सेवामंदसौर जिलासीतामऊ
कांग्रेस नेता बालुसिंह सोलंकी ने मरीजों को किए कंबल वितरित

===================
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता बालु सिंह सौलकी तरनोद जो कि निराश्रितों और असहाय परिवारों कि मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं, मानवता और इंसानियत कि और एक कदम और बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता बालुसिंह सोलंकी तरनोद ने कंपकंपाती ठंड में आमजनों के कंबल कि व्यवस्था की है। इसी श्रृंखला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में मरीजों को कंबल वितरित किए गए।ताकि कंपकंपाती ठंड से मरीजों और उनके परिजनों को राहत प्राप्त हो सकें। कांग्रेस नेता बालु सिंह सोलंकी तरनोद के इस पुण्य कार्य के लिए मरीजों और परिजनों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।