Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 नवंबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी देशभर में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने फर्जी सीबीआई और ईडी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों डेढ़ प्रतिशत के कमीशन पर खातों की सप्लाई भी ठगों को करते थे। पुलिस ने जांच की तो उस खाते में से एक करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन मिला।

============

 17000 अकाउंट्स व्हाट्सएप के ब्लॉक कर दिए।

गृहमंत्री अमित शाह ने लिया निर्णय डिजिटल अरेस्ट और फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए 17000 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए

===========

नीमच: पाइपलाइन डालने के दौरान मजदूर मिट्टी में दबा, आम जनता ने बचाई जान

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर परिषद क्षेत्र में डीबीएल कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मनासा रोड स्थित पुल के नीचे पाइप डालने का काम किया जा रहा था। आज सुबह इस कार्य के दौरान अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई, जिससे एक व्यक्ति मिट्टी में दब गया।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आधे घंटे से अधिक समय तक व्यक्ति मिट्टी के नीचे दबा रहा। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गनीमत रही कि समय पर बचाव कार्य शुरू हो गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना ने पाइपलाइन कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। प्रशासन और संबंधित कंपनी से इस मामले में जवाबदेही की मांग की जा रही है।

=============

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दो घंटे तक रहे डिजिटल अरेस्ट

अशोकनगर। ऑनलाइन ठगी के एक नए मामले में अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी 2.5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे। ठगों से लगातार दो घंटे से अधिक समय तक वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचने के कारण वे ठगी का शिकार होने से बच गए।

==================

 

समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य प्रशंसनीय-डीन डॉ. गांधी
दिगम्बर जैन महिला संगठन ने आयोजित किया प्रतिभा अलंकरण समारोह –
श्रीमती संतोष सेठी को नारी शिरोमणि की उपाधि से नवाजा 

 मन्दसौर। श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन द्वारा प्रतिभा अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुन्दरलाल पटवा शास. चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर डीन डॉ. शशि गांधी उपस्थित थी। अध्यक्षता प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री विजयकुमार गांधी ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजरत्न श्री शांतिलाल बड़जात्या, समाजसेवी श्री विजयेन्द्र कुमार सेठी, श्री दीपक भूता, श्री महावीर पाटनी, श्री कमल विनायका व श्री भरत कुमार कोठारी उपस्थित थे। संगठन संरक्षक डॉ. कमला जैन, श्रीमती संतोष सेठी, श्रीमती सुशीला भूता तथा अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीन डॉ. गांधी ने कहा आपके संगठन के माध्यम से ऐसे महिला समाज का निर्माण हो जो देश की प्रगति का हिस्सा बने। महिलाएं अपनी रुचि अनुसार कार्य करते हुए समाज हित में आगे बढ़ें। समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. श्री विजयकुमार गांधी ने कहा सामाजिक संस्थाओं में सबको प्रोत्साहन मिलता है, महिला संगठन का आयोजन सराहनीय है। समाज को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि समाजरत्न श्री बड़जात्या ने कहा महिला शक्ति समाज में आगे रहती है। देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर भी महिला ही आसीन है। संगठन में सभी महिलाओं को आगे आने का अवसर दिया जा रहा है। समाज में संयुक्त परिवार को बढ़ावा दिया जाना चाहिये।
विशिष्ठ अतिथि श्री विजयेन्द्र सेठी ने कहा समाज का कोई भी व्यक्ति अभाव में ना रहे, समाज का कोई बच्चा धन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे।
विशिष्ठ अतिथि श्री दीपक भूता ने कहा महिलाएं समाज को जोड़ने का कार्य करती है। बुलंद इरादों से मंजिल जरूर मिलती है। महिला संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी ने कहा समाज की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश विदेश में अपना परचम लहरा रही है किन्तु समाज में उनके कार्यों की जानकारी व उनका परिचय नहीं है अतः महिला संगठन के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रतीक स्वरूप संगठन की महिलाओं व बालिकाओं का परिचय देकर उनका सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में डॉ. अनुरेखा जैन, कविता मिण्डा, साक्षी कियावत व मितांशी कियावत को जैन दुपट्टा पहनाकर मोमेंटो भेंट कर अतिथियों द्वारा उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया ।
अतिथि परिचय मोनिका विनायका ने दिया, प्रतिभाओं का परिचय श्रीमती संगीता जैन, मनीषा बोहरा व शालिनी झांझरी ने दिया।
अतिथि स्वागत संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी, महामंत्री संगीता जैन, पूजा गांधी, भारती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने किया।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष श्रीमती संतोष सेठी को नारी शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत करते हुए उन्हे क्राउन व सेशे पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
डीन डॉ. गांधी ने अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी को श्रेष्ठ आयोजन करने हेतु सम्मानित किया।
मंचासीन सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सर्वश्री दिलीप अग्रवाल,संजय गोधा, दीपक गोधा,पारस बाकलीवाल, जितेन्द्र कोठारी आदि ने बहुमान किया।
मुख्य अतिथि डीन डॉ. शशि गांधी को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।
मंगलाचरण श्रीमती आयुषी जैन व शिखा जैन ने प्रस्तुत किया, संचालन साक्षी कियावत ने किया, आभार भारती अग्रवाल ने माना।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला संगठन की सदस्य व बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

