समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 नवंबर 2024 सोमवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (समस्त वर्ग) के
शोधार्थी पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 17 नवम्बर 24/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (सभी वर्ग) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके अनुसार सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उक्त शोधार्थियों को अपना आवेदन पत्र, संस्था/शोध केन्द्र से अग्रेषित कराकर कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में 18 नवंबर तक जमा करना/भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.highereducation.mp.gov.in पर नवीन निर्देश के अंतर्गत उपलब्ध है, जो अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के शोधार्थियों को पीएच.डी. शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के बावत” शीर्षक पर अंकित है।
==========
लिपिकवर्गीय कर्मचारी लेखा प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 17 नवम्बर 24/ जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय एवं नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र एक दिसम्बर 2024 से 15 फरवरी 2025(दस सप्ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के कवरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन, रघुवंशम भवन इस्कॉन मंदिर के पास भरतपुरी, उज्जैन(म.प्र.) को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
प्रशिक्षण के लिए पात्रता-लिपिकवर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। सेवा शर्त के अनुक्रम में म.प्र.शासन शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी मुद्रलेखन, परीक्षा , एम.पी.एस.ई.डी.सी.से सी.पी.सी.टी.परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि विभागीय भर्ती नियमों में हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने से छूट प्रदान की गई हो, तो तत्संबंधी कार्यालय प्रमुख का प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है, जबकि अर्द्धशासकीय , निगम एवं मण्डल कार्यालयों में पदस्थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामांकित होने पर राशि रूपये 2000/- प्रशिक्षण शुल्क लेखाशीर्ष 0070-60-800-0000 अन्य प्राप्तियॉं में जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र 20 नवम्बर 2024 को शाम 5 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शासकीय विभाग के लिपीकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात निगम, मण्डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरियता अनुसार (प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्वीकार किये जावेंगे एवं शेष आवेदकों को आमागी सत्र में प्राथिमकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एवं परीक्षा तथा अग्रिम वेतनवृद्धि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्य होंगे।
=====================
विद्यार्थी हितार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन में मंदसौर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर
99% प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति की स्वीकृति का कार्य पूर्ण
मंदसौर 17 नवंबर 24/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि, विद्यार्थियों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिनमें छात्रवृत्ति की स्वीकृति का कार्य महत्वपूर्ण होता है। समय पर विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिल जाने पर छात्रवृत्ति की धनराशि का उपयोग विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए करते हैं। समय पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल जाए इसके लिए विद्यालय में नामांकित सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल को यू डाइस के माध्यम से अपडेट करना होता है तथा उसके उपरांत छात्रवृत्ति की स्वीकृति की जाती है। प्रोफाइल अपडेशन तथा छात्रवृत्ति की स्वीकृति के संबंध में मध्य प्रदेश के 52 जिलों की प्रगति रिपोर्ट आयुक्त महोदय लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा जारी की गई है। जिसके अनुसार 99 प्रतिशत विद्यार्थियों का कार्य पूर्ण कर मंदसौर जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
सत्र 2024- 25 में विद्यालयों में कुल नामांकन 2,23,714 विद्यार्थियों का हुआ है। जिनमें से 2,20,929 विद्यार्थियों की प्रोफाइल को विद्यालयों के माध्यम से अपडेट किया गया है। इन विद्यार्थियों में से 1,13,028 विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं में पात्र पाए गए जिनमें से 1,11,773 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की स्वीकृति की कार्यवाही संकुल के माध्यम से की गई है। इस प्रकार 99 प्रतिशत विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति की स्वीकृति का कार्य पूर्ण किया गया है। शेष एक प्रतिशत विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति की स्वीकृति की कार्यवाही निरंतर प्रचलन में है तथा नवंबर माह में ही इस कार्य को पूर्ण कर शत प्रतिशत प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति की स्वीकृति की जाएगी। इसके लिए सभी संस्था प्रधान एवं संकुल प्राचार्य को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
=============
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थियों की बनाई जा रही है अपार आईडी
