गौ माता की रथयात्रा निकाली गई जिसमे गौ माता को रथ के माध्यम से भ्रमण कराया गया।
पांच दिवसीय गौ कृपा कथा में कथा वाचक गुरूदेव ने भक्ति को गौ माता की महिमा व गौ पंचगव्य के माध्यम से शरीर को निरोगी बनाने के उपाय बताए। महाराज जी ने बताया कि जल्दी ही मालवा की पावन धरा जावरा में भव्य व आधुनिक गौ चिकित्सालय का निर्माण होने जा रहा है।
भव्य गौ यात्रा में मध्यप्रदेश गौ सेवा समिति के प्रदेश संयोजक व गौ क्रांतिकारी गौ संत श्री गोपाल गऊ शरणानंद सरस्वती जी महाराज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व मंदसौर पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, श्री गणेश गोपाल महाराज, एबीवीपी पूर्व जिला संयोजक गजराज सिंह (गज्जू बन्ना पलासिया), गौ यात्रा के प्रदेश संयोजक लक्कीराजसिंह, राधेश्यामदस बैरागी, नारायणसिंह सूर्यपालसिंह, नटवरसिंह, खाटू श्याम सेवा समिति पलासिया के सचिव लोकेंद्रसिंह, श्री राजपूत युवा समिति में अध्यक्ष नरेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, चंद्रपलासिंह सिसोदिया, महिपालसिंह, गुरमितसिंह, प्रभुलाल राठोड़ सहित बड़ी संख्या में नगर वासी महिला पुरुष बच्चे आदि उपस्थित रहे। जानकारी मंगलदास जी महाराज ने दी।
भव्य गौ यात्रा में मध्यप्रदेश गौ सेवा समिति के प्रदेश संयोजक व गौ क्रांतिकारी गौ संत श्री गोपाल गऊ शरणानंद सरस्वती जी महाराज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व मंदसौर पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, श्री गणेश गोपाल महाराज, एबीवीपी पूर्व जिला संयोजक गजराज सिंह (गज्जू बन्ना पलासिया), गौ यात्रा के प्रदेश संयोजक लक्कीराजसिंह, राधेश्यामदस बैरागी, नारायणसिंह सूर्यपालसिंह, नटवरसिंह, खाटू श्याम सेवा समिति पलासिया के सचिव लोकेंद्रसिंह, श्री राजपूत युवा समिति में अध्यक्ष नरेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, चंद्रपलासिंह सिसोदिया, महिपालसिंह, गुरमितसिंह, प्रभुलाल राठोड़ सहित बड़ी संख्या में नगर वासी महिला पुरुष बच्चे आदि उपस्थित रहे। जानकारी मंगलदास जी महाराज ने दी।