
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जड़वासा आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि कुमावत द्वारा किया गया
ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जडवासा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई जड़वासा उप स्वास्थ्य केंद्र सुनीता चौहान ने बताया की माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितम्बर को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ किया गया, इसका उद्देश्य देश मे महिलाओ, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जावेगा, विकास खंड मे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर किशोरियों जो की 11से 19 वर्ष की है मे एनीमिया की रोकथाम के लिए नीली आयरन की गोली का साप्ताहिक सेवन कराना, गर्भावस्था के दौरान खून की कमी से बचने के लिए अयरान व फोलिक एसिड की गोलिया खिलाना, बच्चों के जन्म के छे माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाना, पांच वर्ष तक के बच्चों को सभी जरुरी टिके लगवा कर 12 ख़तरनाक बीमारियों से सुरक्षा करना, एनीमिया से बचाव हेतु संतुलित भोजन करना, खाने मे कम तेल का उपयोग करना, शादी के पहले सिकल सेल की जाँच अवश्य करवाए, लगातार खांसी, बुखार, वजन मे कमी टी बी के लक्षण हो सकते है जाँच अवश्य करवाये, 30से 65माह की महिलाये हर तीन वर्ष मे कैंसर की जाँच अवश्य करवाये, रोज करे योग और व्यायाम इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते है आदि जानकारी दी गई।
इस दौरान आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र सी एच ओ अलका राठौर एन एन सुनीता चौहान राज कूंवर यशोदा चौहान।सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।