आरआई को साथ लेकर बाइक पर निकले एसपी:भीड़ वाले स्थानों को देखा, ढाबों पर शराब पीते मिले युवा
==============
रतलाम- एसपी अमित कुमार बुधवार रात गोपनीय तरीके से शहर में पुलिस गश्त जांचने निकले। अपने साथ आरआई मोहन भरावत को लिया। हेलमेट पहन बाइक पर सवार हुए। शहर के सभी थानों क्षेत्रों में भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचे। ढाबों को चैक किया। एक ढाबे पर लोग शराब पीते मिले।
एसपी ने शहर के स्टेशन रोड, माणकचौक, डीडीनगर और औद्योगिक थाना क्षेत्रों के भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचे। सबसे पहले एसपी ने स्टेशन रोड, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, सैलाना बस स्टैंड क्षेत्रों को देखा। कुछ स्थानों पर भीड़ होने पर पूछताछ कर सबको रवाना किया। इसके बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र में सैलाना रोड पहुंचे। एक ढाबे पर कुछ लोग शराब पीते मिलने पर ढाबा संचालक को फटकार लगाई।
बंजली क्षेत्र में एक जगह अवैध रूप से शराब मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध रूप से बेची जाती है। तब थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को कहा। थाना औद्योगिक क्षेत्र में खुले आम ढाबे पर शराब परोसी जाने व अवैध रूप से बेचे जाने पर भी संबंधित थाना क्षेत्र में पहुंचकर जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जताई। रात में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर केस दर्ज किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि शहर के सभी थानों क्षेत्रों के भीड़ वाले स्थानों को देखा है। कुछ ढाबे भी चैक किए हैं। ढाबे पर शराब मिली है। जहां कमियां मिली है उन क्षेत्रों में थाना प्रभारी व बीट प्रभारी को नोटिस दिया जा रहा है। लगातार आकस्मिक जांच की जाएगी। ताकि पता चला सके फील्ड में पुलिस कितनी एक्टिव है।