Uncategorized

कान्हा के पग तलाशेगी मोहन यादव सरकार, राम वन गमन के साथ श्रीकृष्ण पथ होगा नोटिफाई

कान्हा के पग तलाशेगी मोहन यादव सरकार, राम वन गमन के साथ श्रीकृष्ण पथ होगा नोटिफाई

भोपाल। मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ की तरह श्री कृष्ण के मार्ग की खोज की जाएगी प्रदेश में भगवान कृष्ण के पग किन स्थानों पर पड़े, यह जानने के लिए शोध किया जाएगा इन सब कामों के लिए बकायदा कृष्ण पाथेय न्यास की स्थापना होगी यह निर्णय मोहन सरकार ने बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया है। इसके साथ अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है।

कृष्ण पाथेय न्यास में होंगे 28 सदस्य

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि ‘भगवान कृष्ण की जीवन गाथा और उनके पग मध्य प्रदेश की धरती में कहां पड़े यह जानने के लिए उन सब जगहों को नोटिफाई किया जाएगा इस न्यास में एक शासकीय और 5 अशासकीय समेत कुल 28 सदस्य होंगे जब श्री कृष्ण पथ नोटिफाई हो जाएगा, तो उस क्षेत्र के जो मंत्री मंडल में सदस्य होंगे, उनको भी जोड़ा जाएगा मंत्री शुक्ल ने बताया कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ को लेकर काम हो रहा है, उसी प्रकार कृष्ण पाथेय न्यास सांस्कृतिक धरोहरों की पुर्नस्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

*विदेश यात्रा से आएगी औद्योगिक क्रांति

डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगे इस दौरान वो इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा करेंगे उनकी यह विदेश यात्रा मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी शुक्ल ने बताया कि अब तक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा में हो चुका है इसमें 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश में 3.28 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है अब दिसंबर और जनवरी में नर्मदापुरम व शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।

मुहासा में कोका कोला का किया गया आवंटन निरस्त

शुक्ल ने बताया कि मुहासा में जो जमीन पहले उद्योग लगाने के लिए कोका कोला को दी गई थी उसमें तीन साल तक कोई काम नहीं किया, तो उसकी 441 एकड़ जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया गया है अब यह जमीन उद्योग विभाग द्वारा नवकरणीय उर्जा से संबंधित कारखाने लगाने के लिए आवंटित करने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया है। अब तक ऐसे 26 उद्योगों के ऑनलाइन इंवेस्ट प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।

209 नर्सों के भर्ती का रास्ता साफ

बुधवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग में 209 नर्सों की भर्ती का निर्णय भी लिया गया है ये वो नर्सेस हैं, जिनकी व्यापम से नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन चयन सूची में उनकी पोस्टिंग नहीं हुई थी, क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग के सर्कुलर अनुसार एक साल के अंदर संबंधित नर्सों को ज्वाइंनिंग दी जानी चाहिए थी इसीलिए अब इस मामले में कैबिनेट में एक वर्ष की बजाय दो वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है जिससे 209 नर्सों को ज्वाइंनिंग मिल सके.

इन प्रस्तावों पर भी कैबिनेट ने लिया निर्णय

तानसेन समारोह का आयोजन ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा इसमें वृहद कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

सरकार के एक साल पूरा होने पर सभी मंत्रियों से उनके विभाग की प्रमुख उपलब्धियों और विशेष प्रयासों को हाईलाइट करने के लिए कहा गया है। साथ ही सरकार ने मंत्रियों से उनके विभागों में किए गए प्रमुख 5 बड़े कामों की सूची भी मांगी है।

बुधवार को मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार के साथ चर्चा की है। जिसमें सीएम डैश बोर्ड, गिफ्ट सिटी और रिवर साइड डेवलपमेंट का अवलोकन किया गया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने गुजरात की बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने का निर्णय लिया है। साथ ही उर्जा दक्षता और नवीन तकनीकी के लिए आईआईटी और आईआईएम के साथ एमओयू करने का निर्णय भी लिया गया है।

सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में संपदा संचालनालय का आनलाइन पोर्टल भी लांच किया है। जिसके माध्यम से अब सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को आसानी से खाली आवासों की जानकारी मिल सकेगी। इससे सरकारी आवासों की आवंटन प्रक्रिया भी आसान होगी।

मध्य प्रदेश में अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला प्रदेश होगा।

उज्जैन जिले में हिंगोरिया उन्हेंल में 23.7 किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी टू लेन सड़क का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया जाएगा इसमें 127.23 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}