Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 नवंबर 2024 शुक्रवार

//////////////////////////////////////

जिले में 21 वी पशु संगणना का कार्य प्रारम्भ

पालतु पशुओं की होगी गणना

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें नीमच ने बताया, कि जिले में 21वीं पशु संगणना 2024 का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पशु संगणना का यह कार्य भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यकम है। यह कार्य प्रत्येक पांच वर्ष में किया जाता है। जिले में 21वीं पशु संगणना का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में 48 प्रगणकों एवं शहरी क्षेत्रों में 17 प्रगणकों तथा 7 सुपरवाईजरों द्वारा किया जा रहा हैं। नीमच जिले के तीनो विकासखण्डों में पशुगणना का कार्य 4 माह में पूर्ण किया जावेगा।

पशु गणना का कार्य ऑनलाईन एप्‍प के माध्यम से किया जा रहा हैं। पशु गणना में सभी 16 प्रकार के पालतु पशुओं की गणना घर-घर जाकर की जाएगी, जिसमें एप्‍प पर पशु के प्रकार को दर्ज करने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्‍त की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र अन्तर्गत पाई जाने वाली सभी प्रकार के पशुओं की नस्लों की जानकारी भी ली जाएगी। पशु चिकित्‍सा विभाग द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की है, कि वे अपने पशुओं की सही-सही जानकारी विस्तार से विभागीय अमले को अवगत कराएं, जिससे कि भविष्य में शासन द्वारा पशुपालन विकास की योजनाओं को मुर्तरूप दिया जा सके।

===================

राजस्‍व महा अभियान का एस.डी.एम. ने लिया जायजा

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महा अभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। एस.डी.एम. नीमच डॉ. ममता खेड़े ने गुरूवार को ग्राम दुदरसी एवं बामनबर्डी का भ्रमण कर, खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य का जायजा लिया और राजस्‍व अमले को आवश्‍यक निर्देश भी दिये।

===============

कलेक्‍टर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर 37.63 लाख का अर्थदण्ड आरोपित

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, जिले में खनिज विभाग द्वारा विभिन्न खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत डेढ़ माह में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन के प्रकरणों में कुल 19 वाहनों पर 37.63 लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया, जिसके विरूद्ध संपूर्ण राशि की वसूली वाहन मालिकों से खनिज विभाग द्वारा की गई है। इसमें 6 डम्पर 12 चक्का, 07 डम्पर 10 चक्का, 6 ट्रेक्टर ट्राली शामिल है। इन वाहनों से अवैध रूप से खनिज गिटटी, रेत, फर्शीपत्थर के खम्बे, मुरूम, खण्डा आदि का परिवहन किया जा रहा था। बुधवार को मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे दो डम्परों पर कलेक्टर द्वारा रू. 4.22 लाख का अर्थदण्ड किया जाकर, वसूला गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि जीरन क्षेत्र में मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्राले एवं एक पोकलेन मशीन जप्त की गयी थी, जिसका प्रकरण विवेचना में है, दोषी अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, पश्चात अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। इसी प्रकार गांधी सागर डेम मे जप्त नावों एवं जहाज के प्रकरण में भी दोषियों की जानकारी प्राप्त होते ही प्रकरण कलेक्टर नीमच को प्रस्तुत किया जाएगा। विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगा है।

==================

नीमच में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता का समापन हुआ

ए.डी.एम. ने किया विजेता खिलाडि़यों को सम्‍मानित

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, 68वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्‍तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 नवंबर तक नीमच में किया गया। प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हुआ है। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, विशिष्ट अतिथि श्री रामसिंह बनिहार, फिल्‍ड ऑफिसर भोपाल श्री डी.एस. धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के. शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय उपस्थित थी।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्री सी. के. शर्मा, प्राचार्य श्री बालकिशन बनौधा, श्रीमती सावित्री मालवीय एवं श्री भारत सिंह कुमावत ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सी.एम. राईज विद्यालय नीमच की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. शर्मा ने दिया तथा प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन श्रीमती सावित्री मालवीय ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सी.एम. राईज विद्यालय नीमच की बालिकाओं ने दी।

मुख्य अतिथि ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पढ़ाई के अलावा ये सभी गतिविधियाँ एकाग्रता एवं अनुशासन के साथ हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। उन्‍होंने विजयी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा, कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए है, वे अपनी कमियों को दूर कर आगे कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता में सफल हो।