मंदसौर 17 नवंबर 24/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि, ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार )भारत के सभी विद्यार्थियों की स्कूलों के माध्यम से बनाई जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संरेखित करते हुए यह पहल केंद्रीय सरकार द्वारा की गई है। वन नेशन वन स्टूडेंट के तहत यह विशेष पहल की जा रही है। अपार आईडी निर्माण के नोडल अधिकारी आनंद डावर सहायक संचालक शिक्षा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंदसौर ने बताया की अपार आईडी बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों के पालकों की बैठक आयोजित की गई है तथा उनसे सहमति पत्र भरवारा गया है। अपार आईडी 12 अंकों की होती है इसमें छात्रों के शैक्षिक रिकार्ड, परिपलब्धियां और अन्य जानकारियां होती है। यह आईडी विद्यार्थियों के शैक्षिक इतिहास का एकीकृत डाटाबेस तैयार करती है। इस आईडी का उपयोग विद्यार्थी अन्य राज्यों के बोर्ड में प्रवेश के लिए, उच्च अध्ययन हेतु उच्च अध्ययन के संस्थानों में प्रवेश के लिए उपयोग कर सकेंगे। सभी प्रकार के लाभ के लिए इस आईडी की जरूरत होगी।
=======================
मंदसौर जिले में 4 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण
मंदसौर 17 नवंबर 24/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि, प्रत्येक 3 साल के बाद स्कूली बच्चों की क्षमता को परखने के लिए तथा उनकी उपलब्धियों का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण एनसीईआरटी के माध्यम से करवाया जाता है। प्रथम बार यह परीक्षण सन 2001 में हुआ था तथा इस बार 4 दिसंबर 2024 को यह परीक्षण होगा। इस प्रशिक्षण में कक्षा 3, 6 तथा 9 में पढ़ने वाले शालाओं के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षण की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए स्कूल में ऑब्जर्वर एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर की उपस्थिति में विद्यार्थी परीक्षण टेस्ट में सम्मिलित होंगे।
इस प्रशिक्षण में निजी विद्यालय, स्टेट गवर्नमेंट के विद्यालय, केंद्रीय सरकार के विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। विद्यालयों का चयन राज्य स्तर से रेंडम पद्धति से किया गया है। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान ,गणित, सामाजिक विज्ञान विषय के टेस्ट पेपर को ओएमआर शीट पर हल करना होता है। टेस्ट पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मिलित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कक्षा तीसरी को संचालित करने वाले 36 विद्यालय, कक्षा छठी को संचालित करने वाले 31 विद्यालय, एवं कक्षा 9 वी को संचालित करने वाले 47 विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित किए जाएंगे। श्री आनंद डावर सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंदसौर ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों से राज्य स्तर से प्राप्त मॉक टेस्ट को हल करवाया जा रहा है तथा कठिन अवधारणाओं को शिक्षक गण के द्वारा विद्यार्थियों को स्पष्ट किया जा रहा है। साथ ही ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों की प्रैक्टिस भी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट के साथ-साथ राज्य स्तर से स्वयं सिद्धी ऐप पर विद्यार्थियों को प्रश्नावली को भेजा जाता है और विद्यार्थी उस प्रश्नावली को अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में ऑनलाइन ही हल करते हैं। विगत दिनों मंदसौर विकासखंड के चयनित शालाओं का निरीक्षण भी किया गया तथा वहां के शिक्षक एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई है।
===========
उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने वीएनआर अमरूद की प्रजाति की गुणवत्ता और ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के बारे मंे सीखा
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ ए के शुक्ला के निर्देशानुसार एवं उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ आई एस तोमर के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय के रावे के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने वीएनआर अमरूद की प्रजाति की पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के बारे में सीखा। रावे प्रभारी डॉ एच पी सिंह ने बताया कि रावे छात्रों ने गांव रियावन के उन्नतशील कृषक अरविंद धाकड़ के उद्यानिकी फार्म पर अमरूद की वीएनआर प्रजाति की गुणवत्ता और आकर के आधार पर ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग के बारे में सीखा। फलों को कागज में लपेटने के साथ पालीथीन में इस प्रकार से पैक करते हैं जिससे फलों को उचित हवा एवं प्रकाश मिल सके तदोपरांत इनको विपणन हेतु दिल्ली एवं बड़े शहरों में भेज दिया जाता है, वीएनआर प्रजाति की उपज और फलों का आकार अन्य प्रजातियों के मुकाबले अधिक होता है जिससे कृषकों को अच्छा आर्थिक लाभ मिलता है। महाविद्यालय के 27 छात्रों को रावे योजनांतर्गत चार माह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा में भेजा गया है जिनकी देखरेख में छात्र कृषकों के फार्म पर उद्यानिकी फसलों के बारे में प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।
=========
आज पशुपतिनाथ मेले में टैलेंट ऑफ मंदसौर की होगी प्रस्तुति
मंदसौर, -नगर पालिका परिषद द्वारा अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के 62 वे भव्य मेले के सांस्कृतिक मंच पर टैलेंट ऑफ मंदसौर के कलाकारों और स्थानीय अंचल की प्रतिभाओं की होगी प्रस्तुति।
