समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 दिसंबर 2024 शुक्रवार

//////////////////////////////////
काचरिया चन्द्रावत के शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र प्रदान किये
पिपलियामंडी। गांव काचरिया चन्द्रावत में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेें गुरुवार को लायंस क्लब पिपलियामंडी शक्ति ने कक्षा 5 से 8 तक के करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर और जरकिन प्रदान की गई। साथ ही जरूरतमंद महिला को शाल प्रदान की।
लायंस क्लब पिपलियामंडी शक्ति की नीलिमा अग्रवाल व दीपिका पटवा ने बताया की क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजन करते हुए बच्चों और महिलाओं के हितार्थ विभिन्न सेवा प्रकल्प किये जाते है। शिविर के माध्यम से सिलाई सिखाने, बच्चो के करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाता है। वही जरूरतमंदों को वस्त्र के साथ ही अन्य वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
इस मौके पर सरपंच पति ईश्वर धनगर, बंशीलाल पाटीदार, यश हाड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार प्रधानचार्य मधुसूदन हाडा ने माना।
===========
किसानों को फसल बीमा के लिये किया जा रहा है जागरूक
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाये
किसान 31 दिसंबर तक फसल बीमा करवा सकते हैं
मंदसौर 05 दिसम्बर 24/ प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा बताया गया कि, जिले में रबी मौसम 2024-25 अंतर्गत फसलों का बीमा का प्रारंभ हो गया है। इसके क्रियान्वयन हेतु सभी तहसीलों में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को फसल बीमा के हितलाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रबी में अधिसूचित फसलों के लिये कृषक द्वारा देय प्रिमियम राशि गेंहू हेतु रूपये 810, चना हेतु रुपये 582, सरसों हेतु रूपये 376.5, मसूर हेतु रूपये 450, अलसी हेतु 385.5 रूपये प्रति हेक्टेयर है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अऋणी कृषक अपने संबंधित बैंक/ सहकारी समिति/सी.एस.सी. द्वारा अथवा कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुस, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पावती एवं बटाईदार किसान या किराये पर ली गई भूमि के लिये मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। जिले के किसान भाईयो से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाये।
=================
सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन 06 दिसम्बर को होगा
मंदसौर 05 दिसम्बर 2024/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर ग्रुप कैप्टन श्री संजय दीक्षित ने बताया कि सन 1947 से हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रुप में मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिको के कल्याण हेतु स्वेच्छानुसार जनसाधारण से धन संग्रहण किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिले के समस्त विभागों, कालेजो, स्कूलों तथा जनमानस से स्वेंच्छिक रुप से सशस्त्र सेना झंडा निधि में अनुदान राशि देकर सैनिक और उनके परिवार के कल्याण हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की जाती हौ।
6 दिसम्बर 2024 को दोपहर 11.30 बजे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी / कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंन्दसौर द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखो को सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर प्रतिकात्मक फ्लेग / लेपल पिन लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की राशी संग्रहण की शुरुआत की जायेगी।
===============
पल्स पोलियो अभियान की जन चेतना रैली 6 दिसम्बर को होगी
मंदसौर 05 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की जन चेतना रैली 6 दिसम्बर को निकाली जाएगी। रैली स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब के सौजन्य से जन चेतना रैली प्रात: 9.30 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से किया गया है । रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पून: जिला चिकित्सालय परिसर पर समाप्त होगी ।
===================
नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना हेतु आवेदन 11 दिसम्बर तक आमंत्रित
मंदसौर 05 दिसम्बर 24/ प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मन्दसौर जिले में जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुऐं आधार पंजीयन / अद्यतन कार्य हेतु नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है । ऐसे अभ्यर्थी जो आधार पंजीयन / अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति, मन्दसौर जिले स्थानीय निवासी हो, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 +2 उत्तीर्ण, कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा यूआईडीएआई की सहयोगी संस्था एनएसईआईटी द्वारा 01 जनवरी 2020 के पश्चात की तिथि में जारी प्रमाण-पत्र धारक हों । साथ ही स्वयं आधार कार्ड धारक हो तथा यूआईडीएआई तथा जिला स्तर से ब्लेक लिस्टेड न हों । वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 11 दिसम्बर 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक 208 कलेक्टर कार्यालय मन्दसौर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क 500 रूपये निर्धारित है ।आवेदन के संबंध में विस्तृत निर्देशों का अवलोकन https://mandsaur.nic.in/ पर किया जा सकता है ।
===============
बच्चों को अवश्य पिलाएं “दो बूंद जिन्दगी की” – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