इस प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष समूह में प्रथम जबलपुर, द्वितीय भोपाल एवं तृतीय उज्जैन संभाग की टीम रही। बालिका वर्ग 19 वर्ष समूह में प्रथम भोपाल, द्वितीय जबलपुर एवं तृतीय इन्दौर संभाग की टीम रही। सभी विजेता टीमों को अतिथियों ने ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सभी संयोजक, सहसंयोजक, तकनीकी टीम, ऑफिशियल्स, व्यायाम शिक्षक, दल प्रबंधक आदि को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रतियोगिता के समापन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक ने प्रतियोगिता का ध्‍वज उतारकर भोपाल से आए पर्यवेक्षक डी.एस. धुर्वे फिल्ड ऑफिसर भोपाल को सौंपा। अंत में श्री मनोज जैन ने आभार व्यक्त किया ।

==============

प्रशासन ने गौशाला की भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्‍त

गौशाला की 9 हजार वर्गफीट भूमि से हटाया अतिक्रमण

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, नीमच जिले के सिंगोली तहसील मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम नयागांव (रघुनाथपुरा) में नवीन गोशाला की आरक्षित 9 हजार वर्गफीट भूमि को अतिक्रमणकर्ता के कब्जे से प्रशासन ने गुरूवार को मुक्त करवाया हैं।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सिंगोली तहसीलदार श्री राजेश सोनी ने ग्राम पंचायत पटियाल के ग्राम रघुनाथपुरा में अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन पिता भंवर लाल जैन निवासी सिंगोली द्वारा गौशाला की चरनोई भूमि पर 15 फीट अतिक्रमण कर कच्ची दीवार बना रखी थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

तहसीलदार सिंगोली ने बताया, कि अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन के खिलाफ गौशाला की चरनोई भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतों के चलते कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में गुरुवार को प्रशासन की टीम द्वारा तहसीलदार श्री राजेश सोनी के नेतृत्‍व में ग्राम रघुनाथपुरा पहुंचकर तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से गौशाला के लिए चरनोई की आरक्षित शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ता राहुल पिता भंवरलाल जैन निवासी सिंगोली के कब्जे से शासन हित में मुक्त करवाया गया है।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिंगोली, थाना प्रभारी श्री बी. एल. भाबर एवं क्षेत्र के पटवारीगण एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री जीतमल धाकड़ सहित पुलिस, राजस्व कर्मचारी, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

====================

शिक्षकों एवं छात्रवास अधीक्षकों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना एवं पंख अभियान के तहत शिक्षकों व हॉस्टल वॉर्डन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फोर मदर एन्ड चाइल्ड यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

जिला पंचायत सभागार में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा ने की। 17 शिक्षकों और 33 हॉस्टल वार्डन ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान बाल संरक्षण अधिनियम पर आधारित सत्र ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री संदीपसिंह दीखित द्वारा लिया गया।

वर्तमान में साइबर ठगी से बचने हेतु महिला थाना की एस.आई. ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। आरसेटी के डायरेक्टर ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया तथा दो साल के व्यावसायिक कोर्सेज की जानकारी दी।

==================

शालेय जूडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन के परिणाम

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, 68वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्‍तर्गत राज्‍य स्‍तरीय जूडों प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 नवम्‍बर 2024 तक नीमच में किया जा रहा हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक श्री भरतसिंह कुमावत ने बताया, कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 नवम्‍बर 2024 को कई रोचक एवं कशमकश भरे मुकाबले हुए, जिसमें फाईट का प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग बालक के परिणाम इस प्रकार रहे – 55 कि.ग्रा. में प्रथम जय सूर्यवंशी भोपाल, द्वितीय प्रिंस वर्मा जबलपुर, तृतीय नितिन जनजाति कार्य विभाग एवं शिवम यादव सागर। इसी प्रकार 60 कि.ग्रा.में प्रथम नितिन कौशल भोपाल, द्वितीय दर्श भण्‍डारी इन्‍दौर, तृतीय मंगल साहू सागर एवं भूपेंद्र परमार उज्‍जैन तथा 66 कि.ग्रा.में प्रथम चिन्‍मय द्विवेदी जबलपुर, द्वितीय जय गोयल इन्‍दौर, तृतीय मनोज जनजाति कार्य विभाग एवं आदित्‍य देव रीवा रहे।

इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग बालिकाओं के परिणाम इस प्रकार रहे– 48 कि.ग्रा. में प्रथम आंचल भोपाल, द्वितीय ताजवर अंजूम जबलपुर, तृतीय मानसी जोशी इन्‍दौर एवं सोनल दुबे जनजाति कार्य विभाग एवं 52 कि.ग्रा. में प्रथम नैन्‍सी कुन्‍डू भोपाल, द्वितीय किरण जनजाति कार्य विभाग, तृतीय यूसरा फातिमा ग्‍वालियर एवं आसना जबलपुर तथा 57 कि.ग्रा. में प्रथम अदिति पाण्‍डे भोपाल, द्वितीय काम्‍या ग्‍वालियर, तृतीय आमना बी जबलपुर एवं निकिता जनजाति कार्य विभाग रहे।

===================

जिले में हाईस्‍कूल हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा परिणाम उन्‍नयन के लिए उच्‍च शिक्षा चौपाल का आयोजन

कलेक्‍टर द्वारा उच्‍च शिक्षा चौपाल के लिए 47 नोडल अधिकारी नामांकित

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, जिले में शैक्षणिक गुणवत्‍ता और हाईस्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा परिणाम के उन्‍नयन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में उच्‍च शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके लिए कलेक्‍टर द्वारा जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर, शालाएं आवंटित की गई हैं। यह अधिकारी आवंटित शाला में आयोजित उच्‍च शिक्षा चौपाल में उपस्थित होकर शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और पालकों को विद्यार्थियों को स्‍कूल में नियमित समय भेजने के लिए जागरूक करेंगे। यह अधिकारी नियमित रूप से आवंटित शालाओं का सतत निरीक्षण करेंगे। साथ ही समय-समय पर वीडियों कॉलिंग के माध्‍यम से भी शालाओं का निरीक्षण करेंगे और निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देंगे।

==================

नीमच जिले में पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध हैं उर्वरक

इस वर्ष अब तक 29 हजार मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक की हुई बिक्री

नीमच 21 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में शासन स्‍तर पर किए गए प्रयासों के परिणाम स्‍वरूप जिले में विभिन्‍न प्रकार के उर्वरक पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध हैं। नीमच जिले में रबी सीजन में कृषि फसलों का क्षैत्राच्‍छादन एक लाख इक्‍तालिस हजार हेक्‍टेयर है। अब तक जिले में 86 प्रतिशत बोनी हो चुकी है।

उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में यूरिया 9055 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 1364 मैट्रिक टन, एन.पी.के.1795 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 3527 मैट्रिक टन उपलब्‍ध है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एन.पी.के. का अधिक उठाव हुआ है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक वर्षा होने से उर्वरकों के उठाव में बढ़ोत्‍तरी हुई हैं।

क्र. -उर्वरक का नाम -वर्ष 2023 में अक्‍टूबर एवं नवम्‍बर में उठाव -वर्ष 2024 में माह अक्‍टूबर एवं 20 नवम्‍बर 2024 तक उठाव

  1.  यूरिया-                15196 मैट्रिक टन                                     —          12533 मैट्रिक टन

2. डी.ए.पी.               -3060 मैट्रिक टन                                           —     2026 मैट्रिक टन

3. एन.पी.के.             -3206 मैट्रिक टन                                              — 5939 मैट्रिक टन

4. एस.एस.पी.     –      4686 मैट्रिक टन                                              — 9375 मैट्रिक टन

कुल योग               –       26148 मैट्रिक टन                                     –        29873 मैट्रिक टन

जिले में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध होकर किसानों को उपलब्‍ध करवाया जा रहा है।

=============

 

भाजपा के विरूद्ध कॉंग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आज
नीमच। 13 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में विजयपुर एवं बुधनी में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का जघन्य अपराध किया गया है ,विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तो आम मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है एवं भारतीय जनता पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है, और दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई है, उनकी फसलों को जलाकर नुकसान पहुंचाया गया है । इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी है ।

इस तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज 22 नवंबर 2024 को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक शौरूम चौराहा पर अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा । तत्पश्चात कलेक्टर महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। अनिल चौरसिया एवं बृजेश मित्तल ने समस्त कॉंग्रेसजना कांग्रेस जनो से आह्वान किया है वे धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागिता निभाये।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}