नगर पालिका परिषद मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला,मेला सभापति श्रीमती भावना जय प्रकाश पमनानी,सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ,मेला अधिकारी पी एस धार्वे,टैलेंट ऑफ मंदसौर के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी,सूत्रधार ने बताया कि आज 18 नवंबर सोमवार की रात 7 बजे टैलेंट ऑफ मंदसौर के कलाकार और अंचल की प्रतिभाएं अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगी।सुरीला मीठा स्वर श्रीमती सुगन देवी गंधर्व,नगरी का मलखंभ ,स्टैंडअप कॉमेडियन अमित सोनी,वाइस ऑफ कुमार सानू मनीष कनोदिया, कभी ध्रुव तारा,बांसुरी वादक देव कनेरिया, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी गीत अखंड शर्मा तबला, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी कथक डांसर प्रियांशी गहलोद नृत्यांगना ,देव डांस टीम गणेश वंदना,वाइस ऑफ सुरेश वाडेकर लोकेंद्र पांडे,गौरव दिवस विजेता गायक परवेज़ मीर,शायर डी जे सिंह,इंस्टाग्राम सेंसेशन चंचल पिपलोदिया और मां की बेटी मोना,मेमरी का बादशाह गोपाल ग्वाला नृत्यांगना, नरेंद्र सागोरे मिमिक्री आर्टिस्ट ,केशव गंधर्व ड्रम प्लेयर,वैभव असवार की बोर्ड प्लेयर,रॉकी सोनी और अजय घारू कोरियोग्राफर,डांसर,उमेश गंधर्व ढोलक प्लेयर, अरुण राठौर ऑक्टोपैड प्लेयर,दीपक भाई बैंजो प्लेयर आपने अपील की और आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे सभी कला साधकों कला और संगीत प्रेमियों से निवेदन किया है इस आयोजन का आनंद लें और अपने मित्रों संग सभी सपरिवार पधारें।
आपने मेले में अपनी प्रस्तुति के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को सुअवसर देने हेतु पूरी नगर पालिका परिषद का धन्यवाद भी ज्ञापित किया,आप सभी ने नगर वासियों से निवेदन किया कलाकारों को अग्रिम शुभ कामनाएं दी उक्त आयोजन में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाकर हौंसला बढ़ाएं।
=============
दशपुर जागृति संगठन 19 को महारानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाएगा
संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की तरह महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया जावेगा। जिसमें समाज और बच्चों को दिशा निर्देश देने वाली सेवा में समर्पित छः सशक्त महिलाओं का सम्मान किया जावेगा।
मन्दसौर शहर की जनता तथा संगठन के सभी सदस्यों से आग्रह है कि उक्त दिनांक को प्रतिमा स्थल पर समय से उपस्थित हो। इस अवसर पर श्री हरिशंकर शर्मा, श्री बी.एस. सिसौदिया, श्री आर.सी. पाण्डे, श्री जितेन्द्र जैन उपस्थित थे। यह जानकारी बैठक मंे उपस्थित संयोजक श्री सत्येन्द्रसिंह सोम ने दी।
========
बुलडोजर एक्शन पर ‘सुप्रीम’ फैसला- आरोपी का घर गिराना गलत, ऐसा जस्टिस स्वीकार्य नहीं
नई दिल्ली। देश में संपत्तियों के ध्वस्तीकरण अभियान से संबंधित अखिल भारतीय दिशा-निर्देश तैयार करने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने आज बुधवार को फैसला सुनाया सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी होने पर आप किसी का भी घर गिरा नहीं सकते सख्त रुख अपनाते हुए अदालत ने कहा कि किसी भी कीमत पर जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा बुलडोजर जस्टिस स्वीकार्य नहीं है यह फैसला न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनाया कोर्ट ने कहा कि कानून का पालन करना अनिवार्य है देश में कानून का राज होना आवश्यक है एक सदस्य आरोपी है तो सजा पूरे परिवार को नहीं मिल सकती वहीं, कोर्ट ने कहा कि कानून का उल्लंघन है बुलडोजर एक्शन प्रशासन कानून से बड़ा नहीं हो सकता पहले नोटिस भेजना जरूरी है। अदालत ने कहा कि अफसर कोर्ट की तरह कार्य न करें सरकारी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए किसी का घर एक सपने की तरह होता है। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी आरोपी का घर गलत तरीके से गिराया जाता है तो पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होगा कोर्ट ने कहा कि घर तोड़ना मौलिक अधिकारों का हनन है। कोर्ट ने कहा कि 15 दिन पहले विधिवत तरीके से नोटिस भेजा जाना चाहिए वहीं, अदालत ने कहा कि तीन महीने के अंदर एक पोर्टल बनाया जाए
इससे पहले 1 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने मामले की लंबी सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था 1 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने बिना अनुमति के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त न करने के अंतरिम आदेश को भी अगले आदेश तक बढ़ा दिया था हालांकि, अंतरिम आदेश सड़कों, फुटपाथों आदि पर धार्मिक संरचनाओं सहित किसी भी अनधिकृत निर्माण पर लागू नहीं होगा सुप्रीम कोर्ट ने पहले टिप्पणी की थी कि सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और चाहे वह मंदिर हो, दरगाह हो या सड़क के बीच में गुरुद्वारा हो, उसे जाना ही होगा क्योंकि वह सार्वजनिक सुरक्षा में बाधा नहीं डाल सकता।
देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और स्पष्ट किया कि वह पूरे भारत के लिए निर्देश जारी करेगी जो सभी धर्मों पर लागू होंगे अदालत ने यह स्पष्ट किया कि केवल इस आधार पर विध्वंस नहीं किया जा सकता कि व्यक्ति आरोपी या दोषी है।
शीर्ष अदालत ने कहा था कि उसे केवल नगर निगम कानूनों के दुरुपयोग की चिंता है सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की थी कि अगर दो संरचनाएं उल्लंघन करती हैं और केवल एक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और बाद में पता चलता है कि उसका आपराधिक इतिहास है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि अनधिकृत निर्माणों के लिए कानून होना चाहिए और यह धर्म या आस्था या विश्वास पर निर्भर नहीं है।