===============

जिला स्‍तरीय पल्‍स पोलियों अभियान की बैठक आज

मंदसौर 21 नवम्बर 24/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्‍तरीय पल्‍स पोलियों अभियान की बैठक 22 नवंबर को शाम 5 बजे सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। 8 दिसंबर को पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।

==============

महिलाओं के चयन समिति की जिला स्तरीय बैठक आज

मंदसौर 21 नवम्बर 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के संबंध में प्राप्‍त आवेदनों में से पात्र महिलाओं के चयन हेतु चयन समिति की जिला स्‍तरीय बैठक 22 नवंबर को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत मन्‍दसौर में आयोजित होगी।

============

मतदाता शिक्षा और जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान को नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 मिलेगा

मीडिया संस्थान 10 दिसम्बर तक प्रस्ताव भेज सकेंगे

चार श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार

मंदसौर 21 नवम्‍बर 24/ मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2024 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट एवं सोशल मीडिया श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2024 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। संस्थान अपने प्रस्ताव मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किए गृह और महिला एवं बाल विकास विभाग के दो नए पोर्टल लॉन्च

भोपाल में सरकारी मकानों के आवंटन के लिए बना पोर्टल

प्रदेश में 17 हजार 871 बहनों को पोर्टल के माध्यम से मिलेगी नियुक्ति

मंदसौर 21 नवम्‍बर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले राजधानी में सरकारी मकानों के आवंटन से संबंधित नए पोर्टल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गृह विभाग को इस पहल के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि अब तक इस तरह के पोर्टल का निर्माण नहीं हुआ था। भोपाल स्थित शासकीय आवास आवंटन नियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार संपूर्ण आवास आवंटन प्रक्रिया का संचालन अब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। पोर्टल www.sampada.mp.gov.in के माध्यम से आवंटिती अर्थात शासकीय सेवक को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गृह विभाग की ओर से एसएमएस गेटवे MPHOME के माध्यम से रियल टाईम बेसिस पर प्रेषित की जाएगी। शासकीय सेवक के हित में वरीयता क्रम से आवासों के आवंटन का कार्य पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जाएगा। इससे मानवीय हस्तक्षेप और पक्षपात के मामले शून्य हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को न्यू मार्केट के पास निर्मित साऊथ टी.टी. नगर के बहुमंजिला आवास गृहों का आवंटन भी किया। इन नवनिर्मित आवास गृहों में “जी” और “एच” श्रेणी के कुल 1210 आवास शामिल हैं। पोर्टल के माध्यम से शासकीय आवास का आधिपत्य प्राप्त करने की सूचना दी जा सकेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निश्चित ही यह पारदर्शी प्रक्रिया त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति की कार्यवाही में मददगार होगी। इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या न्यून हो जाएगी। नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा स्वयं के मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर समस्त दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑनलाइन मॉड्यूल https://chayan.mponline.gov.in/ की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को इस शुरूआत के लिए बधाई दी।

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं। वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है। इसके अलावा अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की पूर्ति की जाएगी। इस तरह बड़ी संख्या में बहनों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 13 हजार एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 मासिक मानदेय प्राप्त होगा।

==========

सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाये- डॉ. रोशनी जैन
इनरव्हील शक्ति ने शिविर लगाकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक किया

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गायनिक स्पेशलिस्ट डॉ. रोशनी जैन ने महिलाओं का  परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
डॉ. रोशनी जैन ने इस दौरान बताया कि हर साल लाखों महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हो जाती है। एक बड़ा आंकड़ा इसमें हमारी भारतीय महिलाओं का है। एक्सपर्ट की मानें तो एशिया में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण होती है। इससे बचाव हेतु टीके उपलब्ध है। वैक्सीनेशन की सही उम्र 9 से 14 साल है। वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय पर टीका लगाकर इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर ने बताया सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है इसलिए  महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए गायनिक डॉ. रोशनी जैन के सहयोग से निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना था, बल्कि महिलाओं को इस बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित करना भी था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्य व महिलाएं उपस्थित रही। आभार सचिव संगीता जैन ने व्यक्त किया।

=========

नईम शाह बने हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
मन्दसौर। हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा सेक्युलर (लेबर सेल) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नईम शाह मंदसौर को दिल्ली से नियुक्त किया गया है। पार्टी प्रमुख जीवनराम माझी व रामजीसिंह की सहमति से उन्हें मध्यप्रदेश लेबर सेल का आभार सौंपा गया है। यहां मध्यप्रदेश में उन्हें पार्टी के विस्तार करने का दायित्व सौंपा गया है तथा गरीब असहाय मजदूर के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व उन्हें न्याय दिलाने का संकल्प पार्टी हाईकमान द्वारा दिलाया गया है।
इस अवसर पर नईम शाह द्वारा पार्टी का जल्द ही विस्तार कर मध्यप्रदेश में पार्टी का शक्ति प्रदर्शन करने का आश्वासन आलाकमान को दिया गया। पार्टी द्वारा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}