समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 नवंबर 2024 मंगलवार
=======================
सभी अधिकारी विभागीय प्रोजेक्ट्स के लक्ष्य तय कर पूर्ण करना सुनिश्चित करे – श्री चन्द्रा
कलेक्टर ने जिलाधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 18 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट के लक्ष्य तय कर समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर चर्चा कर उन्हें विभागीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की बैठक में वन विभाग को 15 दिसम्बर तक बांस ट्रांसप्लांट के लिए 200 हैक्टयर क्षैत्र का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने निर्देश दिए, कि कृषि विभाग को 15 दिसम्बर तक 2 सोईल टेस्टिंग लैब एवं 31 दिसम्बर तक 15 हैप्पी सीडर का लक्ष्य पूर्ण करने की समय सीमा तय की। साथ ही 28 फरवरी 2025 तक सभी अक्रियाशील समितियों को क्रियाशील करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, वनमण्लाधिकारी श्री एस.के अटोदे, उंप संचालक उद्यानिकि श्री अंतरसिह कन्नोजी, उप संचालक कृषि श्री बी.एस. अर्गल अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
===================
जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज
नीमच 18 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता मिशन (डी.डब्ल्यू.एस.एम.) की बैठक आज 19 नवम्बर 2024 को अपरात 04:30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की गई है। बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में लो.स्वा.यां.वि. के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।
=================
नीमच जिले के किसान नि:शुल्क करवाए अपनी फार्मल रजिस्ट्री
नीमच 18 नवम्बर 2024, प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।इसका उद्देश्य यह है,कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकें, नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पी.एम. किसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा। पी.एम.किसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है। कृषक स्वयं अथवा पटवारी फार्मर आईडी बनाये जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन भी संबंधित पटवारी द्वारा किया जा सकता है । किसान भी उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते हैं।
आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। फार्मर रजिस्ट्री किये जाने की व्यवस्था शासन द्वारा किसानों को पूर्णतः नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई है। इसके लिए किसान को किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
===================
विधायक श्री परिहार ने 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
जिला स्तरीय प्रतियोगिता नीमच सिटी में हुई
नीमच 18 नवंबर 2024,नीमच 68 वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का अयोजन 18 से 21 नवंबर तक नीमच में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संभागों के 100 बालक, 90 बालिका, 50 कोच मैनेजर एवं 20 निर्णायक शामिल हों रहे हैं। सोमवार को इस प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, पर्यवेक्षक लोक शिक्षण संचालनालय श्री डी.एस. धुर्वे,जिला शिक्षा अधिकारी, श्री सी.के. शर्मा, सहायक संचालक श्री मनोज जैन, सहायक संचालक शिक्षा श्री सुजानमल मांगरिया,जिला क्रीड़ा अधिकारी,श्रीमती सावित्री मालवीय भी उपस्थित थे।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. शर्मा, प्रतियोगिता संयोजक श्री बालकृष्ण बनौधा, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कियागया तथा सी.एम. राईज विद्यालय नीमच की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति म.ल.बा.शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी की बालिकाओं द्वारा दी गई एवं जूड़ो के बालक-बालिकाओं द्वारा जूड़ो कला का एवं बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन भरतसिंह कुमावत कोच के मार्गदर्शन में किया गया। विधायक श्री दिलीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पढ़ाई के अलावा ये सभी गतिविधियां एकाग्रत्ता एवं अनुशासन के साथ- हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। अंत में सहायक संचालक श्री सुजानमल मांगरिया में ने आभार व्यक्तकिया।
==================