डेंगू-मलेरिया : बुखार को न करें नजर अंदाज,

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति से ले सलाह
रतलाम । इन दिनों हर दूसरे घर में कोई ना कोई बुखार से पीड़ित है। कहने को यह सामान्य है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बदलते मौसम में मच्छर बहुत पनप रहे हैं, इसलिए डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मच्छरों द्वारा काटे जाने से होने वाली डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां गंभीर स्थिति में जानलेवा भी सिद्ध हो सकती हैं। यदि बुखार हो तो इन बीमारियों की जांच भी आवश्यक है। बचाव के लिए घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकने के सभी उपाय करने चाहिए। मच्छर पैदा होने से पूर्व ही उनके लार्वा को नष्ट किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित शासकीय विभाग में शिकायत भी की जा सकती है।
यदि आप इन बीमारियों से बचाव के उपाय अथवा इनके संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं, तो आज नईदुनिया हेलो डॉक्टर कार्यक्रम में कॉल करें।
0 समय दोपहर 2 से 3 बजे
0 डॉ प्रमोद प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी रतलाम
0 मोबाइल नम्बर 9424829710