बोरी बधांन कर जल संरक्षण में अहम भागीदारी निभाएं नवांकुर संस्थाएं
नवांकुर संस्था ने किया प्रस्फुटन समितियों के साथ सेक्टर बैठक का आयोजन
मंदसौर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था पारेस्पर ग्राम युवा समिति नौगांवा एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी द्वारा संयुक्त सेक्टर बैठक का आयोजन खिड़की माता मंदिर पर किया गया। जिसमें विशेष रूप से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् के जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला,महेश दुबे, मनीष भावसार,दिनेश सोलंकी,परामर्शदाता रूपदेवसिंह सिसोदिया, संदीप शर्मा,हरिओम गंधर्व, मजदुर संगठन की पुष्पा चौहान विशेष उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ने कहा कि सभी नवांकुर संस्थाएं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां जल संरक्षण को लेकर विशेष कार्य करें। जन सहयोग से गांव-गांव में बोरी बंधान के कार्य पूर्ण करें । साथ ही शासन की योजना अनुसार 70 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता अहम भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के पश्चात नवांकुर संस्था द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया। बैठक में नवांकुर संस्था के रतनलाल चौहान, मंजू भावसार,लाला भाई अजमेरी ,उषा सोंलकी,धारणा गंधर्व,पायल चोहान,श्री प्रजापत सहीत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष,सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।