8 से 10 दिसम्बर तक 16 जिलों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान
मंदसौर 5 दिसम्बर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 8 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के 16 जिलों क्रमश: भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने प्रदेश के समस्त नागरिकों से आहवान किया कि सब मिलकर परिवारों को प्रोत्साहित करें और नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की “दो बूंद जिन्दगी की” जरूर पिलाएं, जिससे भविष्य में पोलियों से पूर्ण मुक्ति मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता पैदा करता है, यह बहुत कष्टप्रद बीमारी रही है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। वैक्सीन से ही बच्चे और भावी पीढ़ियां सुरक्षित रहती हैं।
===============
बच्चों को संस्कारित करने पर ध्यान दे, श्रावक श्राविकायें- संत श्री तत्व रुचि
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन आचार्य श्री जिन सुंदर सूरिश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न श्री तत्वरूचि म.सा. ने कहे। आपने बुधवार को आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा में कहा कि बच्चों को कम उम्र में मोबाइल मत दो, उन्हें अच्छे संस्कार देने के लिये टाईम दो। बच्चों के साथ बात करो। उन्हें बड़ों का आदर करने की सीख दो। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो बच्चे वृद्धावस्था में आपको आपके हाल पर छोड़ देंगे। यदि भाई भाई एक दूसरे को व्यापार व्यवसाय में मदद करें। देवरानी जेठानी घर के काम में एक दूसरे की सहायता करें तो इससे घर परिवार में बच्चों को भी एक दूसरे का सहयोग करने की प्रेरणा मिलेगी। बहु यदि सास की देखभाल करेगी तो उसे भी अपने बहु का सुख नसीब होगा। इसलिये जीवन में घर परिवार के सदस्यों के साथ सहयोग का भाव रखो। आपने कहा कि बच्चों को मंदिर, उपाश्रय या धार्मिक स्थान पर प्रतिदिन जाने हेतु प्रेरित करो। संतों का आगमन नगर में हुआ है तो बच्चों को कहो कि वे संतों की गौचरी के लिये आमंत्रित करे ऐसा करने से उन्हें धर्म के संस्कार आयेंगे। यदि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये आपको धन खर्च करना पड़े तो भी आप खर्च करे लेकिन बच्चों को संस्कारवान बनाने पर पुरा ध्यान लगाये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे।
————–
14 दिसम्बर को नपा कार्यालय में लगेगी नेशनल लोक अदालत
मंदसौर। 14 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक नपा कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें नगरपालिका के सम्पत्ति कर, समेकित कर, स्वच्छता कर के अधिभार में शासन के नियमों के अनुसार 25, 50 व 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। नगर के वे बकायादार जिन्होंने अपना सम्पत्ति कर या जलकर जमा नहीं कराया है वे नपा कार्यालय में आकर लोक अदालत का लाभ ले और बकाया कर जमा कराकर पेनल्टी में छूट का लाभ ले। इस आशय की अपील नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से की है।
———–
जलकर के बकाया राशि जमा कराये, अन्यथा नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही होगी
मंदसौर। प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले ने बताया कि जिन जलकर उपभोक्ताओं के द्वारा जलकर की बकाया राशि लम्बे समय से जमा नहीं कराई जा रही है वे 7 दिवस में नपा के कार्यालयीन समय में आकर जलकर की राशि जमा करावे अन्यथा 7 दिवस पश्चात् नल कनेक्शन काटने की भी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये असुविधा से बचे और समय-समय पर जलकर की बकाया राशि जमा कराते रहे।
श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न, पांच दिवसीय पंचाहिका महोत्सव का हुआ समापन
……………………
बाहरी दिखावा मत करो, उत्कृष्ट श्रावक श्राविका बनने का प्रयास करें- प.पू. श्री तत्व रूचिजी
मंदसौर। जीवन में दिखावा करने से कोई लाभ नहीं है, कई लोग बाहर से अपने को अच्छा दिखाने की कोशिश करते है लेकिन अंदर से वे उतने अच्छे नहीं होते केवल दिखावे के लिये अच्छा दिखने का प्रयास करते है। मनुष्य में यदि ऐसा आचरण है तो उसे तुरंत बदलना चाहिये। दूसरो के सामने उत्कृष्ट श्रावक श्राविका अर्थात धार्मिक दिखने की कोशिश करना और अन्तःमन से पापकर्म करना उचित नहीं है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत आचार्य श्री जिनरत्नसुंदर सूरिश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न श्री तत्वरूचिजी म.सा. ने कहे। आपने गुरूवार को यहां धर्मसभा में कहा कि दूसरों के सामने ऐसा प्रकट करना कि वे उत्कृष्ट श्रावक श्राविका है जैसे रात्रि. भोजन नहीं करना, तप तपस्या या उपवास करना, सामयिक की बाते करना लेकिन ऐसा कर्म नहीं करना। मनुष्य यदि ऐसा करता है तो वह दूसरे को नहीं बल्कि अपने को धोखा दे रहा है। मनुष्य को यह आचरण बदलना चाहिये।
प.पू. श्री तत्वरूचित म.सा. ने कहा कि शादी विवाह समारोह व जन्मदिवस कार्यक्रमों में आजकल फूहड़ डांस फेंशन बन गया है। शादी विवाह में महिला संगीत के कार्यक्रमों में घर की माता बहने फूहड़ नृत्य करती है। कुछ भी वेशभूषा पहनती है तो उन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है। समाज में ऐसी विकृति फैल रही है। श्रावक श्राविकाये जो जैन धर्म के सच्चे अनुयायी है उन्हें विवाह समारोह में रात्रि भोजन का आयेाजन नहीं करते हुए दिन में ही आयोजन करना चाहिये तथा विवाह समारोह के महिला सगीत जैसे कार्यक्रमों में आजकल जो हो रहा है उससे दूर रहना चाहिये।
धर्मसभा में संतश्री ने कहा कि हमारे घर परिवार के बच्चे टीवी पर क्या देख रहे है इस पर निगाह रखना चाहिये तथा बच्चे अधिक से अधिक देव, गुरू धर्म से जुड़े ऐसा प्रयास करना चाहिये। धर्मसभा का संचालन दिलीप रांका ने किया।
————