मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों कि मांगों को पूरा नहीं करने पर होगा आंदोलन
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों कि मांगों को पूरा नहीं करने पर होगा आंदोलन
भोपाल। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के श्री दिनेश जांगलवा एवं श्रमजीवी पत्रकार संगठन के संयुक्त सचिव श्री अशोक नायमा ने प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ भोपाल में पत्रकारों का एक बड़ा आंदोलन करने का आवाह्न किया है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों कि सुरक्षा कानून की घोषणा की गई थी। स्थाई अधिमान्यता, हर जिले में पत्रकार कॉलोनी का निर्माण, सूची के बाहर के समाचार पत्र पत्रिकाओं को एक माह के अंतराल में विज्ञापन दिए जाने और भी कई पत्रकार हितों की घोषणाएं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। किंतु यह मांगे अभी पूरी नहीं हुई। यदि यह सभी मांगे 15 दिसंबर तक पूरी नहीं होती है तो 25 दिसंबर को भोपाल चलो आह्वान के साथ एक बड़े आंदोलन के रुपरेखा अन्य संगठन के साथ मिलकर बनाई जाएगी। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नंदन शर्मा एवं नरेंद्र सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से दी।